02:45 PM, 28-Mar-2023
बिना चर्चा के ही सदन स्थगित
एमसीडी बजट मीटिंग के लिए मेयर शैली ओबरॉय समय से पहुंची। इस दौरान भाजपा के पार्षदों ने जयकारा शेरावाली दा, जय श्री राम का नारा लगाकर मेयर का स्वागत किया। इसके बाद मेयर ने कहा कि बजट के लिए विशेष मीटिंग बुलाई है, आशा है कि सभी शांतिपूर्ण तरीके से इसे पास होने देंगे। इसके बाद सदन में बजट पढ़ने के लिए सबको टैब भी दिए गए लेकिन बिना चर्चा के ही सदन को स्थगित कर दिया गया। यह स्थगन कल दोपहर 2 बजे तक के लिए किया गया है।
11:34 AM, 28-Mar-2023
डीएमसी एक्ट के टूटे नियम
डीएमसी एक्ट 1957 के मुताबिक, निगम बजट की प्रक्रिया नवंबर से शुरू हो जाती है। स्थायी समितियों, क्षेत्रीय वार्ड समितियों से चर्चा के बाद बजट प्रस्ताव को सदन में चर्चा के लिए लाया जाता है लेकिन इस बार निगम में चुनी हुई सरकार नहीं थी, इसलिए डीएमसी एक्ट के नियम धरे रह गए। इस बार के बजट प्रस्ताव को निगम अधिकारियों ने ही तैयार किया है। मंगलवार को इस बजट को सदन में औपचारिक रूप से पास होना है।
11:33 AM, 28-Mar-2023
पक्ष ने विपक्ष से मांगा समर्थन
एमसीडी की सत्ता में आई आप बैठक में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश करेगी। ज्यूडीशियल कमेटी में व्यापारियों के पक्ष में बात रखने, कन्वर्जन चार्ज वसूलने के लिए कोई नया नोटिस नहीं भेजने, कन्वर्जन चार्ज के भेजे गए नोटिस पर कोई कार्रवाई नहीं करने और लोकल शॉपिंग सेंटर को निगम द्वारा कोई नया नोटिस नहीं भेजने का प्रस्ताव सत्ता पक्ष पेश करेगा। आप ने भाजपा से इस पर समर्थन देने की अपील भी की है।
11:30 AM, 28-Mar-2023
कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव के साथ बस पास होना है बजट
चुनाव के नतीजे आने के बाद निगम सदन की पहली बैठक लगातार हंगामे के कारण ही अधूरी रही है। इसमें मेयर के चुनाव तो हो पाए, लेकिन स्थायी समिति के छह सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई। मेयर ने इस पहली बैठक को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। मौजूदा समय स्थायी समिति चुनाव का मामला दिल्ली हाईकोर्ट में विचाराधीन है लेकिन निगम ने दिल्ली सरकार की अनुमति से खासतौर से बजट पास कराने के लिए ये बैठक बुलाई है। सिविक सेंटर के सूत्रों के मुताबिक, शनिवार शाम मेयर ने इस बजट के आखिरी स्वरूप पर मुहर लगा दी। अब कुछ महत्वपूर्ण प्रस्ताव के साथ बस इसे पास होना है।
11:16 AM, 28-Mar-2023
MCD Budget 2023 Live: नहीं पेश हो सका निगम का बजट, बिना चर्चा के ही कल दोपहर 2 बजे तक सदन स्थगित
भाजपा का आरोप नहीं लिए गए हमारे सुझाव
निगम चुनाव के बाद आज पहली बार दिल्ली एमसीडी का बजट पेश होगा। बैठक में नेता सदन से लेकर नेता प्रतिपक्ष बजट पर चर्चा करेंगे। इसमें 2022-23 का संशोधित बजट और 2023-24 का अनुमानित बजट पास होगा लेकिन बैठक में पक्ष-विपक्ष के बीच हंगामा होने की पूरी संभावना है क्योंकि सत्ता पक्ष आप इस बैठक में चार महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आ रही है, जिसकी पार्टी की तरफ से देर शाम घोषणा की गई, जबकि विपक्षी दल भाजपा के पार्षदों ने आरोप लगाया है कि एमसीडी बजट पर उनके सुझाव नहीं लिए गए।