01:54 AM, 05-Jun-2023
मौतों को छिपाने का कोई इरादा नहीं
ओडिशा के मुख्य सचिव पी के जेना ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार का बालासोर रेल हादसे में हुई मौतों को छिपाने का कोई इरादा नहीं है और समूचा बचाव अभियान सार्वजनिक तौर पर चलाया जा रहा है। मरने वालों की संख्या में हेरफेर किए जाने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा पारदर्शिता में विश्वास करता है। आगे कहा कि मीडियाकर्मी शुरू से ही दुर्घटना स्थल पर मौजूद हैं। सब कुछ कैमरों की मौजूदगी में किया जा रहा है।
01:29 AM, 05-Jun-2023
हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव हादसे के बारे में बोलते हुए भावुक हो गए और कहा कि हमारा लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि लापता लोगों के परिवार के सदस्य उन्हें जल्द से जल्द ढूंढ सकें... हमारी जिम्मेदारी अभी खत्म नहीं हुई है।
12:54 AM, 05-Jun-2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव अभी भी घटनास्थल पर अभी मौजूद हैं। उन्होंने प्रभावित खंड में ट्रेन की आवाजाही फिर से शुरू होने का जायजा लिया।
12:31 AM, 05-Jun-2023
शवों को ले जानी एंबुलेंस के लिए बनाया ग्रीन चैनल
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा किशवों को ले जाने वाली 95 एंबुलेंसों को विशेष रूप से एक ग्रीन चैनल में सुरक्षा के तहत समूहों में भेजा गया। प्रत्येक एंबुलेंस में दो शव थे।
08:16 PM, 04-Jun-2023
सीबीआई जांच को लेकर आया धर्मेंद्र प्रधान का बयान
बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सीबीआई जांच की सिफारिश को लेकर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि जांच एजेंसी इसमें अपना काम करेगी। घटना की गंभीरता को देखते हुए सीबीआई जांच का कदम उठाया गया है। यह राजनीति करने का समय नहीं है।
07:32 PM, 04-Jun-2023
ओडिशा के मुख्य सचिव बोले- मृतकों के आंकड़े छिपाने जैसा कुछ नहीं
ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने रविवार शाम को बताया कि बालासोर कलेक्टर की रिपोर्ट के अनुसार सुबह 10 बजे तक मृतकों की संख्या 275 है, इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। हम स्थानीय लोगों के सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हैं। अब तक लगभग 108 शवों की पहचान हो चुकी है।
07:00 PM, 04-Jun-2023
अनुराग ठाकुर ने साधा विपक्ष पर निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस रेल दुर्घटना को लेकर विपक्ष के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने कहा, "दुर्घटना स्थल पर रेल मंत्री भी गए, प्रधानमंत्री भी गए। केंद्र के सभी बड़े नेता वहां गए। बातचीत करके बचाव कार्य में तेज़ी लाई गई। राहुल जी ने अपने आप को इस श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है कि जब चीन की सेना ने अतिक्रमण करने का प्रयास किया तब आप (राहुल गांधी) चीन के अधिकारियों के साथ गुप्त बैठक कर रहे थे। आपने आज तक उसका जवाब नहीं दिया है।"
06:41 PM, 04-Jun-2023
रेल हादसे की की सीबीआई जांच की सिफारिश: अश्विनी वैष्णव
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच की सिफारिश की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक जो जानकारी मिली है उसके बाद रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है। वैष्णव ने बताया कि दो लाइन में पटरी की मरम्मत का काम लगभग हो गया है। इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस मामले की CBI जांच की सिफारिश की गई है
06:29 PM, 04-Jun-2023
ओडिशा के बालासोर में तीन-ट्रेन दुर्घटना के स्थल पर मरम्मत का काम जारी है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का कहना है कि, "1645 बजे अप-लाइन का ट्रैक लिंक किया गया है। ओवरहेड विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया है।"
05:48 PM, 04-Jun-2023
रेल मंत्री पर ममता बनर्जी का निशाना
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने रेल मंत्री पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कल मेरे साथ रेल मंत्री और धर्मेंद्र प्रधान दोनों खड़े थे लेकिन मैंने कुछ नहीं कहा, मैं बहुत कुछ कह सकती थी क्योंकि मैं खुद रेल मंत्री रही हूं...कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस में एंटी कोलिशन डिवाइस क्यों नहीं था? रेलवे को सिर्फ बेचने के लिए छोड़ दिया है। ममता यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा कि मेरे पास एक मैसेज आया जिसमें एक बड़ी लिस्ट थी कि नीतीश, लालू और मेरे समय में कितने लोग मारे गए? क्या कभी इन लोगों ने सोचा कि मैंने अपने समय में रेलवे को कितना आधुनिक किया। सारी जानकारी गलत है...मैं पूछती हूं कि गोधरा में कितने लोग मारे गए थे?
05:40 PM, 04-Jun-2023
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बालासोर दुर्घटना को लेकर शोक जताया। उन्होंने कहा कि इस दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के 62 लोगों की मृत्यु हो गई। यहां 206 लोगों का इलाज चल रहा है। ओडिशा में पश्चिम बंगाल के 73 लोग भर्ती हैं और 56 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। 182 लोगों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस दिन यह घटना हुई उसी दिन हमने 150 एम्बुलेंस, 50 डॉक्टर, नर्स, बस और आपदा प्रबंधन की टीम दुर्घटनास्थल भेजी। हम ओडिशा सरकार का पूरा सहयोग कर रहे हैं
05:35 PM, 04-Jun-2023
दिल्ली की चिकित्सा टीम भी पहुंची ओडिशा
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने कटक के अस्पतालों में ट्रेन हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कई लोग घायल हुए हैं और राज्य के 5-6 अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। आज एक मीटिंग भी की गई जिसमें इलाज से जुड़े कई सुझाव आए हैं जिन्हें हम प्राथमिकता दे रहे हैं और यहां पर प्रशासन और मेडिकल टीम की मदद के लिए दिल्ली से स्थानीय प्रशासन और चिकित्सकों की टीम एक विशेष विमान से यहां पहुंच चुकी है।
05:12 PM, 04-Jun-2023
राहुल गांधी ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ओडिशा के बालासोर में हुए हादसे को लेकर रेल मंत्री का इस्तीफा मांगा है। उन्होंने रविवार को एक ट्वीट में कहा, "270+ मौतों के बाद भी कोई जवाबदेही नहीं! मोदी सरकार इतनी दर्दनाक दुर्घटना की ज़िम्मेदारी लेने से भाग नहीं सकती। प्रधानमंत्री को फ़ौरन रेल मंत्री का इस्तीफा लेना चाहिए!"
04:50 PM, 04-Jun-2023
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय स्वास्थ्य-परिवार कल्याण मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया के साथ और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने श्रीराम चंद्र भंज मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। उन्होंने भर्ती मरीज़ों से बातचीत की और चिकित्सकों के साथ भी परिस्थिति पर चर्चा की।
04:32 PM, 04-Jun-2023
केंद्रीय मंत्री अठावले ने घटना पर जताया दुख
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत गंभीर और दुखद घटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है और रेलवे मंत्री ने जांच के आदेश भी दिए हैं। ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए थी। दोषियों पर कार्रवाई ज़रूर होगी।