10:58 PM, 30-Nov-2022
दिल्ली हाईकोर्ट: जेल में बंद PFI नेता अबूबकर के उपचार मामले पर NIA से मांगा जवाब, 14 दिसंबर को अगली सुनवाई
न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल व न्यायमूर्ति तलवंत सिंह की पीठ चिकित्सा आधार पर उसे रिहा करने से इन्कार करने वाली निचली अदालत के आदेश के खिलाफ अबूबकर की अपील पर सुनवाई कर रही है। पीठ ने जांच एजेंसी से स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने और एम्स द्वारा अधिकृत विशेषज्ञ की राय बताने को भी कहा है। अदालत ने मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तय की है।
और पढ़ें
10:57 PM, 30-Nov-2022
Gurugram: सर्राफ पर गोली चलाने वाले तीन आरोपी 12 घंटे में गिरफ्तार, मुख्य साजिशकर्ता अभी फरार
आरोपियों की पहचान अजय (23 ), अंकित उर्फ बुगला (19), नरेश उर्फ नंदू (19) व राजेश उर्फ सूखा (23 ) के रूप में हुई है। मुख्य साजिशकर्ता अंकित अभी फरार चल रहा है। मंगलवार शाम करीब साढ़े सात बजे अमित दुकान को बंद कर अपने साथी के साथ घर जा रहा था।
और पढ़ें
10:19 PM, 30-Nov-2022
Delhi Weather: छह साल में सबसे गर्म रहा नवंबर, औसत अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा
मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली ने 2021 में औसत अधिकतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। वहीं, 2020 में 27.9, 2019 में 28.1, 2018 में 28.5 और 2017 में 27.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था।
और पढ़ें
10:10 PM, 30-Nov-2022
MCD Election: केजरीवाल की रैली में एक दर्जन विधायकों, करीब 20 पार्षदों के मोबाइल चोरी, एफआईआर दर्ज
उत्तरी जिला के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कल्शी ने बताया कि सीएम केजरीवाल की रैली में कई विधायकों और पार्षदों के मोबाइल चोरी होने की शिकायत मिली थीं। हालांकि सिर्फ तीन लोगों ने शिकायत दी है।
और पढ़ें
09:40 PM, 30-Nov-2022
एड्स दिवस पर विशेष: दिल्ली में हर साल मिल रहे हैं 2736 एड्स पीड़ित, जबकि देशभर में हैं इतने एचआईवी पॉजिटिव मरीज
दिल्ली में हर साल 2736 एड्स पीड़ित मिल रहे हैं, जबकि देशभर में यह आंकड़ा 62,967 है। दिल्ली में 15 से 49 साल की उम्र के बीच मरीजों की संख्या 0.31 फीसदी है। दिल्ली में अभी 55801 मरीज एड्स से पीड़ित हैं। वहीं, देश की बात करें तो 15 से 49 साल के उम्र के मरीजों की संख्या 0.21 फीसदी है, जो दिल्ली से 0.10 फीसदी कम है। देशभर में एड्स पीड़ितों की संख्या 24,01284 है।
और पढ़ें
09:28 PM, 30-Nov-2022
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली नर्सरी दाखिलों के लिए कल से होंगे पंजीकरण, ये है आवेदन प्रक्रिया व शर्तें
Delhi Nursery Admission 2023: दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय (DoE) की ओर से नर्सरी दाखिला पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर तक ऑनलाइन संचालित की जाएगी।
और पढ़ें
09:06 PM, 30-Nov-2022
दिल्ली हाईकोर्ट : 11वीं-12वीं के छात्रों के लिए करियर गाइडेंस महत्वपूर्ण, दिल्ली सरकार को दिया यह निर्देश
अदालत ने एक पिता की ओर से दायर याचिका पर यह टिप्पणी की जिसका बेटा 2020 में दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों में प्रवेश पाने में असफल रहा। याचिकाकर्ता ने इसके लिए स्कूल में कैरियर गाइडेंस की कमी को जिम्मेदार ठहराया।
और पढ़ें
08:51 PM, 30-Nov-2022
Delhi: चीनी एप से लिया दो हजार का लोन, चुकाने पड़े तीन लाख रुपये, अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देते थे आरोपी
पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद आरोपी उसे ब्लैकमेल करने लगे। उन लोगों ने कहा कि उनके पास उसकी फोटो है, जिसके साथ छेड़छाड़ कर उसे अश्लील बनाकर उनके परिवार वालों के पास भेज देंगे। जिससे युवती काफी डर गई और वह तीन महीने में ठगों को तीन लाख रुपये दे दिए।
और पढ़ें
08:15 PM, 30-Nov-2022
Delhi AIIMS: अभी तक ठप है एम्स का सर्वर, साइबर अटैक के बाद निजी नेटवर्क को लेकर सख्ती
एम्स प्रशासन की मानें तो सर्वर को फिर से शुरू करने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। उम्मीद है कि जल्द ही सर्वर फिर से पहले की तरह काम करना शुरू कर देगा। वहीं ठप हुए सर्वर सुविधा को देखते हुए एम्स ने अस्पताल परिसर में निजी नेटवर्क के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया है।
और पढ़ें
08:07 PM, 30-Nov-2022
Board Exam 2023: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षा 15 दिसंबर से, सीबीएसई डेटशीट पर पढ़ें अपडेट
2023 Date Sheet of Pre-Board Exams: दिल्ली सरकार के स्कूलों ने कक्षा 10वीं और 12वीं दोनों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षा की तारीख एवं समय की घोषणा कर दी है।
और पढ़ें
07:21 PM, 30-Nov-2022
Shraddha Murder Case : आफताब का पुराना मोबाइल मिला, सबूत मिटाने के लिए बेचा था OLX पर, बम्बल एप ने दी रिपोर्ट
दिल्ली पुलिस को देश के बहुचर्तित श्रद्धा हत्याकांड मामले में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। दक्षिण जिले की महरौली पुलिस ने आरोपी आफताब अमीन पूनावाला (28) के पुराने मोबाइल को बरामद कर लिया है। आरोपी आफताब ने श्रद्धा की हत्या करने के बाद सबूत मिटाने के लिए इस मोबाइल को ओएलएक्स पर बेच दिया था। दिल्ली पुलिस के अधिकारी इसे अहम सबूत मान रहे हैं। दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस को बम्बल डेटिंग एप से शुरूआती रिपोर्ट मिल गई है। डेटिंग एप की रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि आरोपी आफताब का लड़कियों से संपर्क था।
और पढ़ें
07:16 PM, 30-Nov-2022
Delhi High Court: महबूबा मुफ्ती ने पीएमएलए प्रावधान को चुनौती देने वाली याचिका वापस ली, अदालत ने दी मंजूरी
मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा और न्यायमूर्ति सुब्रमणियम प्रसाद की पीठ के समक्ष जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से पेश वकील ने मार्च 2021 में दायर याचिका को वापस लेने के अपने फैसले के बारे में जानकारी दी।
और पढ़ें
05:25 PM, 30-Nov-2022
Delhi: सुकेश चंद्रशेखर मामले में पिंकी ईरानी गिरफ्तार, पुलिस को मिली तीन दिन की हिरासत
Pinky Irani Arrested : दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पिंकी ईरानी को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। बुधवार को पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंची पिंकी ईरानी से पूछताछ की गई। इसके बाद उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत पाए जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
और पढ़ें
04:42 PM, 30-Nov-2022
Shraddha Murder: कत्ल के 12 दिन बाद दूसरी गर्लफ्रेंड से संपर्क, नई प्रेमिका ने बताया- स्मोकिंग का आदी है आफताब
पुलिस की पूछताछ में श्रद्धा के कातिल आफताब की नई प्रेमिका ने बताया कि आफताब का व्यवहार उसे हमेशा नॉर्मल लगा। वह काफी केयरिंग नेचर का था, जिस वजह से उसे कभी लगा नहीं कि आफताब का मेंटल स्टेट सही नहीं है। उसने बताया कि आफताब के व्यवहार से उसकी बातचीत से कभी ये लगा ही नहीं की उसने किसी की हत्या की है। आफताब के पास डियोड्रेंट और परफ्यूम्स की अलग-अलग वैराइटीज का एक कलेक्शन था और वह उसे भी अक्सर परफ्यूम गिफ्ट किया करता था। उसने बताया कि आफताब काफी सिगरेट पीता था और अपनी सिगरेट खुद रोल करता था। वह कई बार स्मोकिंग छोड़ने की बात कह चुका था।
और पढ़ें
01:53 PM, 30-Nov-2022
Shraddha Aftab case: हत्या के एक घंटे बाद ही ऑर्डर किया खाना, पुलिस को तारीखों में उलझाने लगा आफताब
आफताब ने पुलिस को बताया कि उसने 18 मई को रात नौ बजे के करीब श्रद्धा की हत्या की, लेकिन उसके फोन रिकॉर्ड से पता चलता है कि उसने रात 10 बजे के आसपास खाना ऑर्डर किया था।
और पढ़ें