लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Delhi MCD Election 2022 Live: भाजपा में टिकट बंटवारे पर खींचतान, सांसदों और प्रदेश पदाधिकारियों के बीच नोकझोंक

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 12 Nov 2022 04:58 PM IST
Delhi MCD Election 2022 Live Updates Voting Date Schedule Opinion Poll Party Candidates List News In Hindi
delhi bjp president adesh gupta - फोटो : @BJP4India

खास बातें

Delhi MCD Election 2022 Live News in Hindi: दिल्ली निगम चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर भाजपा में जबरदस्त खींचतान है। प्रदेश चुनाव समिति की हुई पहली बैठक में अधिकतर सांसदों व प्रदेश पदाधिकारियों के बीच टकराव बना रहा। 

लाइव अपडेट

04:57 PM, 12-Nov-2022

कांग्रेस की त्रिलोत्मा चौधरी आम आदमी पार्टी में शामिल

द्वारका के डाबरी वार्ड से दो बार पार्षद रह चुकीं तथा नजफगढ़ जोन की पूर्व चेयरमैन और कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुकीं त्रिलोत्मा चौधरी आज आम आदमी पार्टी में शामिल हुईं।
03:23 PM, 12-Nov-2022

टाइटलर को चुनाव समिति का सदस्य बनाने पर भाजपा ने उठाए सवाल

दिल्ली प्रदेश भाजपा ने वर्ष 1984 के सिख दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति में शामिल करने पर निशाना साधा है। प्रदेश भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने पूरे सिख समुदाय का अपमान करने का काम किया है। कहा कि टाइटलर को सदस्य बनाकर कांग्रेस ने अपनी मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने इस मामले पर न बोलने पर आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी कठघरे में खड़ा किया।
02:15 PM, 12-Nov-2022

एमसीडी चुनाव: खाप ने की दिल्ली देहात को प्रतिनिधित्व देने की मांग

खाप पालम 360 ने एमसीडी चुनाव के संबंध में समस्त राजनीतिक दलों को सजग किया है। खाप के प्रधान सुरेंद्र सोलंकी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल दिल्ली देहात को उचित प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। सोलंकी ने कहा कि परिसीमन के बाद एमसीडी के चुनाव में दिल्ली देहात की निर्णायक भूमिका होने वाली है। दिल्ली देहात से जुड़े अहम मुद्दों को प्रमुखता से सुनने और उनका समाधान करने वाले दल को ग्रामीण वोट देंगे।

 
विज्ञापन
01:39 PM, 12-Nov-2022

कड़ी सुरक्षा के बीच होगा नामांकन

दिल्ली राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त विजय देव का कहना है कि सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच नामांकन किया जाएगा। सोमवार को बड़ी संख्या में नामांकन होने की उम्मीद है, ऐसे में सभी रिर्टनिंग ऑफिसर, डीसीपी, ट्रेफिक पुलिस, निगम उपायुक्त व अन्य अधिकारियों को विशेष रूप से सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ज्यादा भीड़ होने पर उम्मीदवारों को टोकन की सुविधा दी जाएगी, जिससे समय पर नामांकन करने पहुंचे सभी उम्मीदवारों को मौका मिल सके।

01:05 PM, 12-Nov-2022

20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था

इससे पहले आप के टिकट पर एमसीडी का चुनाव लड़ने के लिए 20 हजार से अधिक पार्टी कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था। पार्टी ने सभी आवेदकों का सर्वे कराया और स्थानीय लोगों से भी फीडबैक लिया था। शनिवार शाम पीएसी की अहम बैठक हुई। इसमें सीट के आधार पर आवेदकों की मजबूती और कमजोरी का आकलन किया गया। पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि मैराथन बैठक के बाद ऐसे उम्मीदवारों का नाम फाइनल किया गया है, जिनकी जीतने की ज्यादा उम्मीद है। कांग्रेस से हाल ही में आप में शामिल हुए मुकेश गोयल, एन राजा, राजेश जोशी, अजीत यादव, गुड्डी देवी सहित अन्य को टिकट दिया है।
12:57 PM, 12-Nov-2022

आप ने जारी की 134 उम्मीदवारों की सूची

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार देर रात 134 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व पार्षदों पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है। वहीं उम्मीदवार के चयन में पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को तरजीह दी गई है। शुक्रवार देर शाम आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप दिया गया। पार्टी का दावा है कि 90 फीसदी उम्मीदवार पुराने कार्यकर्ता हैं। पार्टी का कहना है कि शनिवार को दूसरी लिस्ट भी आ सकती है। इसमें बचे सभी सीटों पर उम्मीदवार के नाम होंगे।
विज्ञापन
12:38 PM, 12-Nov-2022

शुक्रवार को हुए 28 नामांकन

एमसीडी चुनाव के लिए शुक्रवार को 28 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे, जिनमें से 18 पुरुष और 10 महिला उम्मीदवारों ने नामांकन किया। इनमें से 20 निर्दलीय उम्मीदवार हैं और बाकी 5 बसपा, 1 नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी, 1 भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (एम) और एक 1 आल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के उम्मीदवार हैं। इस तरह चार दिन के भीतर अबतक कुल 35 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं।
12:14 PM, 12-Nov-2022

नामांकन केंद्रों पर होंगे सभी जरूरी इंतजाम

सभी नामांकन केंद्रों पर भीड़भाड़ होने की संभावना को देखते हुए सोमवार को पूरा इंतजाम रहेगा। नामांकन पत्र जमा करने के लिए रिटर्निंग अधिकारी और उनके साथ कई एआरओ ड्यूटी पर लगाए जाएंगे। सभी केंद्रों पर पर्याप्त पार्किंग सुविधा, बैठने का इंतजाम, प्रकाश की व्यवस्था, पीने का पानी, शौचालय इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती होगी। नामांकन केंद्रों के आस पास की सड़कों पर भीड़ को नियंत्रिक करने के लिए पर्याप्त यातायात पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे। दिल्ली राज्य चुनाव आयोग की तरफ से दिल्ली के सभी जिला पुलिस कार्यालयों को इस संबंध में उचित निर्देश जारी किए गए हैं।
11:54 AM, 12-Nov-2022

टोकन प्रक्रिया से होगा नामांकन

सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक नामांकन केंद्र पर आने वाले प्रत्याशियों को टोकन मिल जाएगा। तीन बजे तक जिन प्रत्याशियों को टोकन दिया जाएगा, उनका नामांकन देर रात तक किया जाएगा। लेकिन इस बीच सोमवार को नामांकन कार्यालयों पर भारी भीड़भाड़ रहने की उम्मीद है।
11:31 AM, 12-Nov-2022

पिछली बार दिल्ली के तीन निगमों के चुनाव के लिए करीब 2800 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

पिछली बार दिल्ली के तीन निगमों के चुनाव के लिए करीब 2800 प्रत्याशियों ने नामांकन किए थे। इस बार यदि इसी प्रकार से नामांकन हुए तो सोमवार को करीब 12-14 घंटे नामांकन में लग सकते हैं। क्योंकि नामांकन के लिए दिल्ली में 68 केंद्र बनाए गए हैं। एक केंद्र पर यदि करीब 40 प्रत्याशी नामांकन करते हैं, तो एक प्रत्याशी के नामांकन में करीब 15-20 मिनट लगता है। इस तरह एक नामांकन कार्यालय पर 12 से 14 घंटे तक नामांकन होना इस बार भी तय है।
11:19 AM, 12-Nov-2022

शनिवार व रविवार तक सभी प्रत्याशियों के नाम होंगे घोषित

एमसीडी चुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के साथ-साथ बसपा, सपा, भारतीय राष्ट्रीय लोकदल, स्वराज इंडिया और सैकड़ो निर्दलीय प्रत्याशी हिस्सा लेने को तैयार हैं। शनिवार व रविवार तक सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित हो जाएंगे। 250 वार्डों के लिहाज से देखें तो दिल्ली में तीन बड़े राजनीतिक दलों के इस तरह 750 प्रत्याशी, इन प्रत्याशियों के पीछे उतारे जाने वाले डमी प्रत्याशी, अन्य राजनीतिक दलों के सैकड़ो प्रत्याशी, निर्दयीय प्रत्याशी एक ही दिन सोमवार को पर्चे भरेंगे। इस तरह कुल हजारों प्रत्याशी निगम चुनाव के लिए एक दिन में पर्चे भर सकते हैं।
11:03 AM, 12-Nov-2022

सोमवार को नामांकन पत्र भरने की आखिरी तारीख

ऐसे में नामांकन कार्यालयों ने साफ किया है कि सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक जो प्रत्याशी नामांकन कार्यालय पहुंच जाएगा, उनके पर्चे भरे जाएंगे। तीन बजे के बाद नामांकन कार्यालयों के गेट हर हाल में बंद कर दिए जाएंगे। इस दौरान नामांकन कार्यालयों में प्रत्याशियों के लिए उचित इंतजाम होगा, साथ ही कार्यालय के भीतर व बाहर सुरक्षा की चौकस व्यवस्था भी होगी। ताकि किसी भी प्रत्याशी को पर्चा भरने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इस मामले में एक रिटर्निंग अधिकारी ने कहा है कि सोमवार को एक साथ भारी संख्या में प्रत्याशियों के नामांकन भरने आने से अधिक व्यस्तता रहने की संभावना है।
 
10:39 AM, 12-Nov-2022

अब तक भाजपा, आप और कांग्रेस के प्रत्याशियों के नामों का एलान नहीं

नामांकन के लिए सोमवार आखिरी दिन है और भाजपा, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों के नाम अब तक घोषित नहीं किए हैं। शनिवार और रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने से नामांकन नहीं होंगे। इसके बाद अब सोमवार को ऐसी परिस्थिति बन रही है कि एक ही दिन में सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी पर्चा भरेंगे। ऐसे में सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों के लिए इस स्थिति से निपटना आसान नहीं होगा।
 
10:18 AM, 12-Nov-2022

सौ उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगी

इस उपसमिति की शुक्रवार की शाम बैठक हुई। सूत्रों के अनुसार उपसमिति ने करीब सौ उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है। इनमें अधिकतर मजबूत उम्मीदवार है और उनके जीतने के आसार हैं। दूसरी ओर उपसमिति ने अन्य वार्डों के लिए दावेदारों का पैनल तैयार किया, ऐसे वार्डों में दो से तीन दावेदारों के नाम रखे हैं।
09:59 AM, 12-Nov-2022

उम्मीदवारों के नाम तय करेगी उपसमिति

बैठक में सांसदों व प्रदेश पदाधिकारियों के बीच टकराव की स्थिति बने रहने के कारण उम्मीदवारों के नाम तय नहीं हो सके। इस कारण प्रदेश प्रभारी बैजयंत पांडा ने सभी सांसदों व प्रदेश पदाधिकारियों को दावेदारों की सूची मांग ली। उन्होंने बताया कि अब उपसमिति उम्मीदवारों के नाम तय करेगी। इस उपसमिति में प्रदेश प्रभारी, सहप्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री व दो-तीन अन्य नेता होंगे।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed