लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Delhi Budget 2023: दिल्ली में बन रहे 29 फ्लाईओवर, आएंगी 1600 ई-बसें; दो साल में कचरे के पहाड़ का अंत

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: पूजा त्रिपाठी Updated Wed, 22 Mar 2023 05:44 PM IST
Delhi Budget 2023 Live Updates Kailash gahlot Announcement Highlights Health Education Transports in Hindi
कैलाश गहलोत - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Delhi Budget 2023-24 News Update in Hindi: वित्त मंत्री कैलाश गहलोत पहली बार सदन पटल पर बजट का प्रस्ताव रख रहे हैं। केंद्र सरकार से बजट को मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली सरकार एक दिन देरी से अपना बजट पेश कर रही है। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स...

लाइव अपडेट

12:32 PM, 22-Mar-2023

16575 करोड़ का बजट शिक्षा क्षेत्र को

खेल परिसरों का भी निर्माण किया जाएगा। दिल्ली सरकार ने साल 2023-24 के लिए शिक्षा के बजट के लिए 16575 करोड़ का प्रस्ताव रखा है। इस तरह दिल्ली सरकार ने इस बार कुल बजट का 21 प्रतिशत बजट शिक्षा के लिए प्रस्तावित किया है।
12:31 PM, 22-Mar-2023

12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू किए जाएंगे

देश में पहली बार स्कूल और उद्योग मिलकर काम करेंगे। इन स्कूलों के बच्चों को अपना कौशल दिखाने के लिए अवसर मिलेंगे। 12 नए एप्लाइड लर्निंग स्कूल शुरू किए जाएंगे, 9वीं से मिलेगा दाखिला।
12:28 PM, 22-Mar-2023

सभी टीचिंग स्टाफ को देंगे नए टैबलेट

सभी टीचर, प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल व अन्य टीचिंग स्टाफ को नए टैबलेट उपलब्ध कराएंगे। आने वाले साल में 37 डॉ. आंबेडकर एक्सीलेंस स्कूल बनाएंगे। ये सभी दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल से एफिलिएटेड होंगे। इन स्कूलों के बच्चों को फ्रेंच, जर्मन जापानी भाषा भी पढ़ा रहे हैं।
विज्ञापन
12:23 PM, 22-Mar-2023

दिल्ली सरकार ने शिक्षा में किया बेहतर काम

दिल्ली के सरकारी स्कूलों ने बोर्ड में 98 प्रतिशत रिजल्ट आया। बिजनेस ब्लास्टर्स कार्यक्रम के तहत 56 छात्रों ने पहले बैच में अपनी उद्यमिता साबित करते हुए बीबीए और बीसीए जैसे कोर्स में सीधा दाखिला लिया। देशभक्ति पाठ्यक्रम भी छात्रों को देशभक्ति के लिए प्रेरित कर रहा है। 160 बच्चे दिल्ली के पहले आर्म्ड फोर्स स्कूल में पढ़ रहे हैं जो जल्द ही सेनाओं में भर्ती होंगे।
12:21 PM, 22-Mar-2023

शिक्षा का बजट

दिल्ली सरकार का शिक्षा का मॉडल स्कूल की बिल्डिंग बनाने और अच्छे नंबर लाने से कहीं आगे निकल चुका है। हमने सबसे ज्यादा बजट शिक्षा को दिया। न्यू यॉर्क टाइम्स ने भी स्कूलों की सफलताओं को प्रकाशित करेगा कोई सोच भी नहीं सकता था। 2022-23 का पहला एकेडमिक सेशन कोविड के बाद रहा जो सामान्य रूप से चला।
12:17 PM, 22-Mar-2023

दो साल में होगा तीनों कूड़े के पहाड़ों का अंत

कूड़े के तीनों पहाड़ों का दो साल में अंत सुनिश्चित करेंगे। दिसंबर 2023 तक ओखला लैंडफिल साइट, दिसंबर 2024 गाजीपुर लैंडफिल, मार्च 2024 तक भलस्वा लैंडफिल साइट का अंत सुनिश्चित करेंगे। कैलाश गहलोत ने कहा कि यह हम डेडलाइन दे रहे हैं और करके दिखाएंगे। कैलाश गहलोत ने शायरी में कहा, जो कामयाबी हासिल करने का जुनून रखते हैं वो समुंदर पर भी पत्थर का पुल बना देते हैं।
विज्ञापन
12:13 PM, 22-Mar-2023

हर घर को सीवर से जोड़ा जाएगा

दिल्ली के हर को सीवर से जोड़ने का अभियान है। घरों को सीवर सुविधा मुफ्त दी जाएगी।
12:13 PM, 22-Mar-2023

सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी

यमुना को प्रदूषण मुक्त करने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाई जाएगी, करीब 41 परसेंट क्षमता बढ़ाने का लक्ष्य।
12:11 PM, 22-Mar-2023

मल्टीलेवल बस डिपो बनेंगे

दिल्ली में मल्टीलेवल बस डिपो बनेंगे जो मंजिल के होंगे। इससे दिल्ली की आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा मिलेगा। दो आधुनिक बस टर्मिनल बनेंगे। नौ नए बस डिपो का निर्माण तेजी पर है। 1400 नए बस शेल्टर बनाए जाएंगे, जिससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।
12:06 PM, 22-Mar-2023

बस डिपो का तेजी से चल रहा इलेक्ट्रिफिकेशन

बस डिपो के इलेक्ट्रिफिकेशन कार्य तेजी से चल रहा है। तीन विश्वस्तरीय आईएसबीटी का निर्माण किया जाएगा। आईएसबीटी के साथ इन्हें बस पोर्ट भी कहा जा सकेगा, जो रोजगार पैदा करने में मदद करेगा।
12:02 PM, 22-Mar-2023

मोहल्ला बस योजना शुरू की जाएगी

लास्ट माइल कनेक्टिविटी प्लान मेट्रो और बसों को जोड़ेगी। मोहल्ला बस योजना शुरू होगी। छोटी सड़कों और गलियों में यह बस चलेंगी। यह बसें भी छोटी ही होंगी। कैलाश गहलोत ने 3,500 करोड़ का प्रस्ताव दिल्ली की बस योजनाओं के लिए किया।
12:00 PM, 22-Mar-2023

हमने मजबूत की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली

गुस्तावो पेट्रो के कथन का जिक्र करते हुए कैलाश गहलोत ने कहा,  'विकसित देश वह नहीं जहां गरीब सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करे बल्कि वह है जहां अमीर लोग भी इनका उपयोग करें।' 
मुझे बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमने सार्वजनिक परिवहन प्रणाली को मजबूत किया। 2025 तक 80 प्रतिशत इलेक्ट्रिक बसें होंगी। 8280 बसें इलेक्ट्रिक होंगी, इसका परिणाम ये होगा कि हर साल 4 लाख 60 हजार टन कार्बन डाईऑक्साइड का एमिशन कम करने में मदद मिलेगी।
11:57 AM, 22-Mar-2023

तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बनेंगे

दिल्ली की सरकार तीन अनोखे डबल डेकर फ्लाईओवर बना रही है। निचले डेक पर वाहन और ऊपर वाले पर मेट्रो चलेंगे जिससे जनता के 121 करोड़ बचेंगे। इसके लिए 320 करोड़ का प्रस्ताव किया।
11:56 AM, 22-Mar-2023
दिल्ली एकमात्र ऐसा राज्य जहां फ्लाईओवर के निर्माण की लागत बढ़ती नहीं है बल्कि हमने इमानदारी और कुशलता से जनता के 536 करोड़ रुपये बचाए। 
11:53 AM, 22-Mar-2023

ऐसे धूल मुक्त होंगी सड़कें

दिल्ली की सभी सड़कों को धूल मुक्त बनाने के लिए सरकार एंटी-स्मॉग गन और वाटर स्प्रिंकलर का इस्तेमाल करेगी। दिल्ली की सड़कों के सौंदर्यीकरण और अपग्रेडेशन की यह योजना 10 साल की है। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed