04:32 PM, 26-Nov-2022
पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने पॉलीग्राफ टेस्ट में आगे की कार्रवाई के लिए आरोपी को पेश करने की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है।
04:02 PM, 26-Nov-2022
आफताब को 14 दिन न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल
आफताब अमीन पूनावाला को दिल्ली पुलिस ने अंबेडकर अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जज ने आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
02:09 PM, 26-Nov-2022
28 नवंबर को आफताब का कराया जा सकता है नार्को टेस्ट
बहुचर्चित श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला के नार्को टेस्ट को लेकर पुलिस जोर-शोर से जुटी हुई है। कल यानी शुक्रवार को पॉलिग्राफी टेस्ट के तहत आफताब से पूछताछ भी की गई थी। अब सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार 28 नवंबर को आरोपी का नार्को टेस्ट कराया जा सकता है।
01:31 PM, 26-Nov-2022
आरोपी आफताब ने इस जवाब पर साध ली चुप्पी
कल रोहिणी स्थित एफएसएल में आरोपी आफताब से पॉलिग्राफी टेस्ट के दौरान कई सवाल पूछे गए। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान एक्सपर्ट ने उससे दृश्यम फिल्म का जिक्र किया था। एक्सपर्ट ने पूछा कि क्या वह दृश्यम फिल्म देखकर बच सकता था। इस पर आरोपी ने कोई जवाब नहीं दिया।
12:24 PM, 26-Nov-2022
पुलिस को अभी भेजे गए सैंपल की डीएनए रिपोर्ट का इंतजार
श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस उसके शव के टुकड़ों को बरामद करने में जी-जान लगाकर जुटी हुई है। वहीं बरामद हुए कुछ टुकड़े डीएनए जांच के लिए भेजे गए हैं। मामले को लेकर दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने शनिवार को बताया है कि फिलहाल डीएनए टेस्ट रिपोर्ट पुलिस को नहीं मिली है।
10:28 AM, 26-Nov-2022
Aftab Shraddha Case Live: आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत, भेजा गया जेल, सोमवार को होगा नार्को टेस्ट
श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट शुक्रवार को किया गया। इस दौरान उससे कई सवाल पूछे गए। आफताब सभी प्रश्नों का जवाब दे रहा है। उसने बताया कि वह श्रद्धा से नफरत करने लगा था। उसने दृश्यम फिल्म देखकर हत्या करने की योजना बनाई थी। आफताब से आज शनिवार को भी पूछताछ की जाएगी।