05:38 PM, 29-Apr-2021
हथूरी में फायरिंग
सीतापुर में इमलिया सुल्तानपुर इलाके के हथूरी गांव में वोट डालने को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। ईंट पत्थर के साथ लाठी डंडे चले। फायरिंग भी हुई। मौके पर पहुंची पुलिस को भी भागकर अपनी जान बचानी पड़ी।
05:16 PM, 29-Apr-2021
तेजी से बढ़ी कंट्रोल रूम में शिकायतें
यूपी में पंचायत मतदान खत्म होने की ओर है। इसी बीच विवाद भी बढ़ गए हैं। अचानक से कंट्रोल रूम में शिकायतें तेजी से आ रही हैं। पुलिस व प्रशासन अलर्ट हो गया है। मतपेटियां सुरक्षित तौर पर स्ट्रांग रूम तक पहुंचाने को लेकर सभी अलर्ट हैं।
05:10 PM, 29-Apr-2021
शाम पांच बजे तक बुलंदशहर में 62.66 और मथुरा में 63.61 फीसदी मतदान
बुलंदशहर में शाम पांच बजे तक 62.66 फीसदी मतदान हुआ। अभी तक जिले में शांति पूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है। फिलहाल कई मतदान केंद्रों पर अभी भी लंबी कतारें लगी हुई हैं। वहीं मथुरा जिले में शाम पांच बजे तक 63.61 फीसदी मतदान हुआ।
04:01 PM, 29-Apr-2021
सोनभद्र में फर्जी वोटिंग को लेकर विरोध, भांजी लाठियां
सोनभद्र में बभनी विकास खंड के घघरा ग्राम पंचायत में फर्जी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। इस पर पुलिस ने विरोध करने वालों पर लाठी भांजी। गांव में लोगों के घरों के दरवाजे तक तोड़ दिए। आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
03:24 PM, 29-Apr-2021
तीन बजे तक मतदान प्रतिशत
हापुड़ 56 फीसदी
बुलंदशहर 50.8 फीसदी
कुशीनगर 47.35 फीसदी
मथुरा 52.22 फीसदी
बस्ती 50.92 फीसदी
बांदा 42.99 फीसदी
03:00 PM, 29-Apr-2021
दोपहर एक बजे तक 37.14 फीसदी मतदान
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आखिरी चरण में आज दोपहर 1.00 बजे तक कुल 37.14 फीसदी वोटिंग हुई। अब भी लोग भारी संख्या में वोटिंग कर रहे हैं।
मथुरा में रुकी वोटिंग
मथुरा जिले के फरह के गांव गजोली के प्रधान प्रत्याशी रणधीर सिंह की कोरोना से मौत हो गई है। इसके चलते प्रधान पद के लिए हो रहा मतदान रोक दिया गया है।
अलीगढ़ में फर्जी मतदान के दौरान हंगामा
अलीगढ़ गांव आलमपुर में मतदान के दौरान हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी पर पथराव किया और तोड़े शीशे। पुलिस प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों पर लाठियां फटकार कर दौड़ाया, भगदड़ के दौरान कई लोग हुए चोटिल हो गए और एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। यह मामला थाना विजयगढ़ इलाके के ग्राम आलमपुर का है। मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।
01:50 PM, 29-Apr-2021
मतदान सूची में गड़बड़ी पर लोगों ने मतपेटी में डाला पानी, किया हंगामा
सीतापुर के कोतवाली तालगांव इलाके के ब्लॉक परसेंडी क्षेत्र के समैसा पंचायत में वार्ड संख्या-9 में मतदान सूची में मतदाताओं के नाम कम व बाहर सूची में नाम पूरे होने पर हंगामा खड़ा हो गया। गुस्साए मतदाताओं ने मतपेटियों में पानी डालकर जमकर नारेबाजी की। सूचना पाकर जोनल मजिस्ट्रेट, एसडीएम, सीओ समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है। अफसरों ने लोगों को शांत कराया है।
अलीगढ़ में लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हुए।
01:34 PM, 29-Apr-2021
दोपहर 1.00 बजे तक मतदान प्रतिशत
बांदा 35 प्रतिशत
बस्ती 37.57 प्रतिशत
संभल 36 प्रतिशत
01:23 PM, 29-Apr-2021
हापुड़ में चुनाव में दो उम्मीदवारों में टकराव
हापुड़ के धौलाना के गांव लालपुर में मतदान केंद्र के बाहर दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से चले लाठी-डंडों में करीब 6 लोग घायल हो गए। सूचना पर भारी पुलिस बल मतदान केंद्र पर पहुंची और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को लाठियां फटकार कर खदेड़ा। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है।
कुशीनगर में ढाई घंटे बाद शुरू हुआ मतदान
कुशीनगर के कसया क्षेत्र के चकदेइयां गांव में बीडीसी पद के उम्मीदवार का गलत मत पत्र पहुंच जाने के चलते सुबह लगभग ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा। सुबह साढ़े नौ बजे बूथ पर चार उम्मीदवारों वाला मत पत्र पहुंचा तब जाकर मतदान शुरू हो सका। कसया ब्लाक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय में बने बूथ संख्या 613 पर बीडीसी के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न वाला मत पत्र पहुंचा था। सुबह पोलिंग एजेंट ने देखकर इस पर आपत्ति जताई। जिसके चलते मतदान रोकना पड़ा। पीठासीन अधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचना दी तो अफसरों में हड़कंप मच गया। इसके बाद ब्लॉक मुख्यालय पर इसकी जांच कर दूसरा मतपत्र भेजा गया। इसके चलते इस बूथ पर सुबह ढाई घंटे तक मतदान बाधित रहा।
