08:02 PM, 01-Apr-2023
पंजाब ने सात रन से जीता मैच
डकवर्थ लुईस नियम के तहत पंजाब किंग्स ने यह मैच सात रन से जीत लिया है। इसके साथ ही शिखर धवन की कप्तानी में इस टीम ने टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया है। अपने घरेलू मैदान पर टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 191 रन बनाए। इसके जवाब में कोलकाता की टीम 16 ओवर में सात विकेट खोकर 146 रन बना चुकी थी। शार्दुल ठाकुर तीन गेंद में आठ रन और सुनील नरेन दो गेंद में सात रन बनाकर खेल रहे थे।
कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत थी। यह जोड़ी लक्ष्य हासिल कर सकती थी, लेकिन तभी बारिश शुरू हो गई और आगे मैच नहीं हो सका। इस समय तक कोलकाता की टीम डकवर्थ लुईस नियम के तहत सात रन से पीछे थी। इसी वजह से कोलकाता को इसी अंतर से हार का सामना करना पड़ा।
07:45 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: शाम 7.54 के बाद होगी ओवर की कटौती
अगर शाम 7.54 बजे तक मैच फिर से शुरू हो जाता है तो ओवर की कटौती नहीं होगी। इसके बाद हर चार मिनट के नुकसान पर एक ओवर कम होगा। मैच फिर से शुरू नहीं होने पर पंजाब की टीम सात रन से जीत हासिल करेगी।
07:18 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: बारिश के कारण मैच रुका
बारिश के कारण मैच रुक चुका है। कोलकाता की टीम ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 16 ओवर में सात विकेट पर 146 रन बना लिए हैं। डकवर्थ लुईस नियम के तहत कोलकाता की टीम सात रन पीछे है। आगे मैच नहीं होने पर पंजाब की जीत तय है। हालांकि, मुकाबला होने पर कोलकाता के पास जीत हासिल करने का मौका है। सुनील नरेन और शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं, आगे मैच होने पर ये दोनों अपनी टीम को जीत दिला सकते हैं, क्योंकि कोलकाता को जीत के लिए 24 गेंद में 46 रन की जरूरत है।
07:13 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का सातवां विकेट गिरा
138 रन के स्कोर पर कोलकाता का सातवां विकेट गिरा है। वेंकटेश अय्यर 28 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अर्शदीप सिंह ने उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच कराया। अब शार्दुल ठाकुर के साथ सुनील नरेन क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर सात विकेट पर 146 रन है।
07:09 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का छठा विकेट गिरा
130 रन के स्कोर पर कोलकाता का छठा विकेट गिरा है। आंद्र रसेल 19 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। सैम करन ने उन्हें सिकंदर रजा के हाथों कैच कराया। रसेल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। अब वेंकटेश अय्यर के साथ शार्दुल ठाकुर क्रीज पर हैं।
06:55 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 100 रन के पार
पांच विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी क्रीज पर है। दोनों तेजी से रन बना रहे हैं और कोलकाता की टीम को मैच में बनाए हुए हैं। 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 118 रन है।
06:49 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा
80 रन के स्कोर पर कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा है। राहुल चाहर ने रिंकू सिंह को सिकंदर रजा के हाथों कैच कराया। रिंकू सिंह ने चार गेंद में चार रन बनाए। अब वेंकटेश अय्यर के साथ आंद्रे रसेल क्रीज पर हैं। 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर पांच विकेट पर 91 रन है।
06:47 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का चौथा विकेट गिरा
75 रन पर कोलकाता का चौथा विकेट गिरा है। कप्तान नीतीश राणा 17 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। सिकंदर रजा ने उन्हें राहुल चाहर के हाथों कैच कराया।
06:32 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का स्कोर 50 रन के पार
तीन विकेट के नुकसान पर कोलकाता का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। वेंकटेश अय्यर और नीतीश राणा क्रीज पर हैं। दोनों ने मिलकर कोलकाता की पारी को संभाला है। नौ ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 75 रन है।
06:24 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता ने पावरप्ले में 46 रन बनाए
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 192 रन का पीछा करते हुए पावरप्ले में तीन विकेट खोकर 46 रन बना लिए हैं। कप्तान नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर क्रीज पर हैं। कोलकाता को जीत दिलाने के लिए इन दोनों को लंबी पारी खेलनी होगी। फिलहाल केकेआर की टीम मैच में काफी पीछे है।
06:15 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का तीसरा विकेट गिरा
29 रन के स्कोर पर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का तीसरा विकेट गिरा है। सैम करन ने रहमनुल्ला गुरबाज को क्लीन बोल्ड किया। गुरबाज ने 16 गेंद में 22 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया। अब वेंकटेश अय्यर के साथ कप्तान नीतीश राणा क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन है।
06:04 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: वेंकटेश अय्यर कोलकाता के इंपैक्ट प्लेयर
कोलकाता की टीम ने वेंकटेश अय्यर को इंपैक्ट प्लेयर के रूप में टीम में जोड़ा है। उन्होंने वरुण चक्रवर्ती की जगह ली है। इससे पहले पंजाब की टीम ने भानुका राजपक्षे की जगह ऋषि धवन को टीम में शामिल किया था। तीन ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 24 रन है।
06:02 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा
17 रन के स्कोर पर कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा है। अर्शदीप सिंह ने अनुकूल रॉय को सिकंदर रजा के हाथों कैच कराया। उन्होंने एक ही ओवर में दो विकेट झटके हैं और कोलकाता की टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया है। अुकूल रॉय ने पांच गेंद चार रन बनाए।
05:57 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता का पहला विकेट गिरा
13 रन के स्कोर पर कोलकाता का पहला विकेट गिरा है। मनदीप सिंह चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हो चुके हैं। अर्शदीप सिंह ने उन्हें सैम करन के हाथों कैच कराया। अब रहमनुल्ला गुरबाज के साथ अनुकूल रॉय क्रीज पर हैं। दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर दो विकेट पर 17 रन है।
05:55 PM, 01-Apr-2023
PBKS vs KKR Live Score: कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोलकाता की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। रहमनुल्ला गुरबाज और मनदीप सिंह ने पारी की शुरुआत की है। पहले ओवर का खेल खत्म होने के बाद कोलकाता का स्कोर एक विकेट पर 13 रन है।