विज्ञापन

Odisha Accident: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने हादसे पर जताया दुख, कहा- संकट की इस घड़ी में अमेरिका भारत के साथ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भुवनेश्वर Published by: नितिन गौतम Updated Sun, 04 Jun 2023 06:52 AM IST
Odisha balasore Train Accident Live news updates reason of train accident coromandel bengluru howrah express
पीएम मोदी। - फोटो : ANI

खास बातें

ओडिशा के बालासोर के बहनागा बाजार में शुक्रवार को हुए रेल हादसे में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 288 तक पहुंच गई है। 1175 घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया, इनमें से 793 को छुट्टी दे दी गई और 382 का इलाज चल रहा है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। रेलवे ने मृतकों के परिजनों को 10 लाख, गंभीर रूप से घायलों को दो लाख रुपये और अन्य घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद ओडिशा पहुंचे। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे और उन्होंने हालात का जायजा लिया।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

06:47 AM, 04-Jun-2023
कांग्रेस ने सरकार से पूछे नौ सवाल
कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण हादसे के बाद सरकार से नौ सवाल पूछे। 
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया कि प्रारंभिक समाचार रिपोर्टों से पता चलता है कि बालासोर, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना सिग्नलिंग प्रणाली की विफलता के कारण हुई। उन्होंने आगे ट्वीट किया कि रेल मंत्री और रेल मंत्रालय क्यों बेपरवाह या अनभिज्ञ या लापरवाह थे। सुरजेवाला ने कहा कि हाल ही में कई मालगाड़ियों के पटरी से उतरने, जहां कई लोको पायलटों की मौत हो गई और वैगन नष्ट हो गए, रेल सुरक्षा की कमी पर पर्याप्त अलार्म क्यों नहीं उठाया गया, जिससे मंत्री और रेल मंत्रालय को उचित उपाय करने के लिए मजबूर होना पड़ा।
06:37 AM, 04-Jun-2023

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने रेल हादसे पर जताया शोक

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने ओडिशा में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए प्रार्थना की। ह्वाइट हाउस द्वारा जारी बयान में राष्ट्रपति बाइडन ने कहा कि वह और उनकी पत्नी जिल बाइडन को भारत में हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना से बड़ी सदमा लगा है। भयावह हादसे में अपनों को खोने वाले परिवारों और घायलों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। अमेरिका इस दुख की घड़ी में भारत के लोगों के साथ खड़ा है।
02:24 AM, 04-Jun-2023
58 ट्रेनें रद्द, 81 के मार्ग में परिवर्तन, 10 के मार्ग में बदलाव
 रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने शनिवार को बताया कि कुल 58 ट्रेनें चलाई गई हैं। रद्द, 81 डायवर्ट और 10 के मार्ग में बदलाव किया है। सूचना प्रकाशन रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक अमिताभ शर्मा ने कहा कि अब तक कुल 58 ट्रेनें रद्द की गई हैं, 81 को डायवर्ट किया गया और 10 को टर्मिनेट किया गया।" चल रहे जीर्णोद्धार कार्य की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि कार्य जोरों पर चल रहा है और वे सबसे पहले डाउनलाइन के जीर्णोद्धार को पूरा करेंगे। अमिताभ शर्मा ने कहा कि काम तेजी से चल रहा है और जल्द ही मरम्मत की जाएगी। पहले हम डाउनलाइन की मरम्मत का काम पूरा करेंगे।
विज्ञापन
01:51 AM, 04-Jun-2023
सभी सांसद अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा दान करें
भाजपा नेता और लोकसभा सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को सभी सांसदों से अनुरोध किया कि वे अपने वेतन का एक हिस्सा ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में अपने रिश्तेदारों को खोने वाले परिवारों को दान करें। वरुण गांधी ने एक ट्वीट में कहा कि ओडिशा ट्रेन हादसा दिल दहला देने वाला है! हमें इस हादसे से टूटे परिवारों के साथ चट्टान की तरह खड़ा होना है। मैं सभी साथी सांसदों से अनुरोध करता हूं कि वे अपने वेतन का एक हिस्सा दान करके शोक संतप्त परिवारों की मदद के लिए आगे आएं। पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय।