12:01 PM, 29-Apr-2021
मथुरा के बरसाना में चलीं गोलियां
मथुरा के थाना बरसाना की ग्राम पंचायत राकोली के गांव नहारा में मतदान के दौरान गोलियां चल गईं। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ एसडीएम गोवर्धन राहुल यादव मौके पर पहुंच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सियाराम व मलखान पक्ष में गोलियां चली हैं। घटना में आठ लोगों के घायल होने की सूचना है।
11:50 AM, 29-Apr-2021
11 बजे तक जिलों में मतदान का प्रतिशत
बांदा 20 फीसदी
कुशीनगर 20.70 फीसदी
मथुरा 23.97 फीसदी
हापुड़ 26.5 फीसदी
बुलंदशहर 23.4 फीसदी
फर्रुखाबाद 23.23 फीसदी
अंबेडकर नगर 21.98 फीसदी
बहराइच 25.24 फीसदी
बस्ती 24.57 फीसदी
11:23 AM, 29-Apr-2021
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने पैतृक गांव गांठोली में नहीं डाल सकेंगे वोट
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा अपने पैतृक गांव गांठोली मेंवोट नहीं डाल सकेंगे। वोटर लिस्ट से मंत्री श्रीकांत शर्मा का नाम कटा हुआ है। परिजनों ने विरोधियों पर प्रशासन से मिलकर वोट कटवाने का आरोप लगाया है।
10:47 AM, 29-Apr-2021
अलीगढ़: छिटपुट हंगामे के बीच जिले में 9 बजे तक 8.10 प्रतिशत मतदान
अलीगढ़ में छठवें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे चरण में आज जिले के 2969 मतदान स्थलों पर 15858 प्रत्याशियों के लिए सुबह सात बजे से मतदान हो रहा है। सुबह 9 बजे तक 8.10 फीसदी मतदान हुआ है। हालांकि इस बीच अतरौली के बिजौली ब्लाक के धौर्रा प्रेम नगर के बूथ संख्या 111, 112 पर हंगामा हो गया। दो प्रत्याशी गुटों में झगड़ा मतदान को लेकर हुआ। आनन-फानन वहां फोर्स पहुंची। हंगामे को शांत करते हुए मतदान को सुचारू रखा गया। सभी जोनल और सुपर मजिस्ट्रेट अधिकारी निरीक्षण में जुटे।
वहीं अलीगढ़ के बरौली से विधायक ठाकुर दलवीर सिंह का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसके बावजूद अपने स्वास्थ्य की चिन्ता न करते हुए गांव की सरकार चुनने के लिए बरौली विधायक ठाकुर दलवीर सिंह ने अपने पैतृक गांव हीरापुर वीरपुरा पहुंचकर प्रातः 8.00 बजे अपने पौत्र अजय सिंह व विजय सिंह के साथ मतदान किया।
गांववालों की चुनाव निरस्त कराने की अपील
अलीगढ़ के जवां क्षेत्र के नगौला में प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत होने पर ग्रामीणों ने मतदान निरस्त कराने की अपील की है। गांववालों ने मतदान केंद्र पर भारी विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों से मतदान निरस्त कराने की अपील की है। प्रधान पद प्रत्याशी कौशल प्रजापति की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव प्रक्रिया की पूर्व संध्या पर मौत हो गई थी।
10:40 AM, 29-Apr-2021
बस्ती: पैर टूटा हौसला नहीं
प्राथमिक विद्यालय पैकोलिया बरुवार में संतोष सिंह का कुछ दिन पहले एक हादसे में पैर टूट गया। प्लास्टर चढ़े होने की वजह से वह चल फिर नहीं सकते, लेकिन हौसला कायम है। वह परिजनों के साथ चारपाई पर बैठ मतदान करने पहुंचे।
मथुरा के मतदान केंद्र पसोली के बाहर शराब पीकर नशे में धुत हुआ मतदाता
10:25 AM, 29-Apr-2021
प्रधान पद प्रत्याशी की मौत के बाद संतकबीर नगर में आज हो रहा मतदान
संत कबीरनगर विकास खंड पौली के परसा गांव में प्रधान पद के लिए मतदान हो रहा है। यहां प्रधान पद के प्रत्याशी की मौत होने से चुनाव स्थगित हो गया था। आयोग के जरिए निर्धारित नई तिथि पर मतदान हो रहा है।
प्रधान पद की महिला प्रत्याशी का निधन, मतदान जारी
बस्ती के टिनिच में गौर विकास खंड के ग्राम पंचायत तेनुईचेत सिंह में प्रधान पद की प्रत्याशी प्रभावती की आज सुबह मौत हो गई। उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। प्रत्याशी के मौत की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया। अन्य प्रत्याशी व मतदाताओं में गहमागहमी का माहौल हो गया। पीठासीन अधिकारी ने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद सेक्टर मजिस्ट्रेट केंद्र पर पहुंचे और मौत की पुष्टि के बाद जिलाधिकारी को मामले से अवगत कराया। फिलहाल मतदान जारी है। यहां कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। दो बूथ बनाए गए हैं। कुल 1307 मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना है। बीस फीसदी मतदान हो चुका है। रिटर्निंग ऑफिसर गौर आरके गौतम ने बताया कि मतदान प्रक्रिया पूरी हो रही है। बाद में चुनाव आयोग की गाइड लाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा।