05:02 PM, 28-May-2023
IPL Closing Ceremony Live: मिड शो के दौरान भी आर्टिस्ट बिखेरेंगे जलवा
किंग को किंग रोक्को के नाम से भी जाना जाता है। वह एमटीवी हसल 2019 के टॉप पांच फाइनलिस्ट में शामिल थे। वहीं, न्यूक्लेया म्यूजिक प्रोडूसर हैं। जोनिता गांधी बॉलीवुड में कुछ सुपरहिट गाने गा चुकी हैं। इनमें 'ब्रेकअप सॉन्ग', 'करंट लगा रे' जैसे कुछ गाने शामिल हैं। डिवाइन भी रैपर/सिंगर हैं। रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' डिवाइन की जिंदगी पर ही आधारित है। डिवाइन और जोनिता आईपीएल के मिड शो के दौरान भी परफॉर्म करते दिखेंगे।
05:01 PM, 28-May-2023
IPL Closing Ceremony Live: ये करेंगे परफॉर्म
आईपीएल 2023 के क्लोजिंग सेरेमनी में रैपर किंग (KING) और म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर न्यूक्लेया (NUCLEYA) परफॉर्म करते दिखेंगे। वहीं, रैपर डिवाइन (DIVINE) और गायिका जोनिता गांधी भी परफॉर्म करते नजर आएंगे। इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी में गायक अरिजीत सिंह और एपी ढिल्लों परफॉर्म करते नजर आए थे। वहीं, एक्ट्रेस तमन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी अपने डांस से फैंस का दिल जीत लिया था।
03:47 PM, 28-May-2023
IPL Closing Ceremony Live: जोनिता-डिवाइन करेंगे परफॉर्म, न्यूक्लेया-किंग भी बिखेरेंगे जलवा
नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2023 का फाइनल खेला जाना है। खिताबी मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस आमने-सामने हैं। उससे पहले दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम क्लोजिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी, जिसमें बॉलीवुड के कुछ दिग्गज आर्टिस्ट परफॉर्म करते दिखेंगे। शाम छह बजे से इस सेरेमनी की शुरुआत होगी।