04:07 PM, 20-Mar-2023
कृषि मंत्री से बैठक कर लौटने के बाद किसानों की आज की महापंचायत खत्म हो गई। किसानों ने एलान किया है कि अगर 30 अप्रैल तक सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया तो किसान आंदोलन पार्ट-2 खत्म भी हो जाएगा। लेकिन अगर सरकार ने किसानों की मांग नहीं मानी तो संयुक्त किसान मोर्चा 30 अप्रैल को बैठक में आगे की रणनीति तय करेगा। किसानों का कहना है कि आज कृषि मंत्री से बैठक में उन्हें बिजली संशोधित विधेयक को लेकर भी आश्वासन मिला है।
03:54 PM, 20-Mar-2023
कृषि मंत्री के साथ बैठक में 14 बिन्दुओं पर चर्चा हुई
कृषि मंत्री के साथ किसान प्रतिनिधियों की बैठक में 14 बिन्दुओं पर चर्चा हुई। किसानों ने मंत्री से एमएसपी कमेटी में किसानों के प्रतिनिधित्व, एमएसपी की गारंटी, बिजली में किसानों को सब्सिडी, किसान आंदोलन के दौरान दर्ज मामलों की वापसी, नए किसानों को कर्ज मुक्ति सहित कई और मुद्दों पर चर्चा हुई। किसान नेताओं का कहना है कि मंत्री से अलग मुद्दों और समस्याओं को दूर करने के लिए मिले आश्वासन के बाद इस दिशा में पहल का इंतजार रहेगा। बैठक में दर्शन पाल, हन्नाल मोला, डॉ. सुनील मित्तल, युद्धवीर सिंह, मंजीत राय, सुरेश कौथ और आशीष मित्तल मौजूद रहे। किसान नेताओं में पंजाब के दो किसान नेताओं के घरों पर सीबीआई की छापेमारी के मुद्दे से संबंधित ज्ञापन भी मंत्री को सौंपा।
02:57 PM, 20-Mar-2023
किसानों की लिखित आश्वासन पूरा करने की मांग
संसद से महज पांच किलोमीटर दूर, विभिन्न रंगों और शैलियों की पगड़ी पहने हजारों किसान सोमवार को रामलीला मैदान में एकत्र हुए और मांग की कि सरकार दिसंबर 2021 में उनसे किए गए 'लिखित आश्वासन' को पूरा करे। किसान संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के बैनर तले एकत्र हुए हैं, जिसने दिल्ली की सीमाओं पर लगभग एक साल तक आंदोलन किया और सरकार को कृषि कानूनों को वापस लेने के लिए मजबूर किया।
02:22 PM, 20-Mar-2023
केंद्रीय कृषि मंत्री और किसानों की बैठक खत्म
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसान नेताओं की बैठक खत्म हो चुकी है। सभी नेता जल्द रामलीला मैदान पहुंचकर बताएंगे कि क्या निष्कर्ष निकला।
01:24 PM, 20-Mar-2023
गाजियाबाद से रवाना हुए किसान
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से किसान एकत्रित होकर रवाना हुए। मोदीनगर मुरादनगर रावली और मेरठ समेत अलग-अलग जगह से किसान अपनी गाड़ी के साथ नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। इस बीच किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों की महापंचायत को देखते हुए यूपी गेट और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिसकर्मी बैरिकेड के साथ तैनात हैं। हालांकि यूपी पुलिस की तरफ से किसानों को नहीं रोका जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से यूपी गेट से दिल्ली सीमा के बीच सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं।
01:17 PM, 20-Mar-2023
पैदल चलकर रामलीला मैदान पहुंच रहे लोग
रामलीला मैदान तक बसों की आवाजाही बंद होने के कारण लोगों को डेढ़-दो किलोमीटर पैदल चलकर रामलीला मैदान पहुंचना पड़ रहा है। चाहे कोई नई दिल्ली की तरफ से आ रहा हो या कनॉट प्लेस की तरफ से दोनों ही तरफ से बसों की सेवाएं बंद होने के कारण लोग पैदल चलकर रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं।
01:09 PM, 20-Mar-2023
ये नेता हैं प्रतिनिधिमंडल में शामिल
