10:31 PM, 20-Jun-2022
युवाओं को अपनी हड्डियां गलाने के बाद मिलती है सेना में नौकरी: वरुण गांधी
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने सोमवार को अग्निपथ प्रदर्शनकारियों को जिहादी कहने के लिए अपनी पार्टी के विधायक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश के युवा सेना में सेवा के लिए अपनी हड्डियां गला देते हैं, तब कहीं जाकर उन्हें सेना में नौकरी मिलती है। साथ ही उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करना सभी का अधिकार है।
10:14 PM, 20-Jun-2022
600 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा
अग्निपथ रक्षा भर्ती योजना के विरोध में प्रदर्शनों के कारण सोमवार को 600 से ज्यादा ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। रेलवे ने एक बयान में कहा कि प्रभावित 612 ट्रेनों में से 223 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों और 379 यात्री ट्रेनों सहित 602 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। वहीं, चार मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें और छह यात्री ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द कर दी गईं।
08:21 PM, 20-Jun-2022
अग्निपथ योजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका
केंद्र की अग्निपथ योजना के खिलाफ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सरकार ने सशस्त्र बलों के लिए वर्षों पुरानी चयन प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। यह संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। याचिका में यह भी कहा गया है कि इसके लिए संसद की मंजूरी भी नहीं ली गई है।
07:25 PM, 20-Jun-2022
बिहार: गुरु रहमान, खान सर समेत पांच कोचिंग सेंटर पर छापेमारी
पुलिस ने पटना में गुरु रहमान के आवास और उनके कोचिंग सेंटर पर छापेमारी की। गुरु रहमान पर अग्निपथ योजना के खिलाफ दानापुर रेलवे स्टेशन पर हुई हिंसा का आरोप है। इसके अलावा आयकर विभाग ने खान सर समेत चार कोचिंग संस्थानों पर भी छापेमारी की है। इन कोचिंग के संचालकों के आठ ठिकानों पर रेड मारी गई है। पटना के अलावा मसौढ़ी, मुजफ्फरपुर, पुनपुन और आरा जिले में भी कोचिंग संचालकों के यहां छापेमारी की गई है।
07:03 PM, 20-Jun-2022
कल पीएम मोदी से मिलेंगे तीनों सेना प्रमुख
भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुख 21 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी को अग्निपथ भर्ती योजना के बारे में जानकारी देंगे। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि सेना प्रमुख कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अलग-अलग मुलाकात करेंगे और उन्हें अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देंगे। दरअसल, अग्निपथ योजना पिछले सप्ताह शुरू की गई थी और विरोध के बाद केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों में नई भर्ती योजना के आसपास की आशंकाओं को दूर करने के लिए पिछले कुछ दिनों में कई बदलावों और रियायतों की घोषणा की है।
06:49 PM, 20-Jun-2022
ज्यादातर हिस्सों में बंद बेअसर
अग्निपथ योजना के विरोध में सोमवार को भारत बंद बुलाया गया। देश के ज्यादातर हिस्सों में यह बंद बेअसर नजर आया। बंद के मद्देनजर देश के सभी राज्यों में हाई अलर्ट जारी किया गया था। दिल्ली, यूपी, बिहार से लेकर आंध्र प्रदेश और बंगाल तक में पुलिस बल अलर्ट रही।
06:47 PM, 20-Jun-2022
595 से अधिक ट्रेनें रद्द करनी पड़ी
अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन के कारण सोमवार को 208 मेल एक्सप्रेस और 379 पैसेंजर ट्रेनों सहित 595 से अधिक ट्रेनें रद्द करनी पड़ी। इस दौरान चार मेल एक्सप्रेस और 6 यात्री ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहीं। भारतीय रेलवे ने यह जानकारी दी।
06:29 PM, 20-Jun-2022
संयुक्त किसान मोर्चा 24 जून को करेगा प्रदर्शन
