10:05 PM, 05-Feb-2023
पति आनंद के साथ जैसलमेर पहुंची ईशा अंबानी
ईशा अंबानी अपनी बेस्ट फ्रेंड कियारा आडवाणी की वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। ईशा को अपने पति आनंद पीरामल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
09:31 PM, 05-Feb-2023
संगीत नाइट की तैयारियों का वीडियो आया सामने
सिद्धार्थ कियारा की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस बीच संगीत सेरेमनी के लिए भी खास इंतजाम किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
09:08 PM, 05-Feb-2023
सिद्धार्थ की नानी ने दिया आशीर्वाद
सिद्धार्थ मल्होत्रा की नानी भी ग्रैंड वेडिंग में शामिल होने पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने दूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया है।
07:55 PM, 05-Feb-2023
मनीष मल्होत्रा नेे दूल्हा-दूल्हन के लिए तैयार किए 150 ड्रेस
मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बीते दिन कियारा आडवाणी के साथ जैसलमेर पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने कपल के लिए 150 आउटफिट तैयार किए हैं।
06:31 PM, 05-Feb-2023
अरमान जैन अपनी पत्नी के साथ पहुंचे जैसलमेर
एक्टर अरमान जैन भी सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी में शामिल होने के लिए जैसलमेर पहुंच चुके हैं। दोनों को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
06:26 PM, 05-Feb-2023
अंकित तिवारी पहुंचे जैसलमेर
मशहूर सिंगर अंकित तिवारी भी जैसलमेर पहुंच गए हैं। वह सिद्धार्थ कियारा के वेडिंग फंक्शन में परफॉर्म करेंगे। बता दें कि अंकित अब तक कई सुपरहिट गाने गा चुके हैं।
05:41 PM, 05-Feb-2023
मशहूर टैरो कार्ड रीडर दिव्या पंडित ने सिद्धार्थ-कियारा आडवाणी की शादी से पहले बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। उन्होंने बताया है कि अगले दो साल दोनों पैरेंट्स बन जाएंगे।
04:50 PM, 05-Feb-2023
6 फरवरी को नहीं होगी शादी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा अब 6 फरवरी को नहीं 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। वहीं, आज और कल (6 फरवरी) दोनों के प्री वेडिंग फंक्शन होंगे।
04:07 PM, 05-Feb-2023
जैसलमेर पहुंचा अंबानी परिवार
सिड-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए अंबानी परिवार भी जैसलमेर पहुंच गया है। अंबानी परिवार को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। ईशा कियारा की बचपन की दोस्त हैं और ऐसे में पहले से ही उनके वेडिंग फंक्शन में आने की खबरें आ रही थीं।
03:22 PM, 05-Feb-2023
गणेश स्थापना के साथ रस्में शुरू
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी की रस्में आज गणेश स्थापना के बाद शुरू हो गई हैं। आज मेहंदी, हल्दी, संगीत और डीजे नाइट होगी होगी, जिसके लिए अलग-अलग थीम पर स्टेज और वेन्यू तैयार किए गए हैं।
02:10 PM, 05-Feb-2023
जानें कब होगी हल्दी-मेहंदी
सिड-कियारा की शादी के फंक्शन्स को स्पेशल बनाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। आज से दोनों की शादी की रस्में शुरू होंगी, गणेश स्थापना के बाद मेहंदी और हल्दी होगी। इसके बाद संगीत फंक्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां अपना जलवा बिखेरेंगी।
01:15 PM, 05-Feb-2023
बेहद खुश हैं सिड की मां
जैसलमेर के एयरपोर्ट पर सिद्धार्थ मल्होत्रा की मां से पैपराजी ने सवाल किया कि वह कियारा को अपने घर की बहू बनाने के लिए एक्साइटेड हैं? इस पर उन्होंने कहा कि वह बहुत एक्साइटेड हैं।
01:07 PM, 05-Feb-2023
करण जौहर भी एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
12:25 PM, 05-Feb-2023
शाहिद-मीरा जैसलमेर के लिए हुए रवाना
शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जैसलमेर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया।
11:06 AM, 05-Feb-2023
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
एक ओर जहां पूरा पैलेस सीसीटीवी से लेस है, तो दूसरी ओर मेहमानों को भी अपने फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। वहीं, बताया जा रहा है कि शादी की सिक्योरिटी का जिम्मा शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहे यासीन संभाल रहे हैं। इसके अलावा वेडिंग प्लानिंग की जिम्मेदारी मुंबई की एक कंपनी को मिली है।