09:06 PM, 06-Feb-2023
मेहंदी सेरेमनी में गुलाबी रंग में रंगा सूर्यगढ़ पैलेस
सिद्धार्थ-कियारा की शादी की तैयारियां सूर्यगढ़ पैलेस में बहुत ही खास अंदाज में की गई है। मेहंदी समारोह से पहले सूर्यगढ़ पैलेस पूरी तरह से गुलाबी रंग में रंगा नजर आया। सोशल मीडिया पर वेडिंग वेन्यू की तस्वीरें वायरल हो रही हैं।
08:21 PM, 06-Feb-2023
जूही चावला बोलीं- बहुत ही सुंदर जोड़ी है
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में शामिल होने के लिए जूही चावला जैसलमेर पहुंच चुकी हैं। एयरपोर्ट पर उन्होंने कपल को शादी की शुभकामनाएं देते हुए दोनों की जोड़ी को सुंदर बताया है।
06:51 PM, 06-Feb-2023
ऐसा होगा सिद्धार्थ-कियारा के सपनों का घर
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही सात फेरे लेने वाले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह जोड़ा शादी के बाद अपने नए आशियाने में शिफ्ट होने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के दावों की मानें तो दोनों सी-फेसिंग बंगले में रहेंगे।
06:38 PM, 06-Feb-2023
जूहा चालवा भी होंगी शादी में शामिल
सिद्धार्थ कियारा की शादी में जूही चावला भी शिरकत करने वाली हैं। उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी भी दी है। कुछ ही देर में वह फ्लाइट से जैसलमेर पहुंचने वाली हैं। बता दें कि जूही, कियारा के पिता जगदीश आडवाणी की बचपन की दोस्त हैं।
06:12 PM, 06-Feb-2023
अभेद्य किले में तब्दील हुआ सूर्यगढ़ पैलेस
सिद्धार्थ-कियारा की शादी के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सूर्यगढ़ पैलेस को अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। तीन सुरक्षा एजेंसियों को मेहमानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
05:15 PM, 06-Feb-2023
खाने का है खास इंतजाम
सिद्धार्थ-कियारा की शादी में मेहमानों के खाने का खास ख्याल रखा जाएगा। इसके लिए काफी स्पेशल मेन्यू तैयार किया गया है। शादी के मेन्यू में राजस्थान का स्वादिष्ट स्थानीय व्यंजन दाल बाटी चूरमा को शामिल किया गया है। इसके अलावा बहुत से स्थानीय व्यंजनों को भी मेन्यू में रखा गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आठ प्रकार का चूरमा, पांच प्रकार की बाटी मेहमानों को परोसी जाएगी। इसके अलावा राजस्थानी और पंजाबी खाने के कई आइटम भी मेन्यू में रखे जाएंगे।
04:03 PM, 06-Feb-2023
कियारा को लगी मेहंदी
कियारा आडवाणी को सिद्धार्थ मल्होत्रा के नाम की मेहंदी लग गई है। वहीं, अब शादी की बाकी रस्में होगी और कल कपल सात फेरे लेकर एक-दूजे के हो जाएंगे।
01:56 PM, 06-Feb-2023
इस दिन होगा रिसेप्शन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद सिद्धार्थ और कियारा 12 फरवरी को मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे, जिसमें बी टाउन के सेलेब्स हिस्सा लेंगे।
12:39 PM, 06-Feb-2023
सिड-कियारा का डांस करते हुए वीडियो वायरल
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का एक पुराना डांस वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दोनों डांस फ्लोर पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं।
11:25 AM, 06-Feb-2023
'प्रीति' के लिए 'कबीर' का 'डोला रे डोला'
कॉफी विद करण 7 में जब शाहिद और कियारा साथ आए थे, तो शाहिद ने कहा था कि वह कियारा का शादी जब भी होगी डोला रे डोला पर डांस करेंगे। अब देखना होगा कि क्या सच में शाहिद ने अपनी ऑनस्क्रीन प्रीति के लिए स्पेशल डांस किया या नहीं।
10:01 AM, 06-Feb-2023
आज होगी हल्दी-मेहंदी की रस्म
सिड और कियारा की हल्दी की रस्म आज होगी, जिसके लिए खास इंतजाम किए गए हैं। वहीं, इसके बाद कियारा के हाथों पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगेगी।
09:58 AM, 06-Feb-2023
खास अंदाज में हुआ मेहमानों का स्वागत
08:54 AM, 06-Feb-2023
संगीत का वीडियो आया सामने
सिड-कियारा की शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बीती रात दोनों की संगीत नाइट की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।
08:32 AM, 06-Feb-2023
Sidharth Kiara Wedding Live: शादी के बाद ऐसा होगा सिद्धार्थ-कियारा का नया आशियाना, घर से दिखेगा समंदर का नजारा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी शनिवार को अपने परिवार के साथ राजस्थान के जैसलमेर में पहुंच गए थे। वहीं, रविवार को कपल के करीबी दोस्त भी शादी में शामिल होने के लिए सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंच चुके हैं। आज से सिड-कियारा की शादी की रस्में होंगी।