विज्ञापन

Coronavirus Live: बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीप्ति मिश्रा Updated Fri, 28 May 2021 12:48 AM IST
India Coronavirus Covid 19 Cases Today Live Updates News on 27th May 2021:  New cases and corona Death vaccine Vaccination Oxygen Black  fungus
कोरोना वायरस टीकाकरण - फोटो : पीटीआई

खास बातें

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का प्रकोप जारी है। यूपी, दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में तमाम पाबंदियां लागू हैं। कोरोना संक्रमण के नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं आज कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले हैं और 3,847 लोगों की जान चली गई है। इस बीच, देश में ब्लैक फंगस भी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। केरल में राज्य सरकार ने कोविड-19 के चलते अनाथ हुए बच्चों को वित्तीय मदद देने का फैसला किया है। इसके साथ ही केंद्र सरकार ने कोरोना से जान गंवाने वाले 67 पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोविड के मौजूदा दिशा-निर्देशों को 30 जून तक जारी रखने का आदेश दिया है। दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिए एक 13 सदस्यीय पैनल का गठन किया है। यहां पढ़ें कोरोना महामारी से जुड़े सभी अपडेट्स...
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:48 AM, 28-May-2021

बिहार में कोविड-19 के 2568 नए मामले, 98 लोगों की मौत

बिहार में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2568 नए मामले आए तथा 98 और मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से 98 मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या बढकर 4943 हो गई।

विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या 7,00,897 हो गयी है। इनमें से 6,67,507 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 5015 मरीज स्वस्थ हो गए। संक्रमण के सबसे ज्यादा 369 मामले पटना से आए हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कुल 1,22,126 नमूनों की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक 2,95,34,428 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 28,447 है।

11:56 PM, 27-May-2021

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2824 नए मामले, 69 लोगों की मौत

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 2824 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 9,62,368 हो गई। राज्य में 1170 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई, वहीं 5545 लोगों ने पृथक-वास का समय पूरा किया है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमित 69 मरीजों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले से 94, दुर्ग से 54, राजनांदगांव से 66, बालोद से 97, बेमेतरा से 29, कबीरधाम से 47 मामले आए। बाकी मामले अन्य जिलों से आए।

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 9,62,368 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। राज्य में 9,00,100 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं और 49,420 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में वायरस से संक्रमित 12,848 लोगों की मौत हुई है।

11:07 PM, 27-May-2021

लखनऊ में सीवेज में कोरोना वायरस?

लखनऊ म्यूनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि हमें सीवेज में कोविड संक्रमण के बारे में पता चला है, इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एहतियाती तौर पर हमने 100 स्थानों से पीने के पानी के सैंपल की जांच की है। सभी सैंपल सुरक्षित हैं। जांच जारी रहेगी।
विज्ञापन
10:44 PM, 27-May-2021

आंध्र प्रदेश: कोविड से अनाथ बच्चों को आर्थिक मदद

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने उन बच्चों के लिए आर्थिक मदद का एलान किया है, जिनके अभिभावकों की कोविड-19 की वजह से मौत हो गई है। उन्होंने कहा इन बच्चों को फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) के रूप में 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री कार्यालय ने बताया कि यह योजना उन बच्चों के लिए है जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है और जिनके परिवार गरीबी रेखा से नीचे हैं।
10:35 PM, 27-May-2021

कोविड पॉजिटिव मिल्खा सिंह और पत्नी की हालत स्थिर

कोविड-19 पॉजिटिव होने के बाद मोहाली के अस्पताल में इलाज करा रहे महान भारतीय धावक मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी निर्मल कौर की हालत स्थिर है और सुधार हो रहा रहा है। यहां के फोर्टिस अस्पताल ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, ‘मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी दोनों की स्थिति स्थिर हैं और सुधार हो रहा है।’ 
10:21 PM, 27-May-2021

हरियाणा: ब्लैक फंगस के मरीजों के लिए बेड बढ़ाने के निर्देश

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ब्लैक फंगस के मरीजों के इलाज के लिए सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों को निर्देश दिया है कि वह बेड की संख्या 20 से बढ़ाकर 75 करें।
विज्ञापन
10:10 PM, 27-May-2021