 
12:47 AM, 04-Jun-2023

शरद पवार ने की रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग की है। पवार ने लाल बहादुर शास्त्री का उदाहरण दिया, जब एक ट्रेन दुर्घटना के बाद शास्त्री ने रेल मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। शनिवार को पुणे में मीडिया से बात करते हुए पवार ने कहा कि जब लाल बहादुर शास्त्री रेल मंत्री थे, तब एक हादसा हुआ और उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया। जबकि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू इस्तीफा देने के फैसले के खिलाफ थे। लेकिन शास्त्री ने कहा कि यह मेरी नैतिक जिम्मेदारी है। एनसीपी प्रमुख ने कहा कि आज देश में ऐसी घटनाओं के बाद राजनेताओं को ऐसे कदम उठाने चाहिए।
12:08 AM, 04-Jun-2023

पीएम मोदी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे बचाव कर्मियों की सराहना की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीषण ट्रेन दुर्घटना के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कर्मियों के काम की सराहना की। साथ ही लोगों के साहस और करुणा की भी प्रशंसा की। पीएम मोदी ने ट्वीट में दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों के लिए उनका आभार जताया। उन्होंने लिखा, ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से बेहद प्रभावित हूं। उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों को ताकत देंगी। समर्थन के लिए सभी का आभार। बचाव कर्मियों और अन्य अधिकारियों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने लिखा, मैं रेलवे, एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों की टीमों से जुड़े प्रत्येक व्यक्ति की सराहना करता हूं, जो जमीन पर अथक परिश्रम कर रहे हैं। उनके समर्पण पर गर्व है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में देश के लोगों द्वारा दिखाया गया साहस और करुणा वास्तव में प्रेरणादायक है। ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना के बाद बचाव कार्यों में मदद करने के लिए स्थानीय लोग आगे आए। रक्तदान करने के लिए कतार में खड़े रहे।  
विज्ञापन
10:53 PM, 03-Jun-2023
क्या होती है लूप लाइन?
भारतीय रेल की ‘लूप लाइन’ एक स्टेशन क्षेत्र में बनाई जाती हैं। इस ट्रेन हादसे में यह बाहानगा बाजार स्टेशन के क्षेत्र में है। लूप लाइन का मकसद ट्रेनों की आवाजाही को सुगम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा ट्रेनों के परिचालन को नियंत्रित करना होता है। लूप लाइन आमतौर पर 750 मीटर लंबी होती है, ताकि कई इंजन वाली लंबी मालगाड़ी का पूरा हिस्सा उस पर आ जाए।
10:49 PM, 03-Jun-2023
सिग्नल फेल होना एक बड़ा कारण हो सकता है
सूत्रों के मुताबिक, दुर्घटना के पीछे सिग्नल फेल होना एक बड़ा कारण हो सकता है। रेलवे अधिकारियों ने कहा कि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ‘लूप लाइन’ पर चली गई और खड़ी मालगाड़ी से टकराई या यह पहले पटरी से उतरी और फिर ‘लूप लाइन’ में खड़ी ट्रेन से टकरा गई। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि सिग्नल दिया गया था और ट्रेन संख्या 12841 को अप मेन लाइन के लिए रवाना किया गया था। फिर ट्रेन लूप लाइन में प्रवेश कर गई और मालगाड़ी से टकरा गई और पटरी से उतर गयी।
10:48 PM, 03-Jun-2023
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में सामने आईं बातें
  • रेल हादसे की प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि दुर्घटनाग्रस्त हुई कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन से ठीक पहले मेन लाइन यानी मुख्य मार्ग के बजाय ‘लूप लाइन’ पर चली गई और वहां खड़ी एक मालगाड़ी से टकरा गई। 
  • आशंका जताई जा रही है कि मालगाड़ी से टकराने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे बगल की पटरी पर जा गिरे, जिसकी चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के डिब्बे आ गए। 
  • सूत्रों के मुताबिक, कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार 128 किलोमीटर प्रति घंटा और बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस की गति 116 किमी प्रति घंटा थी। रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को सौंपी गई है। ये रेलगाड़ियां आमतौर पर अधिकतम 130 किमी प्रति घंटे की गति तक चलती हैं।
  • प्रारंभिक रिपोर्ट में बताया गया है कि ट्रेन को सिग्नल दिया गया था, जिसे बाद में बंद कर दिया गया। हालांकि, रेलवे ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच शुरू की है। इसका नेतृत्व रेलवे सुरक्षा आयुक्त, दक्षिण पूर्व क्षेत्र करेंगे।
10:41 PM, 03-Jun-2023
प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंपी गई
ओडिशा के बालासोर जिले में हुए रेल हादसे की जांच मानवीय त्रुटि, सिग्नल फेल होने और अन्य संभावित पहलूओं के आधार पर की जा रही है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों ने इस भयावह रेल हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप भी दी है। हादसे में कम से कम 288 यात्रियों की मौत होने की खबर है। इस दौरान करीब 1100 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ-साथ आपदा प्रबंधन दलों के अधिकारियों ने उन्हें जानकारी दी। उन्होंने अस्पताल में कुछ घायलों से भी मुलाकात की। पीएम ने कहा कि रेल हादसे के लिए दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
10:33 PM, 03-Jun-2023
घटनास्थल से 160 शवों को भुवनेश्वर लाया गया: अधिकारी
बालासोर के पास दुर्घटनास्थल से 160 शवों को भुवनेश्वर एम्स में लाया गया। उनको यहां पर रखा जाएगा। जब उनके संबंधी आएंगे और पहचान कराने के बाद शवों को सौंपा जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार शवों का डीएनए भी कराएगी। अगर 48 घंटों के बीच में अगर किसी मृतक की पहचान नहीं हो पाती है तो उनका मेडिकल प्रक्रिया के तहत डिस्पोज किया जाएगा। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि 160 शवों को घटनास्थल से भुवनेश्वर एम्स लाया गया है। यहां उनको रखा जाएगा और जब उनके निकट संबंधी आएंगे तो उनको पहचान के बाद शवों को दिया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो सरकार डीएनए टेस्ट भी कराएगी। उन्होंने कहा, 48 घंटों तक हम इंतजार करेंगे और उसके बाद मेडिकल प्रक्रिया के तहत उनका डिस्पोज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि करीब 200 लोगों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है और करीब 800 लोगों का इलाज चल रहा है। मृतकों की संख्या 288 हो गई है।
10:19 PM, 03-Jun-2023
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना में बंगाल के 35 यात्रियों की मौत  
ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना में पश्चिम बंगाल के कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी और 544 लोग घायल हो गये। राज्य सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी है। एक अधिकारी ने बताया कि यह संख्या बढ़ने की संभावना है। अधिकारी ने यह भी बताया कि बालासोर से 700 यात्रियों को लेकर एक ट्रेन शनिवार रात हावड़ा स्टेशन पर आने वाली है।

