08:32 PM, 27-Jan-2022
तमिलनाडु में नाइट कर्फ्यू खत्म
तमिलनाडु सरकार ने 1 फरवरी से कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों के लिए कक्षाएं फिर से खोलने की घोषणा की। 28 जनवरी से नाइट कर्फ्यू हटाने का फैसला किया।
07:39 PM, 27-Jan-2022
अशोक चव्हाण भी संक्रमित
महाराष्ट्र के मंत्री और कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।
07:08 PM, 27-Jan-2022
दिल्ली में 4291 केस
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,291 मामले सामने आए हैं। 34 लोगों की मृत्यु हुई है। 9,397 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। सक्रिय मामले 33,175 हैं और पॉज़िटिविटी रेट 9.56% हैं।
06:29 PM, 27-Jan-2022
विदेश मंत्री एस जयशंकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
02:53 PM, 27-Jan-2022
कोविशील्ड और कोवाक्सिन को बाजार में उतारने की मिली मंजूरी
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवाक्सिन कोरोना वैक्सीन को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) से बाजार में उतारने की मंजूरी मिल गई है।
01:21 PM, 27-Jan-2022
बिहार में कोरोना हुआ बेदम
बिहार में अब कोरोना का दम निकलता दिखाई दे रहा है। यहां मामले लगातार कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2120 नए मामले सामने आए हैं। अब एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 12596 रह गई है।
09:27 AM, 27-Jan-2022
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2.86 लाख नए मामले
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं और 573 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 3,06,357 रिकवरी दर्ज की गई।
- सक्रिय मामले: 22,02,472
- पॉजिटिविटी रेट: 19.59%
- कुल वैक्सीनेशन कवरेज: 1,63,84,39,207
09:01 AM, 27-Jan-2022
ब्रिटेन ने कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया
ओमिक्रॉन का खतरा कम होने के बाद ब्रिटेन ने कोविड प्रतिबंध हटाने का फैसला किया है।
07:47 AM, 27-Jan-2022
दक्षिण कोरिया में ओमिक्रॉन का कहर
दक्षिण कोरिया में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर जारी है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 14,518 नए मरीज सामने आए हैं जिनमें अधिकतर ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं। दक्षिण कोरिया रोग नियंत्रण और रोकथाम एजेंसी ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।
07:36 AM, 27-Jan-2022
ओमिक्रॉन वैरिएंट का मुकाबला करने के लिए बूस्टर खुराक का क्लीनिकल ट्रायल
अमेरिकी बायोटेक कंपनी मॉडर्ना ने बुधवार को घोषणा की कि उसने कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट का मुकाबला करने के लिए विशेष रूप से तैयार टीके की बूस्टर खुराक का क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है।
06:46 AM, 27-Jan-2022
Corona Live: विदेश मंत्री एस जयशंकर कोरोना संक्रमित, संपर्क में आए लोगों से जरूरी सावधानी बरतने को कहा
देश में कोरोना संकट का दौर लगातार जारी है। इस खतरनाक महामारी से निपटने के लिए लगातार शोध जारी है। इसी क्रम में वैज्ञानिक ने जो अपने अध्ययन में बताया है वह बेहद चौंकाने वाला है। दरअसल, आईसीएमआर के एक अध्ययन में पाया गया है कि कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्तियों में महत्वपूर्ण प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया होती है जो न केवल इस स्ट्रेन को बेअसर कर सकती है, बल्कि सबसे प्रचलित डेल्टा वैरिएंट सहित अन्य को भी बेअसर कर सकती है।