12:24 AM, 22-May-2021
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4384 मामले
मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4384 मामले आए सामने, 79 की मौत, 9405 लोग हुए स्वस्थ।
11:58 PM, 21-May-2021
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4943 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,41,366 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 1414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 8453 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 96 मरीजों की मौत हुई है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 4943 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 348, दुर्ग से 127, राजनांदगांव से 92, बालोद से 97, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 85, धमतरी से 142, बलौदाबाजार से 192, महासमुंद से 134, गरियाबंद से 72, बिलासपुर से 162, रायगढ़ से 358, कोरबा से 199, जांजगीर चांपा से 318, मुंगेली से 141, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 79, सरगुजा से 315, कोरिया से 431, सूरजपुर से 414, बलरामपुर से 368, जशपुर से 267, बस्तर से 184, कोंडागांव से 117, दंतेवाड़ा से 53, सुकमा से 58, कांकेर से 80, नारायणपुर से 36, बीजापुर से 40 और अन्य राज्य से एक मामला है।
10:36 PM, 21-May-2021
डॉ. हर्षवर्धन बोले- वर्ष 2021 के अंत तक सभी वयस्कों को टीका लगाने की स्थिति में होगा भारत
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत वर्ष 2021 के अंत तक कम से कम अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा।
10:22 PM, 21-May-2021
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3626 नए मामले
उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,626 नए मामले सामने आए हैं और 70 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 8731 लोग स्वस्थ भी हो गए।
10:19 PM, 21-May-2021
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,251 मामले सामने आए
गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,251 मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,783 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं।
10:15 PM, 21-May-2021
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36184 मामले
तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,184 मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 24,478 लोग स्वस्थ भी हो गए।
09:28 PM, 21-May-2021
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29644 मामले
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,644 नए मामले सामने आए हैं। और 555 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 44,493 लोग स्वस्थ भी हो गए।
पुणे नगर निगम क्षेत्र में 22 मई को टीकाकरण बंद रहेगा
पुणे नगर निगम क्षेत्र के सभी केंद्रों में वैक्सीन की कमी की वजह से 22 मई को टीकाकरण बंद रहेगा।
08:47 PM, 21-May-2021
भोपाल में अब 31 मई तक रहेगी कड़ी पाबंदी
मध्यप्रदेश की भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक में भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
07:50 PM, 21-May-2021
कर्नाटक में 7 जून तक के लिए लॉकडाउन
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकर हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने का फैसला लिया है।
07:25 PM, 21-May-2021
देश एवं दुनिया में प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी का कोरोना से निधन
देश एवं दुनिया में प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी का कोरोना से निधन हो गया है। केसवानी का जन्म 26 नवंबर 1950 में भोपाल में हुआ था। केसवानी पहले पत्रकार थे जिन्होंने भोपाल त्रासदी में सुरक्षा चूक की ओर ध्यान आकर्षित किया था।
06:19 PM, 21-May-2021
केरल में 30 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन
केरल में लॉकडाउन को 30 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल यानी शनिवार से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। वहीं मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा।
05:08 PM, 21-May-2021
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7735 नए मामले
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7735 नए मामले सामने आए हैं और 172 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 17,668 लोग स्वस्थ भी हुए।
04:01 PM, 21-May-2021
फंगल रोधी इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में पांच गिरफ्तार
गुजरात के अहमदाबाद शहर में म्यूकोरमाइकोसिस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एक इंजेक्शन की कथित तौर पर कालाबाजारी की कोशिश कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीसीए) और गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने इन पांच आरोपियों को गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया।
03:29 PM, 21-May-2021
पुणे में ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामले
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि वर्तमान में पुणे में ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामले हैं, जिनमें अन्य जिलों के निवासी भी शामिल हैं लेकिन उनके इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि 300 रोगी हैं, तो एक दिन में लगभग 1800 इंजेक्शन की आवश्यकता होती है और यह आवश्यक संख्या में उपलब्ध नहीं है।
02:56 PM, 21-May-2021
दिल्ली: बीते 24 घंटे में सामने आए 3009 नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस के ताजा मामले काफी तेजी से गिर रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 3,009 नए मामले सामने आए। वहीं 252 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इसी बीच 7,288 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे।