विज्ञापन

Corona Live : मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4384 मामले आए सामने, 79 की मौत, 9405 लोग स्वस्थ 

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Tanuja Yadav Updated Sat, 22 May 2021 12:25 AM IST
Coronavirus Covid 19 Cases Death Lockdown Today in India Live Updates News on May 21st 2021 black fungus is also emerging
डॉ हर्षवर्धन (फाइल फोटो) - फोटो : पीटीआई

खास बातें

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जल्दी निजात मिलना मुश्किल लग रहा है। इस संकट के दौर कोरोना वायरस के साथ-साथ एक और नई बीमारी सामने आई है, जिसका नाम है ब्लैक फंगस। हालांकि ब्लैक फंगस के मामले देश के कई राज्यों में फैल रहे हैं। इतना ही नहीं ब्लैक फंगस के अलावा अब व्हाइट फंगस नाम की भी एक बीमारी फैलने लगी है।  कोरोना से संबंधित सभी अपडेट्स यहां पढ़िए...
विज्ञापन

लाइव अपडेट

12:24 AM, 22-May-2021

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4384 मामले

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 4384 मामले आए सामने, 79 की मौत, 9405 लोग हुए स्वस्थ। 

 
11:58 PM, 21-May-2021

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 4943 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 9,41,366 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 1414 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 8453 लोगों ने गृह पृथक-वास पूर्ण किया है। राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 96 मरीजों की मौत हुई है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि आज संक्रमण के 4943 मामले आए हैं। इनमें रायपुर जिले से 348, दुर्ग से 127, राजनांदगांव से 92, बालोद से 97, बेमेतरा से 33, कबीरधाम से 85, धमतरी से 142, बलौदाबाजार से 192, महासमुंद से 134, गरियाबंद से 72, बिलासपुर से 162, रायगढ़ से 358, कोरबा से 199, जांजगीर चांपा से 318, मुंगेली से 141, गौरेला पेंड्रा मरवाही से 79, सरगुजा से 315, कोरिया से 431, सूरजपुर से 414, बलरामपुर से 368, जशपुर से 267, बस्तर से 184, कोंडागांव से 117, दंतेवाड़ा से 53, सुकमा से 58, कांकेर से 80, नारायणपुर से 36, बीजापुर से 40 और अन्य राज्य से एक मामला है।

10:36 PM, 21-May-2021

डॉ. हर्षवर्धन बोले- वर्ष 2021 के अंत तक सभी वयस्कों को टीका लगाने की स्थिति में होगा भारत

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि भारत वर्ष 2021 के अंत तक कम से कम अपनी पूरी वयस्क आबादी का टीकाकरण करने की स्थिति में होगा।

 
विज्ञापन
10:22 PM, 21-May-2021

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3626 नए मामले

उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,626 नए मामले सामने आए हैं और 70 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 8731 लोग स्वस्थ भी हो गए।

 
10:19 PM, 21-May-2021

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,251 मामले सामने आए

गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,251 मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की मौत हो गई है। इस दौरान 8,783 लोग स्वस्थ भी हो गए हैं।

 
10:15 PM, 21-May-2021

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36184 मामले

तमिलनाडु में बीते 24 घंटे में कोरोना के 36,184 मामले सामने आए हैं और 467 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान 24,478 लोग स्वस्थ भी हो गए।

 
विज्ञापन
09:28 PM, 21-May-2021

महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 29644 मामले

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 29,644 नए मामले सामने आए हैं। और 555 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस दौरान 44,493 लोग स्वस्थ भी हो गए।


पुणे नगर निगम क्षेत्र में 22 मई को टीकाकरण बंद रहेगा
 पुणे नगर निगम क्षेत्र के सभी केंद्रों में वैक्सीन की कमी की वजह से 22 मई को टीकाकरण बंद रहेगा।
08:47 PM, 21-May-2021

भोपाल में अब 31 मई तक रहेगी कड़ी पाबंदी

मध्यप्रदेश की भोपाल क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की बैठक में भोपाल में कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया।
07:50 PM, 21-May-2021

कर्नाटक में 7 जून तक के लिए लॉकडाउन

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों और मंत्रियों के साथ बैठकर हमने लॉकडाउन पर फैसला लिया है। विशेषज्ञों की राय के अनुसार हम 7 जून सुबह 6 बजे तक सख्त प्रतिबंध बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने सरकारी जिला अस्पतालों में म्यूकोर्माइकोसिस (ब्लैक फंगस) मरीजों का मुफ्त इलाज करवाने का फैसला लिया है।  
07:25 PM, 21-May-2021

देश एवं दुनिया में प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी का कोरोना से निधन

देश एवं दुनिया में प्रतिष्ठित पत्रकार राजकुमार केसवानी का कोरोना से निधन हो गया है। केसवानी का जन्म 26 नवंबर 1950 में भोपाल में हुआ था। केसवानी पहले पत्रकार थे जिन्होंने भोपाल त्रासदी में सुरक्षा चूक की ओर ध्यान आकर्षित किया था।
 
06:19 PM, 21-May-2021

केरल में 30 मई तक के लिए बढ़ा लॉकडाउन

केरल में लॉकडाउन को 30 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। तिरुवनंतपुरम, एर्नाकुलम और त्रिशूर में ट्रिपल लॉकडाउन कल यानी शनिवार से वापस ले लिया जाएगा क्योंकि पॉजिटिविटी दर में कमी आई है। वहीं मलप्पुरम में ट्रिपल लॉकडाउन जारी रहेगा। 
05:08 PM, 21-May-2021

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7735 नए मामले

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7735 नए मामले सामने आए हैं और 172 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 17,668 लोग स्वस्थ भी हुए।

 
04:01 PM, 21-May-2021

फंगल रोधी इंजेक्शन की काला बाजारी के आरोप में पांच गिरफ्तार

गुजरात के अहमदाबाद शहर में म्यूकोरमाइकोसिस के उपचार में इस्तेमाल होने वाले एक इंजेक्शन की कथित तौर पर कालाबाजारी की कोशिश कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीसीए) और गुजरात पुलिस के अधिकारियों ने इन पांच आरोपियों को गुरुवार को शहर के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया।
03:29 PM, 21-May-2021

पुणे में ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामले

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि वर्तमान में पुणे में ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मामले हैं, जिनमें अन्य जिलों के निवासी भी शामिल हैं लेकिन उनके इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में इंजेक्शन नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि 300 रोगी हैं, तो एक दिन में लगभग 1800 इंजेक्शन की आवश्यकता होती है और यह आवश्यक संख्या में उपलब्ध नहीं है।
02:56 PM, 21-May-2021

दिल्ली: बीते 24 घंटे में सामने आए 3009 नए मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस के ताजा मामले काफी तेजी से गिर रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के कुल 3,009 नए मामले सामने आए। वहीं 252 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। इसी बीच 7,288 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस लौटे।
 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें