लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

PSEB 10th Result 2023 Out Live: पंजाब 10वीं में 97.54 फीसदी रहा रिजल्ट, लड़कों से आगे रहीं लड़कियां

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: सौरभ पांडेय Updated Fri, 26 May 2023 03:38 PM IST
Pseb 10th Result 2023 Live Punjab Board 10th Result Out at pseb.AC.in Pass Percentage Marksheet Topper List
Punjab Board Exam Result - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स

खास बातें

Punjab Board 10th Result Out, PSEB 10th Sarkari Result Live: पंजाब बोर्ड की तरफ से 10वीं कक्षा का रिजल्ट कर दिया है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे। इससे पहले पंजाब  बोर्ड ने 12वीं कक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं।

लाइव अपडेट

03:24 PM, 26-May-2023

टॉप करने वाली तीनों छात्राओं को मिलेंगे 51-51 हजार रुपये 

सीएम भगवंत मान ने पीएसईबी 10वीं के नतीजों में पास हुए बच्चों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हमारी बेटियां फिर जीतीं...फरीदकोट जिला पहले दूसरे और मानसा जिला तीसरे स्थान पर रहा...सभी उत्तीर्ण बच्चों और अभिभावकों-शिक्षकों को बधाई...वादे के अनुसार अव्वल बच्चों को 51 हजार रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी।
12:52 PM, 26-May-2023

PSEB 10 पिछले साल के आंकड़े

पिछले साल, 3,11,545 छात्र PSEB कक्षा 10 की परीक्षा में बैठे थे। उसमें से 3,08,627 ने इसे पास किया था। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से ज्यादा रहा था। लड़कियों और लड़कों का पास प्रतिशत क्रमशः 99.34 प्रतिशत और 98.83 प्रतिशत रहा था।
12:49 PM, 26-May-2023

pseb.ac.in 10th Result 2023 उर्दू और संगीत का रिजल्ट 100 फीसदी

पंजाब बोर्ड 10वीं की संगीत गायन, वादन और उर्दू परीक्षा का परिणाम 100 फीसदी रहा। वहीं पंजाबी का पास प्रतिशत 99.19 फीसदी रहा।
विज्ञापन
12:45 PM, 26-May-2023

PSEB Class 10 Results Declared

पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2023 को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक PSEB 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक कल, 27 मई, 2023 को सक्रिय होने की उम्मीद है।
12:44 PM, 26-May-2023

PSEB 10th Result 2023 शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों का प्रदर्शन

शहरी क्षेत्र का रिजल्ट 96.77 प्रतिशत रहा
ग्रामीण क्षेत्र का रिजल्ट 97.94 प्रतिशत
12:38 PM, 26-May-2023

PSEB 10 इन जिलों का प्रदर्शन सबसे अच्छा

पठानकोट 99.19 प्रतिशत
कपूरथला 99.2 प्रतिशत
अमृतसर 98.97 प्रतिशत
विज्ञापन
12:36 PM, 26-May-2023

PSEB 10 Result

10वीं में 98.46 प्रतिशत लड़कियां और 96.73 फीसदी लड़के पास हुए हैं। ट्रांसजेंडर का परिणाम 100 फीसदी रहा है। अर्बन क्षेत्र का परिणाम रुरल क्षेत्र से कम रहा। अर्बन एरिया का पास प्रतिशत 96.77 और रुरल एरिया का पास प्रतिशत 97.74 फीसदी रहा।
12:31 PM, 26-May-2023

PSEB Class 10 पठानकोट सबसे अव्वल

पठानकोट 99.19 प्रतिशत पास प्रतिशत के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला है। इसके बाद कपूरथला (99.02 प्रतिशत) और अमृतसर (98.97 प्रतिशत) हैं। अंग्रेजी और पंजाबी में पास प्रतिशत 99.22 प्रतिशत और 99.1 प्रतिशत है।

 
12:25 PM, 26-May-2023

PSEB Class 10 Results आंकड़े

पंजाब बोर्ड 10वीं में कुल छात्रों की संख्या 2,81,327
उत्तीर्ण परीक्षार्तियों की संख्या 2,74,400
दोबारा शामिल छात्र 6,171
फेल छात्र 653
103 छात्रों का परिणाम रोका गया 
 
12:15 PM, 26-May-2023

PSEB 10 सरकारी स्कूलों के छात्रो का दबदबा

सरकारी स्कूलों के 189211 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 184974 छात्र पास घोषित किए गए हैं।  

12:05 PM, 26-May-2023

PSEB 10 Result Topper

इस साल पहली तीन टॉपर छात्राएं हैं। पहली रैंक गगनदीप कौर ने हासिल की है जिन्होंने 650/650 (100%) स्कोर किया है, इसके बाद नवजोत ने 648/650 (99.69%) और हरमनदीप कौर ने 646/650 (99.38%) स्कोर किया है।
12:00 PM, 26-May-2023

PSEB Class 10 Results 

PSEB 10वीं रिजल्ट 2023 लिंक कल यानी 27 मई, 2023 को सक्रिय होने की उम्मीद है। रिजल्ट लिंक सक्रिय होने के बाद ही परीक्षार्थी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
11:57 AM, 26-May-2023

PSEB Class 10 Results Declared पास प्रतिशत

पंजाब बोर्ड कक्षा 10 परीक्षा 2023 को पास करने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करना आवश्यक है। पंजाबी, पंजाब इतिहास और संस्कृति के लिए योग्यता अंक 25 है।
11:53 AM, 26-May-2023

PSEB 10th Result 2023 इतना रहा पास प्रतिशत

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10वीं का परीक्षा परिणाम 97.54 प्रतिशत रहा। सरकारी स्कूलों का पास प्रतिशत 97.76 रहा। वहीं निजी स्कूलों का पास प्रतिशत 97 रहा। लड़कियों का पास प्रतिशत 98.46 रहा।
11:52 AM, 26-May-2023

PSEB 10 ऐसे चेक करें नतीजे

चरण 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, पीएसईबी कक्षा 10वीं परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: एक लॉगइन विंडो खुलेगी, जहां छात्रों को क्रेडेंशियल दर्ज करने और सबमिट करने की आवश्यकता होगी।
चरण 4: पीएसईबी 10वीं कक्षा का परिणाम 2023 प्रदर्शित होगा।
चरण 5: डाउनलोड करें और परिणाम पृष्ठ का प्रिंटआउट लें।
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed