05:37 PM, 05-Dec-2022
गुजरात में दूसरे और आखिरी चरण का मतदान खत्म हो चुका है। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक कुल 60.03 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। हालांकि, अभी ये फाइनल आंकड़े नहीं हैं।
04:40 PM, 05-Dec-2022
ममता बनर्जी ने पीएम पर साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुजरात में चल रही दूसरे फेज की वोटिंग को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, 'मतदान के दिन रोड शो की अनुमति नहीं है, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पार्टी वीवीआईपी हैं। वे कुछ भी कर सकते हैं और उन्हें कोई कुछ नहीं करेगा।'
03:35 PM, 05-Dec-2022
गुजरात में दूसरे चरण का मतदान जारी है। चुनाव आयोग के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक कुल 50.51 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अहमदाबाद में 44.672%, आणंद में 53.75%, अरावली 54.19%, बनासकांठा में 55.52%, छोटा उदयपुर में 54.40%, दाहोद में 46.17%, गांधीनगर में 52.05%, खेड़ा में 53.94% मेहसाणा में 51.33%, महिसागर में 48.54%, पंच महल 53.84%, पाटन में 50.97%, साबरकांठा में 57.23%, वड़ोदरा में 49.69% लोगों ने वोट डाला।
03:33 PM, 05-Dec-2022
इरफान और यूसुफ पठान ने डाला वोट
पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान और यूसुफ पठान ने परिवार के साथ वडोदरा में वोट डाला। यूसुफ ने लोगों से भी बढ़चढ़कर मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अपील की। वहीं, इरफान पठान ने कहा, 'मतदान करना हमारा अधिकार और जिम्मेदारी है। मुझे पता चला है कि अब तक केवल 60% मतदान हुआ है, इसलिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आएं और इसे बढ़ाएं। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारा देश एक महाशक्ति बन सकता है। हमारे पास युवा और क्षमता है।'
03:26 PM, 05-Dec-2022
कांग्रेस ने चुनाव आयोग को भी निशाने पर लिया
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दांता विधानसभा क्षेत्र का मामला भी उठाया। कहा, 'कल हमारे आदिवासी नेता और दांता के विधायक (कांति खराड़ी) ने चुनाव आयोग को सुरक्षा की मांग करते हुए लिखा, लेकिन चुनाव आयोग ने कोई जवाब नहीं दिया और बाद में उन पर भाजपा के 24 गुंडों ने हमला किया। भाजपा ने गुजरात में भी शराब बांटी, हालांकि वहां शराब पर प्रतिबंध है, चुनाव आयोग उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं की।'
03:20 PM, 05-Dec-2022
कांग्रेस ने पीएम मोदी पर किया हमला
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर मतदान के दिन रोड शो करने का आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, 'मतदान के दिन पीएम मोदी ने वोट डालने के लिए जाते समय ढाई घंटे का रोड शो किया। इसके खिलाफ चुनाव आयोग से अपील करेंगे, ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग स्वेच्छा से दबाव में है।'
03:19 PM, 05-Dec-2022
दिव्यांग मतदाता ने डाला वोट
खेड़ा के नडियाद में दिव्यांग अंकित सोनी ने वोट डाला। अंकित ने कहा, 'मैंने 20 साल पहले एक दुर्घटना में अपने दोनों हाथ खो दिए थे, लेकिन इसने मुझे वोट डालने से कभी नहीं रोका। मैं अब वोट देने के लिए अपने पैरों का इस्तेमाल करता हूं।'
03:16 PM, 05-Dec-2022
आणंद में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हाथापाई
गुजरात के आणंद के अंकलाव विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई। मामला बढ़ता देख पुलिस ने किसी तरह स्थिति को नियंत्रण किया।
01:57 PM, 05-Dec-2022
चुनाव आयोग के अनुसार,दोपहर एक बजे तक अहमदाबाद में 30.82%, आणंद में 37.06%, अरावली 37.12%, बनासकांठा में 37.48%, छोटा उदयपुर में 38.18%, दाहोद में 34.46%, गांधीनगर में 36.49%, खेड़ा में 36.03% मेहसाणा में 35.35%, महिसागर में 29.72%, पंच महल 37.09%, पाटन में 34.74%, साबरकांठा में 39.73%, वड़ोदरा में 34.07% वोटिंग हुई है।
01:55 PM, 05-Dec-2022
चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात में दोपहर एक बजे तक कुल 34.74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।
01:29 PM, 05-Dec-2022
पूर्व क्रिकेटर नयन मोंगिया ने वडोदरा में वोट डाला।
12:58 PM, 05-Dec-2022
आप अध्यक्ष का दावा
आम आदमी पार्टी की तरफ से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इसुदान गढ़वी ने अहमदाबाद में वोट डाला। इस दौरान उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की। गढ़वी ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि मतदान केंद्रों पर जाएं और मतदान करें। आप जिसे चाहें चुन लें लेकिन आप राजनीतिक नेताओं से जवाब तभी मांग पाएंगे जब आप वोट देंगे। मुझे उम्मीद है कि आप पहले चरण की 89 सीटों में से 51 से ज्यादा और दूसरे चरण की 52 से ज्यादा सीटें जीतेगी।
12:18 PM, 05-Dec-2022
हीरा बा ने डाला वोट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बा ने आज गांधीनगर में वोट डाला। हीरा बा व्हील चेयर पर मतदान केंद्र तक पहुंचीं।
12:17 PM, 05-Dec-2022
पीएम मोदी के भाई हुए भावुक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई सोमाभाई मोदी ने आज अहमदाबाद के निशान पब्लिक स्कूल में वोट डाला। इसके पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात भी की थी। मीडिया से बातचीत करते हुए सोमाभाई ने कहा, '2014 के बाद केंद्र ने जिस तरह का काम किया है, उसे लोग नजरअंदाज नहीं कर सकते। मैंने उनसे (पीएम मोदी) कहा कि वह देश के लिए बहुत काम करते हैं, उन्हें थोड़ा आराम भी करना चाहिए।'
11:41 AM, 05-Dec-2022
11 बजे तक 19.17 प्रतिशत लोगों ने डाला वोट
चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक गुजरात में 19.17% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। अभी छोटा उदयपुर जिले में सबसे ज्यादा 23.35 फीसदी लोगों ने वोट किया है। सबसे कम अहमदाबाद में 16.95 प्रतिशत वोटिंग हुई है।