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) सेना में भर्ती से जुड़ी अग्निपथ योजना के खिलाफ 24 जून को देशव्यापी प्रदर्शन करेगा। विरोध प्रदर्शन का निर्णय करनाल में एसकेएम की समन्वय समिति की बैठक के दौरान लिया गया। टिकैत ने प्रदर्शन के लिए युवाओं, नागरिक संस्थाओं और राजनीतिक दलों के समर्थन का आग्रह किया है।
03:28 PM, 20-Jun-2022
बिहार: 6 कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता पाई गई
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि हमने भारत बंद को देखते हुए पूरी तैयारी कर ली है। शांति है और भारत बंद का कोई असर नहीं है। अगर कोई सार्वजनिक संपत्ति में तोड़फोड़ या आगजनी करने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। लोग शांतिपूर्ण विरोध कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि दानापुर और मसूरी रेलवे स्टेशनों पर हुई हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। हमने 12 प्राथमिकी दर्ज की हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया है। हम वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों की पहचान कर रहे हैं। 6 कोचिंग संस्थानों की संलिप्तता पाई गई। हम कड़ी कार्रवाई करेंगे।
02:21 PM, 20-Jun-2022
अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 529 ट्रेनें रद्द
अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं हैं। वहीं चार मेल एक्सप्रेस और छह पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। हालांकि, किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। रेल मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी है।
01:55 PM, 20-Jun-2022
थल सेना ने अग्निपथ भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी
01:33 PM, 20-Jun-2022
'अग्निपथ' योजना के जरिए भाजपा सशस्त्र कैडर बेस बनाने की कोशिश में: ममता
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 'अग्निपथ' योजना के जरिए भाजपा सशस्त्र कैडर बेस बनाने की कोशिश कर रही है। इस योजना को सशस्त्र बलों का अपमान करार देते हुए बनर्जी ने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि क्या भाजपा अग्निवीर के सैनिकों को चार साल की सेवा अवधि के बाद अपने पार्टी कार्यालयों में 'चौकीदार' के रूप में नियुक्त करने की योजना बना रही है।
01:28 PM, 20-Jun-2022
पटना में 12 लोगों के खिलाफ FIR, 190 लोग गिरफ्तार
अग्निपथ योजना को लेकर हुए प्रदर्शन पर पटना के DM चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि दानापुर और मसौढ़ी रेलवे स्टेशन पर हुई घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण थी। इसमें सार्वजनिक संपत्ति का काफी नुकसान हुआ और लोगों को भी काफी समस्या हुई। मामले में हमने 12 FIR दर्ज की हैं और 190 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य लोगों को भी चिह्नित करने की कार्रवाई चल रही है। मामले में जांच और गिरफ़्तार लोगों से पूछताछ में 6 कोचिंग सेंटर की भूमिका सामने आई है। इन लोगों पर भी FIR दर्ज़ कर पूछताछ की जा रही है और आगे कड़ी कार्रवाई करेंगे।
11:41 AM, 20-Jun-2022
बंद के चलते कुल 529 ट्रेनें रद्द
रेल मंत्रालय ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर आंदोलन के कारण 181 मेल एक्सप्रेस रद्द और 348 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गईं। 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द हैं। हालांकि इस दौरान किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया है। वहीं दिल्ली में शिवाजी ब्रिज पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोक दी है।
वीडियो में देखें कांग्रेस नेताओं का प्रदर्शन
11:37 AM, 20-Jun-2022
दिल्ली में कोई भी ट्रेन बाधित नहीं: आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त ए.पी. जोशिया
दिल्ली आरपीएफ के सुरक्षा आयुक्त ए.पी. जोशिया ने कहा कि रेल संपत्ति की सुरक्षा और जनमानस की सुरक्षा के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। फ्लैग मार्च का उद्देश्य लोगों को भरोसा दिलाना है कि सुरक्षा बल सजग है। हम रेल संपत्ति को बचाने के लिए सक्षम है। यहां सुबह से कोई भी ट्रेन बाधित नहीं हुई है।