07:26 PM, 01-Apr-2023
Bihar Board Topper दिव्या राज ने की थी कड़ी मेहनत
06:56 PM, 01-Apr-2023
Bihar Board Result 2023 Matric Toppers from Supaul
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट आते ही सुपौल जिले का प्रतापगंज प्रखंड एक बार फिर राज्य स्तर पर गौरवान्वित हुआ। मैट्रिक रिजल्ट में प्रखंड क्षेत्र का पब्लिक हाई स्कूल प्रतापगंज की छात्रा दिव्या राज जहां 479 अंक लाकर राज्य स्तर पर सातवां स्थान पाई है। वहीं, हाजी नजीबुल्लाह प्लस टू उच्च विद्यालय, सुरजापुर के छात्र नीतीश ने 476 अंक प्राप्त कर 10वां स्थान प्राप्त किया है।
06:35 PM, 01-Apr-2023
Bihar Board Result 2023 Live: जानें बिहार बोर्ड के टॉपर्स को
स्कूल के शिक्षकों को भी अजीत पर नाज है और उन्हें उम्मीद थी कि वह बोर्ड परीक्षा में गांव पवनी का नाम रोशन करेगा। टॉपर बनने के बाद से ही अजीत के घर बधाई देने वालों का तांता लगा गया।
05:45 PM, 01-Apr-2023
Bihar Board Matric Result Out Meet Topper अजीत शुरू से ही होनहार रहा
05:04 PM, 01-Apr-2023
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर अजीत कुमार
अजीत कुमार मैट्रिक के परीक्षा परिणाम से काफी खुश है। अजीत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता - पिता के अलावा विद्यालय के शिक्षकों दिया है। अजीत आगे चलकर डिफेंस में जाकर देश सेवा करना चाहता है। साथ ही अजीत ने बताया कि हमे पढ़ाई के लिए परिजनों ने कभी दबाव नहीं बनाया है लेकिन जब भी समय मिलता था उसमें मन लगाकर अध्ययन करता था।
04:28 PM, 01-Apr-2023
BSEB Matric Topper's Success Stories राजमिस्त्री के बेटे ने किया टॉप
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी होने के बाद हम आपको सभी टॉपर्स से मिलवा रहे हैं। बक्सर जिले के पवनी में राजमिस्त्री के बेटे ने मैट्रिक की परीक्षा में पूरे सूबे में आठवां स्थान प्राप्त कर जिले का मान बढ़ाया है। अजीत ने बिहार बोर्ड मैट्रिक मेरिट लिस्ट में 478 अंक यानी 95.6 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए आठवीं रैंक पाई है। अजीत के पिता शंभूनाथ सिंह राजमिस्त्री हैं और गांव में भवन निर्माण कार्यों में दैनिक मजदूरी पर काम करते हैं।
03:39 PM, 01-Apr-2023
Bihar Board Matric Result 2023 Topper आठ से 10 घंटे पढ़ाई करता था उन्मुक्त
उन्मुक्त ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर आरा के बालिका उच्च विद्यालय में शाम को शिक्षकों द्वारा अतरिक्त क्लास चला कर सभी 30 बच्चों को पढ़ाया जाता था। यह क्रैश कोर्स मुफ्त में मिल रहा था और यहां पढ़ाई भी अलग लेवल पर हो रही थी, जिसको मैं किसी कीमत पर छोड़ना नहीं चाहता था, लेकिन आरा में रहने के लिए मेरे पास कोई ठिकाना नहीं था, बहुत प्रयास के बाद पहले एक शिक्षक के यहां रहा उसके बाद एक भैया के पास रहने लगा, जहां खुद खाना बनाता और आठ से 10 घंटे पढ़ाई करता था।
02:12 PM, 01-Apr-2023
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स : उन्मुक्त ने 10 महीना खूब मेहनत से पढ़ाई की
उन्मुक्त ने बताया कि पहले तो 10 महीना खुद से जी तोड़ मेहनत कर पढ़ाई की। थोड़ी बहुत मदद यू-ट्यूब से ली उसके बाद उसको पता चला कि जिला शिक्षा विभाग पूरे जिले से 30 छात्र-छात्राओं का चयन कर उनको विशेष सुविधा देगा। इसके लिए उन्मुक्त 1200 बच्चों के साथ परीक्षा में बैठा और टॉप 30 बच्चों में जगह बनाई।
पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
01:54 PM, 01-Apr-2023
Bihar Board Result 2023 Live: आरा से एक किसान के बेटे ने किया टॉप
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के परिणाम में आरा से एक
किसान के बेटे ने राज्य स्तर पर पांचवीं रैंक हासिल कर पूरे भोजपुर जिले का मान बढ़ाया है। उन्मुक्त कुमार यादव मैट्रिक परीक्षा में 481 अंक ला कर पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। स्टेट टॉप 10 में से उन्मुक्त समेत भोजपुर के सात बच्चों ने अपनी जगह बनाई है।
12:55 PM, 01-Apr-2023
BSEB Class 10th Result 2023 बेगूसराय के तीन छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई
बिहार विद्यालयी परीक्षा समिति की ओर से जारी बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 के रिजल्ट में बेगूसराय के तीन छात्रों ने टॉप 10 में जगह बनाई है। टॉप 10 में बेगूसराय के बीपी स्कूल के दो छात्रों ने अपनी जगह बनाई है वहीं, दुर्गा हाई स्कूल, मघौल के एक छात्र ने टॉप-5 में जगह बनाई है।
11:36 AM, 01-Apr-2023
Bihar Board Result Matric Topper: चंपारण का नाम रोशन किया
भावना ने बताया कि वह तीन बहनों में वह सबसे छोटी है और एक छोटा भाई भी है। भावना के घर वाले और गांव वाले उसकी उपलब्धि से काफी खुश हैं। पूरा परिवार एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दे रहा है। भावना के माता पिता काफी खुश हैं। उनका कहना है कि हमारी बेटी, बेटे से कम नहीं है।
11:22 AM, 01-Apr-2023
Bihar Board Toppers Bhavna Kumari got 3rd rank
भावना ने ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, दोनवार से पढ़ाई की है। वह पढ़-लिख कर आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। राज्य वरीयता सूची में तीसरा स्थान मिलने के बाद उसका हौंसला बढ़ा है। पिता राकेश झा मजदूरी करते हैं और मां नीरू देवी गृहिणी है। मैट्रिक परीक्षा में बिहार में तृतीय स्थान मिलना उसके सपने को चार चांद लगने जैसा है।
11:01 AM, 01-Apr-2023
Bihar Board Matric Toppers 2023: भावना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट जारी हो चुका है। इस बार बेतिया जिले के योगापट्टी प्रखंड के दोनवार पंचायत के ओझवलिया गांव निवासी राकेश झा की 15 वर्षीय बेटी भावना कुमारी ने पूरे राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
11:11 PM, 31-Mar-2023
BSEB Matric Toppers : आईपीएस बनना चाहते हैं सुधांशु
वहीं, बेगुसराय से ही टॉप 10 में जगह बनाने वाले दुर्गा हाई स्कूल मेघॉल के छात्र सुधांशु कुमार ने बताया की अपनी इस कामयाबी पर वह काफी खुश हैं। उसने बताया की इस कामयाबी के उन्होंने काफी मेहनत की है, जिसके बाद यह सफलता मिली है। उन्होंने बताया की वह पढ़-लिख कर आईपीएस बनना चाहते हैं। सुधांशु परिवार में तीसरे नंबर के भाई हैं जो कि टॉपर होने के बाद परिवारों में काफी में खुशी का माहौल है।
10:15 PM, 31-Mar-2023
BSEB Bihar Board Class 10th Toppers: इंजीनियर बनना चाहते हैं राजा बाबू
इस दौरान टॉप 10 में जगह बनाने वाले बेगूसराय के राजा बाबू ने बताया कि काफी मेहनत कर आठ घंटे की स्वाध्याय और गुरुजनों के मार्गदर्शन में यह कामयाबी हासिल मिली है। वह पढ़-लिख कर इंजीनियर बनना चाहते है। राजा बाबू ने कहा की अगर दूसरे छात्र मेहनत करें तो इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं। उनकी इस कामयाबी पर स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों में काफी खुशी देखी जा रही है।