लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

SRH vs RR Highlights: राजस्थान रॉयल्स ने हैदराबाद को 72 रन से हराया, चहल-बोल्ट की घातक गेंदबाजी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, हैदराबाद Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sun, 02 Apr 2023 07:27 PM IST
SRH Vs RR IPL 2023 Highlights: Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals Scorecard News Updates in Hindi
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयल्स - फोटो : IPL/BCCI

खास बातें

IPL Cricket Score Highlights, RR vs SRH 2023: आईपीएल 2023 के चौथे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था और राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203 रन बनाए थे। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम 131 रन ही बना पाई और मैच हार गई।

लाइव अपडेट

07:24 PM, 02-Apr-2023

राजस्थान ने हैदराबाद को 72 रन से हराया

राजस्थान रॉयल्स ने जीत के साथ आईपीएल 2023 का आगाज किया है। इस टीम ने अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 72 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन के अर्धशतकों के चलते पांच विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम आठ विकेट खोकर 131 रन ही बना पाई और 72 रन से मुकाबला हार गई। हैदराबाद के लिए सबसे ज्यादा नाबाद 32 रन अब्दुल समद ने बनाए। वहीं, राजस्थान के लिए चहल ने चार और बोल्ट ने दो विकेट लिए।
07:10 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा

95 रन के स्कोर पर हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा है। युजवेन्द्र चहल ने भुवनेश्वर कुमार को क्लीन बोल्ड किया है। भुवनेश्वर ने 10 गेंद में छह रन बनाए। इस मैच में यह चहल की चौथी सफलता है।
06:48 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा

81 रन के स्कोर पर हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा है। संजू सैमसन ने उन्हें विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों स्टंप कराया। राशिद ने 13 गेंद में 18 रन बनाए। अब अब्दुल समद और कप्तान भुवनेश्वर कुमार क्रीज पर हैं।
विज्ञापन
06:32 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का छठा विकेट गिरा

52 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हेदराबाद का छठा विकेट गिरा है। युजवेन्द्र चहल ने मंयक अग्रवाल को जोस बटलर के हाथों कैच कराया। अग्रवाल ने 23 गेंद में 27 रन बनाए। अब हैदराबाद के जीतने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। अग्रवाल के आउट होने के बाद आदिल राशिद क्रीज पर आए हैं। वहीं, राजस्थान की टीम में नवदीप सैनी को यशस्वी जायसवाल की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया है।
06:30 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार

पांच विकेट के नुकसान पर सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इस टीम ने लगातार विकेट गंवाए हैं। अब हैदराबाद के लिए जीत हासिल करना मुश्किल होगा। 
06:25 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा

48 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। ग्लेन फिलिप्ट के रूप में हैदराबाद को पांचवां झटका लगा है। रविचंद्रन अश्विन ने फिलिप्स को केएम आसिफ के हाथों कैच कराया। उन्होंने छह गेंद में एक छक्के की मदद से आठ रन बनाए। अब्दुल समद क्रीज पर आए हैं। उन्हें फजलहक फारुकी की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में लाया गया है।
विज्ञापन
06:16 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा

39 रन रन के स्कोर पर हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा है। वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर पवेलियन लौट चुके हैं। जेसन होल्डन ने उन्हें शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच कराया। अब हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ गई हैं। एक छोर पर मयंक अग्रवाल खड़े हैं, लेकिन दूसरे छोर पर लगातार विकेट गिर रहे हैं और यह टीम मुश्किल में पड़ती जा रही है। अब ग्लेन फिलिप्स अग्रवाल का साथ देने के लिए क्रीज पर आए हैं। नौ ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर चार विकेट पर 46 रन है।
06:09 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा

34 रन के स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा है। हैरी ब्रूक 21 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। युजवेन्द्र चहल ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर क्रीज पर हैं। आठ ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर तीन विकेट पर 38 रन है।
06:04 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद ने पावरप्ले में 30 रन बनाए

खराब शुरुआत के बाद मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक ने सनराइजर्स हैदराबाद की पारी संभाली है। हैदराबाद ने पावरप्ले में दो विकेट खोकर 30 रन बनाए हैं। मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं। दोनों बड़ी साझेदारी कर अपनी टीम को लक्ष्य के करीब ले जाना चाहेंगे।
05:40 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा

204 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम का खाता खुलने से पहले ही दो बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में दो विकेट लिए हैं। अभिषेक शर्मा के बाद राहुल त्रिपाठी को उन्होंने अपना शिकार बनाया। होल्डर ने शानदार कैच पकड़कर त्रिपाठी को पवेलियन भेजा।
 
05:38 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का पहला विकेट गिरा

204 रन के स्कोर का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही है। टीम का खाता खुलने से पहले ही अभिषेक शर्मा आउट हो चुके हैं। ट्रेंट बोल्ट ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अभिषेक ने कुल तीन गेंदों का सामना किया।
05:36 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू

204 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। अभिषेक शर्मा और मंयक अग्रवाल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। ये दोनों पावरप्ले में तेजी से रन बनाकर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।
05:19 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: राजस्थान ने हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा है। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। अंत में शिमरोन हेटमायर ने भी 22 रन बनाए। वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो-दो विकेट लिए। उमरान मलिक को एक सफलता मिली। हैदराबाद के लिए इस बड़े लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होगा।
05:09 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा

187 रन के स्कोर पर राजस्थान का पांचवां विकेट गिरा हैं। संजू सैमसन 32 गेंद में 55 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। टी नटराजन ने उन्हें बाउंड्री लाइन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा। अब शिमरोन हेटमायर के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर पांच विकेट पर 193 रन है।
04:59 PM, 02-Apr-2023

SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन का अर्धशतक

संजू सैमसन ने 28 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में अब तक चार छक्के और दो चौके लगाए हैं। उनके साथ शिमरोन हेटमायर क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर चार विकेट पर 173 रन है।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed