10:51 PM, 15-Jun-2022
कांग्रेस ने की शिकायत
कांग्रेस ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है। वरिष्ठ नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने एसीपी और एसएचओ के साथ मुलाकात की और एक विस्तृत लिखित शिकायत दी। शिकायत में दिल्ली पुलिस के अधिकारियों के बिना किसी आरोप के 24 अकबर रोड पर दफ्तर में प्रवेश करने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हमला करने की अवैध कार्रवाई के बारे में बताया गया।
10:34 PM, 15-Jun-2022
अब तक 240 लोगों को हिरासत में लिया
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी (लॉ एंड ऑर्डर) ने बताया कि नई दिल्ली इलाके से आज करीब 240 लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें 8-10 वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी हैं। बाकी पदाधिकारी, कार्यकर्ता शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कोई बल प्रयोग नहीं किया। कुछ लोगों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए और हमारे साथ हाथापाई भी की। जिससे एक-दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। कुद लोगों ने टायर भी जलाए।
10:05 PM, 15-Jun-2022
अब तक करीब 30 घंटे पूछताछ
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार तीसरे दिन बुधवार को भी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सामने पेश हुए और जांच एजेंसी ने उनसे करीब आठ घंटे पूछताछ की। राहुल गांधी रात करीब साढ़े नौ बजे एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय से बाहर निकले। बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ के बाद ईडी अब तक राहुल गांधी से कई सत्रों में करीब 30 घंटे पूछताछ कर चुकी है।
08:58 PM, 15-Jun-2022
राहुल को शुक्रवार को फिर से बुलाया
ईडी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में दोबारा शामिल होने के लिए शुक्रवार को पेश होने को कहा है।
08:53 PM, 15-Jun-2022
ऑडियो-वीडियो रिकॉडिंग की गई
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड’ समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में लगातार तीसरे दिन ईडी के समक्ष पेश हुए। जांच एजेंसी ने उनसे ‘एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड’ (एजेएल) और इसका स्वामित्व रखने वाली कंपनी ‘यंग इंडियन’ से जुड़े निर्णयों में उनकी ‘निजी भूमिका’ के बारे में पूछताछ की। राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे। उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी से दोपहर 12 बजे पूछताछ आरंभ हुई। अधिकारियों का कहना है कि तीन दिनों की पूछताछ के दौरान राहुल गांधी के बयान की ऑडियो एवं वीडियो रिकॉडिंग की गई। उनके बयानों को ए4 आकार वाले कागज पर टाइप किया जा रहा है और मिनट-मिनट के आधार पर उन्हें दिखाया जाता है और हस्ताक्षर करवाया जाता है तथा इसके बाद जांच अधिकारी को इसे सौंपा जाता है।
08:41 PM, 15-Jun-2022
एनएसयूआई ने किया विरोध
नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की जांच के विरोध में एनएसयूआई (NSUI) के दो कार्यकर्ता दिल्ली में पानी की टंकी पर चढ़ गए।
08:22 PM, 15-Jun-2022
राहुल गांधी के साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा: चौधरी
कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के हस्तक्षेप की मांग करते हुए आरोप लगाया कि "ईडी द्वारा पार्टी नेता राहुल गांधी के साथ अमानवीय व्यवहार और अपमान किया गया।
06:48 PM, 15-Jun-2022
नकवी ने साधा निशाना
नेशनल हेराल्ड में ED द्वारा राहुल गांधी के पूछताछ वाले मामले पर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि जो सत्याग्रह के नाम पर इस तरह का हुडदंग, हंगामा कर रहे हैं, वे अपने आप में कांग्रेस की सेहत के लिए ठीक नहीं है। आप भ्रष्टाचार को अपराध का सुरक्षा कवच पहनाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये जो हाहाकार हो रहा है, उससे ना तो कांग्रेस का कोई फायदा होने वाला है और न ही कांग्रेस के परिवार का।
03:38 PM, 15-Jun-2022
असम: कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एसीपी घायल
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विरोध के दौरान गुवाहाटी एसीपी घायल हो गए। एसीपी हिमांगशु दास ने बताया कि कांग्रेस ने विरोध-प्रदर्शन किया, जिसमें हमने कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया। उसी दौरान मुझे मामूली चोट लगी, जिसे थोड़े से इलाज के साथ ठीक कर लिया गया।
03:37 PM, 15-Jun-2022
सचिन पायलट को हिरासत में लिया गया
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बीच कांग्रेस नेता सचिन पायलट को पुलिस ने हिरासत में लिया।
03:05 PM, 15-Jun-2022
लंच के लिए ईडी दफ्तर से बाहर निकले राहुल गांधी
लंच करने के लिए राहुल गांधी ईडी दफ्तर से बाहर निकल गए हैं। लंच के बाद एकबार फिर पूछताछ होगी।
02:30 PM, 15-Jun-2022
कल कांग्रेस सभी राज्यों के राजभवनों का घेराव करेगी: सुरजेवाला
सुरजेवाला ने कहा कि हम मांग करते हैं कि प्राथमिकी दर्ज की जाए, उन्हें निलंबित किया जाए और अनुशासनात्मक जांच शुरू की जाए। आज सभी कांग्रेस नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। कल कांग्रेस पूरे भारत के सभी राजभवनों का घेराव करेगी। परसों सभी जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन भी होंगे।
02:30 PM, 15-Jun-2022
केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा गुंडागर्दी की जी रही
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस द्वारा गुंडागर्दी की जी रही है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश किया और कार्यकर्ताओं को पीटा। यह आपराधिक अतिचार है। उनकी गुंडागर्दी चरम पर पहुंच चुकी है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका हिसाब होगा।
02:21 PM, 15-Jun-2022
कांग्रेस पार्टी ने प्रदर्शन के लिए आज अनुमति नहीं ली
दिल्ली के स्पेशल सीपी सागर हुड्डा ने कहा कि पुलिस ने आज भी कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। आज की प्रदर्शन के लिए कांग्रेस की ओर से कोई अनुमति नहीं मांगी थी। अभी तक 150 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस द्वारा लाठी चलाने वाली बात गलत है।
01:27 PM, 15-Jun-2022
ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’: अखिलेश यादव
राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ED का मतलब अब ‘Examination in Democracy’ बन गया है। राजनीति में विपक्ष को ये परीक्षा पास करनी होती है। जब सरकार स्वयं फेल हो जाती है तब वो इस परीक्षा की घोषणा करती है। जिनकी तैयारी अच्छी होती है वो न तो लिखा-पढ़ी की परीक्षा से डरते हैं, न मौखिक से… और कभी डरना भी नहीं चाहिए।
