12:14 PM, 28-Mar-2023
दोनों सदनों में नहीं चल पाई कार्यवाही
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य करार दिये जाने के विरोध स्वरूप काले कपड़े पहनकर आए कांग्रेस के सदस्यों ने मंगलवार को निचले सदन में भारी हंगामा किया। कांग्रेस के कुछ सांसदों ने कागज फाड़कर आसन की ओर फेंके और एक सदस्य ने आसन के सामने काला कपड़ा रखने का प्रयास किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही शुरू होने के एक मिनट के अंदर ही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। शोरशराबे के कारण आज भी निचले सदन में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही नहीं हो सकी।
11:41 AM, 28-Mar-2023
ओबीसी के ठेकेदार न बनें पीएम मोदी-स्मृति ईरानी: अधीर रंजन
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने ओबीसी मुद्दे पर जारी विवाद को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ओबीसी के ठेकेदार न बनें। ओबीसी के नाम पर ये बस सियासत करना चाहते हैं। हिंदुस्तान के ओबीसी को आसानी से गुमराह नहीं किया जा सकता। राहुल गांधी से भागते हुए PM मोदी आज स्मृति ईरानी को तैनात कर रहे हैं।
11:31 AM, 28-Mar-2023
राज्यसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने संसद भवन स्थित कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में पार्टी के राज्यसभा और लोकसभा सांसदों के साथ बैठक की।
11:27 AM, 28-Mar-2023
Parliament LIVE: राहुल की सदस्यता जाने और अदाणी मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा जारी, लोकसभा-राज्यसभा स्थगित
संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण में भी सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच टकराव जारी है। लोकसभा और राज्यसभा में मंगलवार को भी राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने और अदाणी मुद्दे पर जेपीसी के गठन की मांग के चलते हंगामा जारी रहा। इससे पहले मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस संसदीय दल की बैठक हुई। पढ़ें संसद से जुड़े बड़े अपडेट्स...