11:04 PM, 27-Nov-2022
Noida: पुलिस मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती, चार लैपटॉप, एक बाइक और तमंचा बरामद
नोएडा जोन के एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि रविवार शाम को कोतवाली सेक्टी-58 पुलिस की टीम सेक्टर-62 छोटा डी पार्क के पास वाहनो की चेकिंग कर रही थी। तभी बाइक सवार एक संदिग्ध को रूकने का इशारा किया तो बदमाश भागने लगा।
और पढ़ें
10:26 PM, 27-Nov-2022
हमेशा अंग्रेजी बोलता है: तिहाड़ में भी मुस्कुराता रहा आफताब, खाना खाने के बाद कंबल ओढ़कर आराम से सोया
श्रद्धा हत्याकांड में आरोपी आफताब शनिवार को जेल में पहुंचने के बाद मंद-मंद मुस्कुराता रहा। खाना खाने के बाद रात भर आराम से सोया और जेलकर्मियों से अंग्रेजी में ही बोलकर पानी मांगा।
और पढ़ें
10:16 PM, 27-Nov-2022
MCD Election: भाजपा ने झोंकी ताकत, जेपी नड्डा का दिल्ली सरकार पर हमला, कहा- जेल को बनाया मसाज पार्लर
एक रोड शो के बाद जेपी नड्डा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार स्वयं को ईमानदार बताती है, लेकिन उसके मंत्रियों के बेहद आपत्तिजनक वीडियो प्रतिदिन मीडिया में सामने आ रहे हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल अपने मंत्रियों से इस्तीफा लेने की बजाय उन्हें पद्म पुरस्कार देने की बात कहते हैं।
और पढ़ें
09:59 PM, 27-Nov-2022
Delhi Air Pollution: बेहद खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा, कल बद से बदतर हो सकते हैं हालात
मौसमी परिस्थितियों का असर वायु गुणवत्ता पर पड़ रहा है। इस कड़ी में बीते 24 घंटे में दिल्ली समेत एनसीआर के शहरों की हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।
और पढ़ें
09:27 PM, 27-Nov-2022
तीन दिन से जल रहा भागीरथ पैलेस: लाखों लीटर पानी भी नहीं बुझा पाई आग, संकरी गलियां व जर्जर इमारत बन रही रोड़ा
संकरी गलियों और आग की वजह से जर्जर हो चुकी इमारतों की वजह से अंदर घुसकर काम करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में आग किसी न किसी स्थान पर लगे जा रही है।
और पढ़ें
08:17 PM, 27-Nov-2022
एमसीडी का 'दंगल': कोई छठवीं तो कोई पांचवी बार पार्षद बनने के लिए बहा रहा पसीना, दांव पर लगी प्रतिष्ठा
भाजपा के गुलाब सिंह राठौर, नीलम बुद्धिराजा, प्रवेश वाही, रेखा गुप्ता, रेणु अग्रवाल, श्याम शर्मा, पंकज सिंह, नीलम पहलवान, पूनम भाटी, चंद्र प्रकाश, नीमा भगत, रिंकू कुमार व सत्या शर्मा, जबकि आम आदमी पार्टी के आले इकबाल, मोहम्मद सादिक, इंदू व हेमचंद गोयल और कांग्रेस की प्रेरणा सिंह व सीमा ताहिरा तीसरी बार जीत हासिल की कोशिश में हैं।
और पढ़ें
08:11 PM, 27-Nov-2022
एक कॉल से हाथ पांव फूले: सामूहिक धर्म परिवर्तन की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके पर देखा गाना बजाकर नाच रहे थे लोग
जांच में पाया कि गांव में ईसाई धर्म के लोग हर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन करते हैं। इसी दौरान एक पार्टी का आयोजन कर लिया गया और म्यूजिक थोड़ा तेज हो गया। पुलिस ने आयोजन कर्ताओं को चेतावनी दी है कि शोर ना करें।
और पढ़ें
07:30 PM, 27-Nov-2022
Shraddha Case: आफताब की नई गर्लफ्रेंड के पास मिली श्रद्धा की अंगूठी, पुलिस पूछताछ में हुए चौंकाने वाले खुलासे
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धा सोने की अंगूठी पहनती थी। उसने श्रद्धा की हत्या करने के बाद अंगूठी को अपने पास रख लिया था।
और पढ़ें
04:50 PM, 27-Nov-2022
Shraddha Case: सख्त पहरे में आफताब, दरिंदे की हर गतिविधि पर नजर, पढ़ें तिहाड़ में कैसी गुजरी पहली रात
टाइल से खून के धब्बे मिले थे। पुलिस आरोपी का एक-दो दिन में नारको टेस्ट करा सकती है। अभी पॉलीग्राफ टेस्ट का विश्लेषण किया जा रहा है अगर पॉलीग्राफ़ टेस्ट ठीक-ठाक रहा तो आगे नारको टेस्ट करवाया जाएगा।
और पढ़ें
05:50 PM, 27-Nov-2022
टॉफी पर दो भाइयों में तकरार: बड़े ने लगाई फांसी, बर्थडे पर दोस्तों को बांटी थी, संख्या को लड़े थे दोनों
जन्मदिन पर छोटे भाई से तकरार के चलते मौत को गले लगाने वाला 11वीं का छात्र पढ़ाई लिखाई में होशियार था। कॉलेज के छात्रों से अच्छी दोस्ती थी।
और पढ़ें
06:00 PM, 27-Nov-2022
तेज रफ्तार का कहर: कार ने साइकिल सवार को कुचला, युवक की मौके पर ही मौत, आरोपी कार चालक गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि आईपीसी की धारा 279/304ए के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और कार को जब्त कर लिया गया है। मामले में चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच चल रही है।
और पढ़ें
12:45 PM, 27-Nov-2022
Faridabad: रोडवेज के चालक-परिचालक ने यात्री के एक लाख रुपये लौटाए, बस में छूट गया था बॉक्स
शनिवार को हल्द्वानी से बल्लभगढ़ आने वाली बस में यात्री के एक लाख रुपये बस में रह गए थे जिसके बाद चालक व परिचालक ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी। यात्री रोडवेज के अधिकारियों के साथ संपर्क करके अपने पैसे ले गया।
और पढ़ें
12:44 PM, 27-Nov-2022
National Organ Donation Day: मां ने बेटे को किडनी देकर दिया दूसरा जीवन, पत्नी ने भी अंगदान कर पति को बचाया
सेक्टर 23 निवासी शिवम ने बताया कि अगस्त में बीएससी पूरी की है। साल 2012 में उनको दौरे पड़ने शुरु हो गए। इसके बाद वह सेक्टर- 21 सी स्थित एशियन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती हुए। जांच में पता चला कि उनकी एक किडनी खराब है।
और पढ़ें
09:23 AM, 27-Nov-2022
फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़: 500 से अधिक विदेशी नागरिकों से आठ करोड़ ठगे, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कर लेते थे हैक
साइबर सेल ने कौशांबी के पैसेफिक मॉल में एक साल से चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है। गिरोह अभी तक 500 विदेशी नागरिकों से करीब आठ करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है।
और पढ़ें
09:08 AM, 27-Nov-2022
Satyendra Jain: सत्येंद्र जैन का एक और वीडियो वायरल, जेल कर्मी कर रहे सेल की साफ-सफाई
इससे पहले शनिवार को भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें निलंबित चल रहे तिहाड़ के जेल अधीक्षक सत्येंद्र जैन से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद भाजपा उन पर हमलावर हो गई थी।
और पढ़ें