10:30 PM, 07-Jul-2022
बजरंग दल ने फूंका टीएमसी सांसद का पुतला
बिहार के नवादा जिले में बजरंग दल और भाजपा के सदस्यों ने गुरुवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा और डॉक्यूमेंट्री फिल्म काली' की निर्देशक लीना मणिमेकलाई का पुतला फूंका। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने हिंदू समुदाय की भावनाओं को आहत किया है।
04:46 PM, 07-Jul-2022
भोपाल में भी दर्ज हुआ मामला
महुआ मोइत्रा और मणिमेकलाई के खिलाफ भोपाल में एफआईआर दर्ज की गई।
04:03 PM, 07-Jul-2022
लीना के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
03:32 PM, 07-Jul-2022
दक्षिणेश्वर काली मंदिर ने जताई पोस्टर पर आपत्ति
दक्षिणेश्वर काली मंदिर ने 'काली' के पोस्टर की कड़ी निंदा करते हुए कहा, "जैसा कि हमने पहले कहा, हम अभी भी कहते हैं कि कई जगह हैं जहां शराब से पूजा की जाती है, वहां का नियम है। लेकिन बहुचर्चित पोस्टर में जो दिखाया गया है वह कभी भी स्वीकार्य नहीं है।"
02:55 PM, 07-Jul-2022
शशि थरूर पर विवेक अग्निहोत्री ने साधा निशाना
'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने शशि थरूर पर निशाना साधते हुए लिखा, 'तो लगता है कांग्रेस ने भी शशि थरूर से दूरी बना ली है। मिस्टर थरूर के लिए 'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीर हिंदू का नरसंहार नकली है, लेकिन महुआ मोइत्रा ने जो बकवास कहा है वह इंजील है। क्यों नहीं?'
01:28 PM, 07-Jul-2022
ममता बैनर्जी ने दी मोइत्रा को नसीहत
मां काली पर दिए गए बयान को लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी की सांसद महुआ मोइत्रा को नसीहत दी है। बनर्जी ने कहा कि कुछ कहने से पहले लोगों की भावनाओं को समझना होगा।
01:13 PM, 07-Jul-2022
लीना के खिलाफ एक और एफआईआर
करणी सेना ने जयपुर के वैशाली नगर थाने में 'काली' की डायरेक्टर लीना मणिमेकलई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
12:45 PM, 07-Jul-2022
अनुपम खेर ने मोइत्रा पर साधा निशाना
12:32 PM, 07-Jul-2022
लीना ने बीजेपी पर कसा तंज
अब लीना ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए लिखा, 'बीजेपी पेरोल ट्रोल आर्मी को पता नहीं है कि लोक थिएटर कलाकार अपने प्रदर्शन के बाद कितना शांत रहते हैं। यह मेरी फिल्म से नहीं है। यह रोजमर्रा के ग्रामीण भारत से है जिसे ये संघ परिवार अपनी अथक नफरत और धार्मिक कट्टरता से नष्ट करना चाहते हैं। भारत कभी हिंदू राष्ट्र नहीं बन सकता।'
12:14 PM, 07-Jul-2022
मणिमेकलई पर भड़के नरोत्तम मिश्रा
फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई की नई पोस्ट से फिर बवाल हो गया है। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विकृत मानसिकता करार देते हुए ट्विटर को पत्र लिखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मणिमेकलई जैसी विकृत मानसिकता वाले लोगों की ऐसी पोस्ट को रोकने के लिए अपने स्तर पर भी प्रयास करने होंगे। उनकी स्कैनिंग करनी होगी ताकि धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली सामग्री सोशल मीडिया पर न आए।
11:36 AM, 07-Jul-2022
लीना ने ट्रोल्स को दिया जवाब
लीना ने ट्रोल्स को जवाब देते हुए लिखा, “ये ट्रोल मेरी कलात्मक स्वतंत्रता के पीछे पड़े हुए हैं। अगर मैं इन नासमझ दक्षिणपंथी भीड़ माफिया के डर से अपनी आजादी दे दूंगी, तो मैं सबकी आजादी को दांव पर लगा दूंगी। इसलिए मैं अपनी आजादी का त्याग नहीं करूंगी, चाहे जो हो जाए।”
11:13 AM, 07-Jul-2022
इन पांच राज्यों में दर्ज हुई एफआईआर
बता दें कि डॉक्युमेंट्री "काली" की निर्देशक लीना मणिमेकलई के खिलाफ कई जगहों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब तक उत्तर प्रदेश, असम, दिल्ली, बंगाल, कानपुर और मध्य प्रदेश में कई पुलिस मामले दर्ज किए गए हैं। लीना मणिमेकलई पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है।
11:01 AM, 07-Jul-2022
मैं इस समय ..... - लीना
मणिमेकलाई ने कहा, "ऐसा लगता है कि पूरा देश - जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है - मुझे सेंसर करना चाहता है।" "मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हूं।"

10:51 AM, 07-Jul-2022
भाजपा ने कांग्रेस और टीएमसी पर साधा निशाना
बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने लीना की इस पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए कांग्रेस और टीएमसी पर निशाना साध दिया है। शहजाद ने लिखा, 'यह रचनात्मक अभिव्यक्ति की बात नहीं है, यह तो जानबूझकर उकसावे का मामला है। हिंदुओं को गाली देना = धर्मनिरपेक्षता? हिंदू आस्था का अपमान = उदारवाद?' इतना ही नहीं शहजाद ने आगे लिखा, 'लीना की हिम्मत इसलिए इतनी बढ़ती जा रही है क्योंकि उसको पता है कि लेफ्ट पार्टियाें और कांग्रेस-टीएमसी उनके सपोर्ट में खड़ी है। अभी तक टीएमसी ने महुआ मोइत्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की है।'
10:28 AM, 07-Jul-2022
Kaali Poster Controversy News Live: बजरंग दल और भाजपा सदस्यों ने फूंका महुआ मोइत्रा और लीना का पुतला, भावनाएं आहत करने का आरोप
काली पोस्टर को लेकर शुरू हुए विवाद के बीच, लीना मणिमेकलई ने गुरुवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक और तस्वीर साझा की है। निर्माता की इस पोस्ट ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर हंगामा खड़ा कर दिया है। फोटो में भगवान शिव और देवी पार्वती के रूप में कपड़े पहने हुए स्थानीय अभिनेताओं को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है। Kaali Poster Row: 'काली' पोस्टर हंगामे के बीच लीना का विवादित ट्वीट, अब शिव और पार्वती की ऐसी फोटो की शेयर