10:16 PM, 28-Sep-2022
भारत ने दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराया
भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। केशव महाराज ने सबसे ज्यादा 41 रन की पारी खेली। वहीं, अर्शदीप सिंह ने तीन विकेट लिए। जवाब में भारत ने 16.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सूर्यकुमार 33 गेंदों में 50 रन और केएल राहुल 56 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने छक्के के साथ मैच को फिनिश किया। उन्होंने 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर तबरेज शम्सी की बॉल पर छक्का जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के साथ भारतीय टीम तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है। अगला मैच दो अक्तूबर को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
2021 से लेकर अब तक टी20 में लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत का प्रदर्शन
- कुल मैच: 15
- भारत जीता: 14
- भारत हारा: 01
10:09 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: भारतीय टीम जीत के करीब
15 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 27 गेंदों में 39 रन और केएल राहुल 52 गेंदों में 43 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को अब 30 गेंदों में 16 रन की जरूरत है। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 70+ रन की साझेदारी हो चुकी है।
09:58 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: राहुल-सूर्या के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
13 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 23 गेंदों में 34 रन और केएल राहुल 44 गेंदों में 34 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों के बीच अब तक तीसरे विकेट के लिए 50+ रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब 42 गेंदों में 30 रन की जरूरत है।
09:51 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: राहुल और सूर्यकुमार पर दारोमदार
11 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 53 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 17 गेंदों में 22 रन और केएल राहुल 38 गेंदों में 22 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को अब 54 गेंदों में 54 रन की जरूरत है।
09:40 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: भारत को 66 गेंदों में चाहिए 69 रन
नौ ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 38 रन बना लिए हैं। फिलहाल सूर्यकुमार यादव 12 गेंदों में 17 रन और केएल राहुल 31 गेंदों में 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच 20+ रन की साझेदारी हो चुकी है। विराट कोहली और रोहित शर्मा पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को अब 66 गेंदों में 69 रन की जरूरत है।
09:28 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: भारत को दूसरा झटका
भारत को सातवें ओवर में 17 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। एनरिक नॉर्त्जे ने विराट कोहली को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। कोहली नौ गेंदों में तीन रन बना सके। इससे पहले रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर आते ही लगातार दो छक्के लगाए। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 29 रन है। फिलहाल सूर्यकुमार यादव पांच गेंदों में 12 रन और केएल राहुल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
09:18 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: भारत की धीमी शुरुआत
पांच ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 24 गेंदों में 11 रन और विराट कोहली चार गेंदों में दो रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। टीम इंडिया को तीसरे ही ओवर में पहला झटका लगा था। रोहित शर्मा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। उन्हें कगिसो रबाडा ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया।
09:07 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: रोहित शर्मा पवेलियन लौटे
तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर कगिसो रबाडा ने कप्तान रोहित शर्मा को विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हाथों कैच कराया। रोहित शर्मा खाता भी नहीं खोल सके। तीन ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 11 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली दो रन और केएल राहुल छह रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:57 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: रबाडा का पहला ओवर मेडन
कगिसो रबाडा ने पहले ओवर में एक भी रन नहीं दिया। वहीं, वेन पार्नेल के दूसरे ओवर में नौ रन बने। फिलहाल रोहित शर्मा शून्य और केएल राहुल छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत के सामने 107 रन का लक्ष्य है।
08:37 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: दक्षिण अफ्रीका ने 107 रन का लक्ष्य दिया
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 107 रन का लक्ष्य रखा है। एक वक्त 42 रन पर छह विकेट गंवा चुकी अफ्रीकी टीम को केशव महाराज ने संभाला और 41 रन की पारी खेल स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। महाराज के अलावा एडेन मार्करम ने 25 रन और वेन पार्नेल ने 24 रन की पारी खेली। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, अक्षर पटेल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। इनमें कप्तान बावुमा, राइली रूसो, मिलर और स्टब्स शामिल हैं।
08:24 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: महाराज-रबाडा क्रीज पर
17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने सात विकेट गंवाकर 79 रन बना लिए हैं। फिलहाल केशव महाराज 27 गेंदों में 23 रन और कगिसो रबाडा दो रन बनाकर क्रीज पर हैं।
08:18 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: अक्षर ने पार्नेल को आउट किया
16वें ओवर में 68 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा। अक्षर पटेल ने वेन पार्नेल को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। पार्नेल 37 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। पार्नेल ने केशव महाराज के साथ सातवें विकेट के लिए 47 गेंदों में 26 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल महाराज और कगिसो रबाडा क्रीज पर हैं।
08:12 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: पार्नेल-महाराज क्रीज पर जमे
14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। फिलहाल वेन पार्नेल 29 गेंदों में 19 रन और केशव महाराज 20 गेंदों में 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर ने दो और हर्षल पटेल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके। इनमें कप्तान बावुमा, राइली रूसो, मिलर और स्टब्स शामिल हैं।
08:04 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: 12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका 50/6
12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं। फिलहाल वेन पार्नेल 22 गेंदों में 16 रन और केशव महाराज 15 गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर ने दो और हर्षल पटेल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके। इनमें कप्तान बावुमा, राइली रूसो, मिलर और स्टब्स शामिल हैं।
07:58 PM, 28-Sep-2022
IND vs SA Live: 10 ओवर के बाद अफ्रीका 48/6
10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने छह विकेट गंवाकर 48 रन बना लिए हैं। फिलहाल वेन पार्नेल 20 गेंदों में 14 रन और केशव महाराज पांच गेंदों में पांच रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह ने तीन, दीपक चाहर ने दो और हर्षल पटेल को एक विकेट मिला। दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी खाता नहीं खोल सके। इनमें कप्तान बावुमा, राइली रूसो, मिलर और स्टब्स शामिल हैं।