 
10:15 PM, 03-Jun-2023
ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: 48 ट्रेनें रद्द, 39 को डायवर्ट किया गया  
ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को तीन रेलगाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद करीब 48 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इन ट्रेनों में ज्यादातर दक्षिणी और दक्षिण पूर्व रेलवे जोन की ट्रेनें हैं। इसके साथ ही 39 ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया और 10 ट्रेनों का मार्ग छोटा कर दिया गया।  

दो जोन द्वारा जारी की गई जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पूर्व रेलवे ने तीन जून से शुरू होने वाली चेन्नई-हावड़ा मेल, दरभंगा-कन्याकुमारी एक्सप्रेस और कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस यात्रा रद्द कर दी है। साथ ही चार जून से शुरू होने वाली पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन को भी रद्द कर दिया है।
09:13 PM, 03-Jun-2023
793 मरीजों को दी गई छुट्टी
इस बीच, ओडिशा स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है कि अब तक 1175 मरीजों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया था, जिनमें से 793 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है।वहीं जबकि 382 मरीज अस्पताल में हैं, जिनमें से 2 की हालत गंभीर है, बाकी सभी की हालत स्थिर है। वहीं, सूत्रों ने बताया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ओडिशा ट्रेन दुर्घटना के घायलों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सहायता का जायजा लेंगे। इस बाबत वे कल एम्स भुवनेश्वर और कटक में मेडिकल कॉलेज का दौरा करेंगे।
07:48 PM, 03-Jun-2023
भारतीय नौसेना ने भेजी मेडिकल टीम
वहीं, ओडिशा ट्रेन दुर्घटना को लेकर भारतीय नौसेना ने INS चिल्का से सर्जिकल विशेषज्ञों, चिकित्सा सहायकों, एंबुलेंस और सहायता सेवाओं सहित 43 कर्मियों की एक चिकित्सा और सहायता टीम भेजी है। ये मेडिकल टीम वर्तमान में बालासोर के जिला मुख्यालय अस्पताल में घायलों का इलाज कर रही है। टीमों को राज्य के अधिकारियों के साथ समन्वय में तैनात किया गया है।
 
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें