11:04 PM, 24-Mar-2023
दो महीने में अस्पतालों में भर्ती होने वाले श्वसन संक्रमण के 50% मामले H3N2 के: सरकार
सरकार ने शुक्रवार को लोकसभा को बताया कि आईसीएमआर के एक सर्वेक्षण से पता चला है कि दो महीने से अधिक समय में अस्पतालों में भर्ती होने वाले श्वसन संक्रमण के 50 प्रतिशत मामले एच3एन2 इन्फ्लुएंजा के हैं। स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार ने एक लिखित उत्तर में कहा कि 1 जनवरी से 20 मार्च के बीच H3N2 के कुल 1,161 मामले सामने आए हैं, जो मौसमी इन्फ्लूएंजा वायरस का एक उपप्रकार है। उन्होंने कहा कि इनमें से ज्यादातर मामलों में खांसी और बुखार के लक्षण दिखाई दिए। आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली (370) में सबसे ज्यादा एच3एन2 मामले सामने आए, इसके बाद महाराष्ट्र (184), राजस्थान (180) और कर्नाटक (134) का नंबर आता है।
12:44 PM, 24-Mar-2023
लोकसभा में वित्त विधेयक 2023 पास
केंद्र सरकार की तरफ से लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त विधेयक, 2023' लोकसभा में पारित करा लिया गया है। इसी के साथ सदन की कार्यवाही 27 मार्च दोपहर 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।
11:26 AM, 24-Mar-2023
दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित
सत्तापक्ष और विपक्ष के हंगामे के चलते जहां लोकसभा को आज दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित किया गया, वहीं राज्यसभा को दोपहर 2.30 बजे तक के लिए स्थगित किया गया है।
11:14 AM, 24-Mar-2023
Parliament: संसद में फिर राहुल और अदाणी मुद्दे पर विवाद, लोकसभा-राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
संसद के दोनों सदन- लोकसभा और राज्यसभा में शुक्रवार को भी सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव की स्थिति रही। जहां सरकार के नेता राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयानों पर माफी की मांग पर अड़े हैं, वहीं विपक्षी सांसदों ने अदाणी मामले में हिंडनबर्ग के खुलासों पर जेपीसी गठन की मांग जारी रखी है। इतना ही नहीं कांग्रेस सांसदों ने मानहानि केस में राहुल गांधी को मिली सजा पर भी जमकर हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।