लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Parliament Session Live: हंगामे के बीच फिर स्थगित हुई राज्यसभा, सभापति ने बुलाई दोनों पक्षों के नेताओं की बैठक

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अभिषेक दीक्षित Updated Thu, 09 Feb 2023 05:38 PM IST
राज्यसभा में पीएम मोदी
राज्यसभा में पीएम मोदी - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Live Parliament Session, PM Modi Speech in Sansad Today: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब दे रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र के पहले दिन 31 जनवरी को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया था।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

05:37 PM, 09-Feb-2023
राज्यसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को अपनाया
 राज्यसभा ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाब के बाद राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। प्रस्ताव को ध्वनि मत से स्वीकार किया गया। साथ ही विपक्षी दलों द्वारा पेश किए गए कुछ संशोधनों को अस्वीकार कर दिया गया।

गौरतलब है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 31 जनवरी को बजट सत्र के पहले दिन लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित किया।
05:30 PM, 09-Feb-2023

राज्यसभा एक बार फिर स्थगित

भारी हंगामे के बीच राज्यसभा को एक बार फिर स्थगित कर दिया गया। इससे पहले भी कुछ देर के लिए राज्यसभा को स्थगित किया गया था। वहीं, अब सभापति ने दोनों पक्षों के नेताओं की बैठक बुलाई है।    
03:27 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, आज पूरा देश देख रहा है कि एक अकेला कितनों पर भारी पड़ रहा है। देश के जीता हूं, देश के लिए कुछ करने के लिए निकला हुआ हूं। 
विज्ञापन
03:25 PM, 09-Feb-2023
केरल में वामपंथी सरकार चुनी गई, जिसके पंडित नेहरू पसंद नहीं करते थे। कुछ ही दिनों में चुनी हुई सरकार को गिरा दिया। डीएमके के मित्रों को भी बताता हूं। तमिलनाडु में भी एमजीआर और करुणानिधि जैसे दिग्गजों की कई सरकारों को कांग्रेस वालों को गिरा दिया। एनजीआर की आत्मा देखती होगी,आप कहां खड़े हो। प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने एनटीआर की सरकार को भी गिरा दिया। राजभवनों को कांग्रेस का दफ्तर बना दिया गया था। 
03:22 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, जो लोग आज विपक्ष में बैठे हैं। उन्होंने राज्यों के अधिकारों को घज्जियां उड़ा दीं। मैं कच्चा-चिट्ठा खोलना चाहता हूं। वो लोग कौन थी, जिन्होंने आर्टिकल 356 का दुरुपयोग किया? वे लोग कौन हैं, जिन्होंने यह किया और चुनी हुई सरकारों को गिरा दिया। एक प्रधानमंत्री ने आर्टिकल 356 का 50 पर प्रयोग किया,वह नाम है इंदिरा गांधी। 
03:21 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, यह जन-जन की पीढ़ियों से बना देश है। यह देश किसी परिवार की जागीर नहीं। हमने मेजर ध्यान चंद्र के नाम पर खेल खत्न का नाम रख दिया। हमें गर्व हो रहा है। जो लोग आए दिन हमारे देश की सेना को नीचा दिखाने का मौका नहीं छोड़ते, हमने द्वीपों को परमवीर चक्र पाने वाले वीरों के नाम पर रख दिया। 
विज्ञापन
03:11 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, 600 से ज्यादा योजनाएं गांधी-नेहरू के परिवार पर हैं। अगर किसी कार्यक्रम में नेहरू जी का नाम नहीं प्रयोग हुआ तो कुछ लोगों का खून गर्म हो जाता था, लेकिन मुझे यह नहीं समझ आता कि उनके पीढ़ी का कोई व्यक्ति को नेहरू सरनेम रखने में क्या आपत्ति है। और आप हमारा हिसाब मांगते हैं। 
03:07 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, डिजिटल दुनिया में आज हिंदुस्तान दुनिया का लीडर बना हुआ है। एक समय था, हम मोबाइल इंपोर्ट करते थे, आज मेरा देश मोबाइल एक्सपोर्ट कर रहा है। हर तकनीक को देश बहुत तेज गति से अपना रहा है, उसका विस्तार कर रहा है। हमने दवाइयां पहुंचाने का काम ड्रोन से हो रहा है, इसके लिए हमने पॉलिसी का बदलाव किया है। 
03:03 PM, 09-Feb-2023
पीएम मोदी ने कहा, देश को आधुनिक होना है, नए संकल्पों को सोचना है तो साइंस और टैक्नोलॉजी को नकार नहीं सकते। हम टुकड़ों में नहीं सोचते हैं। हम हर दिशा में काम कर रहे हैं। हमने स्पेस के क्षेत्र में प्राइवेट भागेदारी का सपना पूरा किया। मुझे खुशी है देश के नौजवान प्राइवेट सैटेलाइट छोड़ने का सपना देखते हैं, यह गर्व की बात है। यूनिकॉर्न की दुनिया में हम तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।  
03:00 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, आज गर्व होता है कि सियाचीन में मेरे देश की कोई बेटी मां भारती की रक्षा करने के लिए तैनात होती है। बेटियों के लिए हमने सैनिक स्कूल खोले। 
02:58 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने बेटी बचाओ अभियान चलाया। मुझे इस बात की खुशी है कि बेटों की तुलना में बेटियों की संख्या बढ़ रही है। बेटी जब स्कूल जाए और टॉयलेट के अभाव में स्कूल छोड़ दे, इसकी चिंता हमने की। बेटियों के लिए अलग शौचायल बनाए। बेटी की शिक्षा जारी रहे, इसके लिए हमने सुकन्या योजना चलाई। बेटी बड़ी होकर अपना काम करने के लिए बिना गारंटी लोन ले सके, इसके लिए मुद्रा योजना शुरू की।  
02:53 PM, 09-Feb-2023
हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण को लेकर, महिलाओं के विकास को हमारी सरकार ने प्राथमिकता दी। मुझे इस बात का गर्व है कि 11 करोड़ शौचालय बनाकर मैंने मेरी माताओं-बहनों को इज्जतघर दिया है। हमारी सरकार माताओं के सशक्तिकरण के लिए संवेदनशील है। 
02:48 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, इस देश के किसानों के साथ क्या बीती है। ऊपर के एक वर्ग को संभाल लेना और वहीं से राजनीति चलाना, यही सिलसिला चला। देश में छोटे किसान उपेक्षित थे, उनकी आवाज काई सुनने वाला नहीं था। हमारी सरकार ने उन पर ध्यान दिया। आज साल में तीन बार सम्मान निधि सीधे छोटे किसानों के खातों में जमा होती है। 
02:44 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, हमने सैचुरेशन का रास्ता चुना अर्थात शत प्रतिशत लाभार्थी को लाभ पहुंचे। सरकार इस राह पर काम कर रही है। सैचुरेशन का मतलब होता भेदभाव की सारी गुंजाइश खत्म करना। यह तुष्टीकरण की आशंकाओं को खत्म कर देता है। 
02:43 PM, 09-Feb-2023
प्रधानमंत्री ने कहा, देश की आजादी में आदिवासी भाईयों का बहुत योगदान है, लेकिन दशकों तक वे विकास से दूर रहे। उनके नौजवानों के मन में बार-बार सरकार के खिलाफ सवाल उठते चले गए। सरकार ने उनके हित में काम किया होता, तो आज मुझे इतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में पहली बार आदिवासियों के लिए अगल मंत्रालय बना। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;