20.54 करोड़ से अधिक लोगों को लगा टीका

देश में अब तक कोविड-19 टीकों की लगाई गई खुराकों की कुल संख्या 20.54 करोड़ को पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गुरुवार को 18 से 44 साल की आयु के 11 लाख 76 हजार 300 लोगों ने टीके की पहली खुराक ली। कुल मिलाकर इस आयुवर्ग में टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत से अब तक एक करोड़ 51 लाख 52 हजार 40 लोग पहली खुराक लगवा चुके हैं। शाम सात बजे की अंतरिम रिपोर्ट के अनुसार देश में कुल 20 करोड़ 54 लाख 51 हजार 902 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।

10:06 PM, 27-May-2021

दिल्ली: ऑक्सीजन की कमी से मौत के मामलों की जांच के लिए समिति

दिल्ली सरकार ने मुआवजा मंजूर करने के खातिर उन मरीजों के मामलों के मूल्यांकन के लिए छह सदस्यीय समिति बनाई है जो राष्ट्रीय राजधानी में हाल ही में ऑक्सीजन की कमी के चलते अपनी जान गंवा बैठे। गुरुवार को जारी एक आधिकारिक आदेश के अनुसार समिति यह जांच करेगी कि नियमानुसार अस्पताल में ऑक्सीजन का सही तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा था या नहीं।
10:01 PM, 27-May-2021

शमी ने ली कोविड-19 टीके की पहली खुराक

भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को ब्रिटेन दौरे से पहले टीम के पृथकवास के दौरान गुरुवार को कोविड-19 का पहला टीका लगा। साउथम्पटन में 16 जून से न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला से पहले तेज गेंदबाज शमी 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं। शमी ने टीका लगवाते हुए अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘टीके की पहली डोज लग गई। मैं सभी से अपील करता हूं कि टीका लगवाएं और सुरक्षित रहें।’

09:55 PM, 27-May-2021

गोवा: 1504 नए मामले, 1557 ठीक हुए

गोवा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड संक्रमण के 1504 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 1557 लोग ठीक हुए और 39 की मौत हो गई। अब राज्य में कोरोना के कुल मामलों की संख्या एक लाख 52 हजार 401 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 15,699 है। राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर फिलहाल 88.03 फीसदी है।
09:46 PM, 27-May-2021

पंजाब: 3914 नए मामले, 178 की मौत

पंजाब में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 3914 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 5995 लोग ठीक हुए और 178 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या पांच लाख 56 हजार 89 हो गई है। इनमें से 48,231 सक्रिय मरीज हैं।
09:43 PM, 27-May-2021

हरिद्वार: वैक्सीन से नहीं हुई किसी की मौत

हरिद्वार के एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने कहा कि यहां वैक्सीन से किसी की मौत नहीं हुई है। इस तरह के भ्रामक प्रचारों पर ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जहां से भी खांसी, जुकाम और बुखार की शिकायतें मिल रही हैं, हम टीम भेजकर जांच करा रहे हैं।
09:22 PM, 27-May-2021

तेलंगाना: 64 निजी अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस

तेलंगाना में अधिक बिल को लेकर 64 निजी अस्पतालों के खिलाफ 88 शिकायतें दर्ज की गई हैं। राज्य के जन स्वास्थ्य निदेशक श्रीनिवास राव ने बताया कि इन अस्पतालों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
09:19 PM, 27-May-2021

दिल्ली में तीसरी लहर के लिए तैयारी शुरू

दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के लिए स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर करने के लिए एक 13 सदस्यीय पैनल का गठन किया है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (ऊर्जा) सत्य गोपाल को इसका चेयरमैन बनाया गया है।
09:13 PM, 27-May-2021

हरियाणा: 2322 नए मामले, 5679 ठीक हुए

हरियाणा में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के 2322 नए मामले दर्ज किए गए। इसी अवधि में 5679 लोग ठीक हुए और 98 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या सात लाख 50 हजार 62 हो गई है। इनमें से 28,189 सक्रिय मामले हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें