10:06 PM, 28-Mar-2023
BSEB 10th Result: बीएसईबी कंपार्टमेंट परीक्षा जल्द
बीएसईबी उन छात्रों के लिए पूरक यानी कंपार्टमेंट परीक्षा भी आयोजित करेगा। जो छात्र किसी एक या दो विषय में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक यानी 30 से कम हासिल किए हैं वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। यह परीक्षा बीएसईबी द्वारा जल्द ही आयोजित की जाने की उम्मीद है।
09:45 PM, 28-Mar-2023
Bihar Board 10th Result Live: अप्रैल में शुरू होंगे स्क्रूटनी आवेदन
बीएसईबी द्वारा जारी परिणाम में प्राप्त अंकों से जो उम्मीदवार खुश या संतुष्ट नहीं होंगे वे उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच के लिए आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड इसके लिए छात्रों से 70 रुपये प्रति विषय स्क्रूटनी शुल्क लेगा। अंकों में किसी भी बदलाव के मामले में, छात्रों को संशोधित मार्कशीट जारी की जाएगी। स्क्रूटनी के लिए आवेदन विंडो रिजल्ट जारी होने के एक-दो दिन में सक्रिय हो जाएगी।
08:41 PM, 28-Mar-2023
Bihar Board 10th Result 2023 Toppers Award
-
प्रथम रैंक धारक को एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर प्रदान किया जाएगा।
-
दूसरे स्थान पर रहने वाले मेधावियों को 50,000 रुपये नकद, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा।
-
वहीं, तीसरी रैंक पाने वाले होनहारों को भी 50,000 रुपये के साथ एक लैपटॉप और एक किंडल ई-बुक रीडर से नवाजा जाएगा।
-
जबकि, चौथी और पांचवीं रैंक हासिल करने वाले छात्रों को 15 - 15 हजार रुपये और एक लैपटॉप देकर सम्मानित किया जाएगा।
08:09 PM, 28-Mar-2023
Bihar Board Matric Result 2023 Bihar 10th Result Live Kal Aayega!
बीएसईबी द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना में बताया गया है कि बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में शीर्ष पांच पायदान पर काबिज रहने वाले होनहारों को सम्मानित करेगा। बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की ओर से घोषणा की गई है कि वरीयता सूची में शीर्ष पांच स्थान पर काबिज होने वाले मेधावियों को लैपटॉप, नकद पुरस्कार और ई-बुक रीडर उपहार स्वरूप प्रदान किए जाएंगे।
07:36 PM, 28-Mar-2023
Bihar Board Matric Result 2023 बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे कल!
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने घोषणा की है कि वह मैट्रिक यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा के टॉपर्स को सम्मानित करेगा। बीएसईबी की ओर से मैट्रिक परीक्षा का परिणाम कल में घोषित किया जा सकता है। कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर और बीएसईबी चेयरमैन के द्वारा की जाएगी।
06:12 PM, 28-Mar-2023
Bihar Board 10th Result: कैसे चेक कर पाएंगे सरकारी रिजल्ट?
-
छात्र सबसे पहले इनमें से किसी भी वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
-
अब बिहार बोर्ड 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
-
अब आप एक नए पेज पर आ जाएंगे।
-
यहां मांगी जा रही जानकारी को दर्ज कर के लॉग इन करें।
-
अब आपका परिणाम सामने की स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
-
इसे चेक कर के डाउनलोड कर लें और आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट भी निकलवा लें।
05:52 PM, 28-Mar-2023
Bihar Board 10th Result 2023
बिहार बोर्ड ने टॉपर्स घोटाले से बचने के लिए रिजल्ट में टॉपर घोषित करने के पहले परीक्षार्थियों के भौतिक सत्यापन की यह प्रक्रिया अपनाई है।
05:24 PM, 28-Mar-2023
BIHAR BOARD 10th result
जब सवाल रिपीट होने लगे, तब नोट करना बंद किया गया। सामने आया कि करीब 100 सवाल घुमा-फिरा या रैंडम आधार पर पूछे गए थे। करीब 200 परीक्षार्थियों में सबसे ज्यादा वेरीफिकेशन के लिए सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद- इन तीन जिलों के परीक्षार्थी आए थे। इंटर परीक्षा में भी औरंगाबाद का जलवा दिखा था।
05:09 PM, 28-Mar-2023
bihar board result kab aayega सुपौल, नालंदा, औरंगाबाद का जलवा
‘अमर उजाला’ ने वेरीफिकेशन के लिए आए परीक्षार्थियों से मिलकर जाना कि उनसे कैसे और क्या सवाल पूछे गए। तीन दिनों तक सुबह 8 बजे से दोपहर बाद तीन बजे तक करीब सवाल सौ परीक्षार्थियों से बात की गई।
04:42 PM, 28-Mar-2023
, bihar board 10th result 2023 date
उन सभी को टॉप 1 में रखा जाएगा। उसके बाद जिन सभी का प्राप्तांक होगा, उन्हें सेकंड टॉपर के रूप में घोषित किया जाएगा। टॉप 10 तक अगर परीक्षार्थियों की संख्या ज्यादा रहेगी, जैसी संभावना है- तो संभव है कि टॉप 5 या टॉप 6 तक ही टॉपर्स की सूची जारी हो। इंटर परीक्षा में टॉप 6 की सूची जारी की गई थी।
03:55 PM, 28-Mar-2023
bihar board 10th result 2023
बिहार बोर्ड को परीक्षाफल देने से पहले टॉपर्स वेरीफिकेशन की प्रक्रिया करनी होती है। परीक्षाफल जारी होने के पहले की यह अंतिम प्रक्रिया है। इसके बाद टॉपर्स की सूची बनाई जाती है, जिसमें देखा जाता है कि सर्वाधिक नंबर वाले कितने परीक्षार्थी हैं।
03:14 PM, 28-Mar-2023
BIHAR BOARD 10th Result 2023
बिहार बोर्ड के टॉपर को लेकर खासकर हिंदी में पूछे गए वैज्ञानिक या गणितीय टर्म को लेकर परीक्षार्थी फंसे भी। कई परीक्षार्थियों से उनके जीवन का लक्ष्य भी पूछा गया तो कई से उनके जिले या पसंदीदा विषय के बारे में भी बोलने के लिए कहा गया।
02:24 PM, 28-Mar-2023
BSEB BIHAR 10TH RESULT
परीक्षार्थियों को टॉपर सूची में रखने या नहीं रखने के लिए करीब 100 सवालों के साथ एक्सपर्ट बैठे थे। ज्यादातर सवाल मैट्रिक परीक्षार्थियों के लिए आसान थे, हालांकि कुछ फंसाने वाले भी थे।
01:40 PM, 28-Mar-2023
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट
बिहार बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी करने से पहले करेक्ट, क्लियर और कॉन्फिडेंट...इन तीन पैमानों पर वेरीफिकेशन किया। वेरीफिकेशन के दौरान सर्वाधिक अंक लाने वालों को बारी-बारी कर एक्सपर्ट के सामने बुलाकर परखा गया कि वह प्रश्नों के उत्तर सही दे रहे हैं या नहीं।
12:50 PM, 28-Mar-2023
bseb 10th result 2023 हैंड राइटिंग का मिलान
बिहार बोर्ड पूरी तरह से चीजों को परखकर ही टॉपरों की घोषणा करेगा। इसमें कोई फर्जी टॉपर न बन जाए, इसके लिए पिछले हफ्ते में रविवार तक सर्वाधिक नंबर वाले मैट्रिक परीक्षार्थी की उत्तर पुस्तिकाओं से हैंड राइटिंग का भौतिक सत्यापन किया गया। इसमें लिखवा कर देखा गया कि परीक्षार्थी ने किसी दूसरे को तो नहीं बैठाया था।