केंद्रीय कृषि मंत्री से मिलने जाने वालों में आर. वेंकैया, डॉ. सुनीलम, प्रेम सिंह गहलावत, वी. वेंकटरमैया, सुरेस कोठ, युद्धवीर सिंह, हन्नान मोला, बूटा सिंह बुर्जगिल, जोगिंदर सिंह उग्राहा, सत्यवंत, पुष्पेंद्र सिंह उग्राहा, डॉ. दर्शन पाल, मंजीत राय, हरिंदर लखोवाल, सतनाम सिंह बेहरू प्रमुख हैं।
12:42 PM, 20-Mar-2023
कृषि मंत्री से मिलने पहुंचे किसान नेता
एक ओर जहां किसानों का बड़ी संख्या में राम लीला मैदान पर जमावड़ा है, वहीं दूसरी तरफ किसान नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलने पहुंचा है।
09:55 AM, 20-Mar-2023
भारी पुलिस बल तैनात
किसान महापंचायत के मद्देनजर आज रामलीला मैदान में भारी पुलिस बल तैनात है।
09:53 AM, 20-Mar-2023
रामलीला मैदान पर किसानों का जुटना शुरू
किसान महापंचायत के मद्देनजर रामलीला मैदान में किसानों का पहुंचना शुरू हुआ।
09:41 AM, 20-Mar-2023
दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 25 कंपनियां तैनात
किसानों की महापंचायत सोमवार को रामलीला मैदान में हो रही है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि किसान नई दिल्ली पहुंच सकते हैं। ऐसे में नई दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जाएगी। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने बताया कि किसानों की महापंचायत को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। दिल्ली पुलिस व अर्द्धसैनिकल बल की करीब 25 कंपनियां तैनात की गई हैं। जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी हालत पर नजर रखेंगे।
09:41 AM, 20-Mar-2023
कई मार्ग किए जाएंगे बंद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रामलीला मैदान में सोमवार होने जा रही किसान महापंचायत के चलते नई दिल्ली, दक्षिण दिल्ली व पुरानी दिल्ली में जाम लग सकता है। रैली में 15 से 20 हजार किसानों के आने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस रणजीत सिंह फ्लाईओवर, रामलीला मैदान के पास स्थित मार्ग और दिल्ली गेट से अजमेरी गेट चौक तक जेएलएन मार्ग से बचने की सलाह दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों की संख्या को देखते हुए ट्रैफिक परिवर्तित किया जा सकता है और कई मार्ग बंद किए जा सकते हैं।
09:25 AM, 20-Mar-2023
केंद्र से लिखित आश्वासन को पूरा करने की रखेंगे मांग
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सोमवार को महापंचायत में किसान, आदिवासी किसान, महिला किसान, खेत मजदूर और प्रवासी मजदूर, ग्रामीण श्रमिक, बेरोजगारी और बढ़ते व्यय और कम हो रही क्रय शक्ति पर इन नीतियों के प्रभाव के बारे में विस्तार से अपनी बात रखेंगे। केंद्र सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा को 9 दिसंबर, 2021 को दिए गए लिखित आश्वासनों को पूरा करने और किसानों के समक्ष बढ़ते संकट के समाधान के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग किसान नेता महापंचायत में करेंगे।
09:15 AM, 20-Mar-2023
Kisan Mahapanchayat LIVE: किसानों की महापंचायत खत्म, SKM का एलान- अब 30 अप्रैल को होगी मोर्चा की बैठक
प्रेस क्लब में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए एसकेएम के नेताओं ने केंद्र सरकार पर कॉरपोरेट के साथ मिलकर विकास पर जोर देने की कड़ी निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि इससे कृषि आय में कमी हो रही है। कॉरपोरेट घराना अपने फायदे के लिए खेत, वन और प्राकृतिक संसाधनों को छीनने की तरफ अग्रसर है।