लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

अमर उजाला शब्द सम्मान: सुर और शब्दों के संगम का समापन, प्रतिभा राय बोलीं- बहुभाषी होना हमारी ताकत

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार सम्भव जैन Updated Mon, 30 Jan 2023 08:28 PM IST

खास बातें

राजधानी दिल्ली के 15 जनपथ स्थित भीम सभागार में आज (30 जनवरी) अमर उजाला शब्द सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सुर और शब्दों का संगम हुआ, जिसे अमर उजाला के यूट्यूब और फेसबुक पेज पर देखा जा सकता है।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

08:15 PM, 30-Jan-2023

अमर उजाला के चेयरमैन ने जताया सभी का आभार

अमर उजाला के चेयरमैन राजुल माहेश्वरी ने कहा कि अमर उजाला के साथ आज की शाम को अविस्मरणीय बनाने के लिए आप सभी का आभार। उन्होंने खासतौर पर उस्ताद अमजद अली खान और उड़िया कथाकार प्रतिभा राय को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, 'हम कामना करते हैं कि हम हमेशा कमजोर लोगों की आवाज बनें।'
06:52 PM, 30-Jan-2023

संगीत संध्या शुरू

अमर उजाला शब्द सम्मान कार्यक्रम में उस्ताद अमजद अली खान की संगीत प्रस्तुति शुरू हो चुकी है। उनका साथ उनके बेटे अमान अली बंगश और अयान अली बंगश दे रहे हैं।
06:33 PM, 30-Jan-2023

मंच पर पहुंचे उस्ताद अमजद अली खान

दिग्गज सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान मंच पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों को धन्यवाद दिया। वहीं, उड़िया लेखिका प्रतिभा राय को आकाशदीप पुरस्कार मिलने पर बधाई दी। 
विज्ञापन
06:29 PM, 30-Jan-2023

प्रतिभा राय ने कही यह बात

आकाशदीप सम्मान से सम्मानित प्रतिभा राय ने बताया कि वह संगीत सुनते-सुनते लिखना पसंद करती हैं। उन्होंने कहा कि हमारा देश बहुभाषी है, लेकिन यह हमारी कमजोरी नहीं, बल्कि ताकत है।
06:14 PM, 30-Jan-2023

प्रतिभा राय को आकाशदीप पुरस्कार

21 जनवरी 1944 के दिन उड़ीसा के जगत सिंह पुरा गांव में प्रतिभा राय का जन्म हुआ था। वह उड़िया की सर्वाधिक महत्वपूर्ण रचनाकारों में से एक हैं। उन्हें अमर उजाला शब्द सम्मान का आकाशदीप पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
06:11 PM, 30-Jan-2023

दिवंगत शेखर जोशी को आकाशदीप पुरस्कार

हिंदी भाषा में अहम योगदान के लिए अमर उजाला शब्द सम्मान का आकाशदीप पुरस्कार दिवंगत शेखर जोशी को दिया गया। यह पुरस्कार उनके बेटे ने स्वीकार किया। 
विज्ञापन
06:05 PM, 30-Jan-2023

दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम शुरू

भीम सभागार में दीप प्रज्ज्वलन के साथ अमर उजाला शब्द सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। अब यशवंत व्यास कार्यक्रम को संबोधित कर रहे हैं।
05:58 PM, 30-Jan-2023

यहां लाइव देख सकते हैं कार्यक्रम

यहां क्लिक करके लाइव कार्यक्रम देखा जा सकता है।

 
05:44 PM, 30-Jan-2023

संगीत प्रस्तुति भी देंगे उस्ताद अमजद अली खान

अमर उजाला शब्द सम्मान कार्यक्रम में उस्ताद अमजद अली खान संगीत प्रस्तुति भी देंगे। उनका साथ अमान अली बंगश और अयान अली बंगश निभाएंगे।
05:35 PM, 30-Jan-2023

इन श्रेणियों में भी मिलेगा पुरस्कार

जानकारी के मुताबिक, अमर उजाला शब्द सम्मान के तहत अलग-अलग श्रेणियों में भी साहित्यकारों को अलंकृत किया जाएगा। इनमें श्रेष्ठ कृति सम्मान पूनम वासम (कविता), सुधीर चन्द्र (कथेतर), चन्दन पाण्डेय (कथा), आशुतोष गर्ग (भाषाबंधु) और श्रेष्ठ पहली कृति के लिए अणुशक्ति सिंह को दिए जाएंगे। 
05:24 PM, 30-Jan-2023

यह है फेसबुक पर लाइव देखने का तरीका

अमर उजाला शब्द सम्मान कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक लाइव के माध्यम से भी किया जाएगा। इसके लिए आपको अमर उजाला फेसबुक पेज पर जाना होगा या आप यहां Amar Ujala Facebook क्लिक करके भी लाइव इवेंट देख सकते हैं।
05:16 PM, 30-Jan-2023

यूट्यूब पर ऐसे देख सकते हैं लाइव

आप इस कार्यक्रम को यूट्यूब पर लाइव देख सकते हैं। इसके लिए आपको अमर उजाला के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा। वहां लाइव लिंक मिल जाएगा। इसके अलावा आप इस Amar Ujala Youtube पर क्लिक करके भी लाइव कार्यक्रम देख सकते हैं। 
05:03 PM, 30-Jan-2023

इन दिग्गजों को 'आकाशदीप' पुरस्कार

बता दें कि इस बार शब्द सम्मान का सर्वोच्च अलंकरण ‘आकाशदीप’ हिंदी में दिवंगत शेखर जोशी और उड़िया में प्रतिभा राय को दिया जा रहा है।  
05:02 PM, 30-Jan-2023

उस्ताद अमजद अली खान करेंगे विजेताओं को अलंकृत

बता दें कि इस कार्यक्रम में प्रख्यात सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान शिरकत करेंगे, जो शब्द सम्मान के विजेताओं को अलंकृत भी करेंगे। 
04:59 PM, 30-Jan-2023

सुर और शब्दों के संगम का समापन, प्रतिभा राय बोलीं- बहुभाषी होना हमारी ताकत

राजधानी दिल्ली के 15 जनपथ स्थित भीम सभागार में आज (30 जनवरी) अमर उजाला शब्द सम्मान कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान सुर और शब्दों का संगम होगा, जिसे आप लाइव भी देख सकते हैं।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed