10:20 PM, 09-Jul-2022
भारत ने इंग्लैंड को 49 रन से हराया
भारत ने दूसरे टी-20 में इंग्लैंड को 49 रन से हरा दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने रवींद्र जडेजा की नाबाद 46 रन की पारी की बदौलत 20 ओवर में आठ विकेट पर 170 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 17 ओवर में 121 रन पर सिमट गई। भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों की एक न चली। भुवनेश्वर ने तीन विकेट झटके। वहीं, बुमराह और चहल को दो-दो विकेट मिले।
इस जीत के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। भारत ने इंग्लैंड में लगातार चौथी टी-20 सीरीज में जीत हासिल की। इससे पहले उसने 2021 में 3-2, 2018 में 2-1 और 2017 में 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया था। वहीं, बतौर कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जीता। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान हैं।
10:12 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को नौवां झटका
16वें ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने रिचर्ड ग्लीसन को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। ग्लीसन दो रन बना सके। फिलहाल मैथ्यू पार्किंसन और डेविड विली क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर नौ विकेट पर 110 रन है।
10:02 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को 15वें ओवर में दो झटके
15वें ओवर में इंग्लैंड ने लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गंवा दिए। 15वें ओवर की पहली गेंद पर मोईन अली ने छक्का लगाया। दूसरी गेंद पर फिर वह बड़ी शॉट खेलने गए। हार्दिक पांड्या ने इस बार मोईन को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। मोईन 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तीसरी गेंद पर क्रिस जॉर्डन ने दो रन की मांग की और जैसे ही वह दूसरे रन के लिए दौड़े चहल के शानदार थ्रो पर रोहित शर्मा ने उन्हें रन आउट किया। 15 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर आठ विकेट पर 106 रन है। फिलहाल डेविड विली और रिचर्ड ग्लीसन क्रीज पर हैं।
09:59 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: 13 ओवर के बाद इंग्लैंड 74/6
13 ओवर के बाद इंग्लैंड ने छह विकेट पर 74 रन बना लिए हैं। फिलहाल मोईन अली और डेविड विली क्रीज पर हैं। इंग्लैंड की बल्लेबाजी खराब रही है। कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके।
09:50 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को छठा झटका
11वें ओवर में 60 के स्कोर पर इंग्लैंड को छठा झटका लगा। जसप्रीत बुमराह ने सैम करन को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच कराया। करन दो रन बना सके। 11 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 61 रन है। फिलहाल डेविड विली और मोईन अली क्रीज पर हैं। बुमराह का यह दूसरा विकेट रहा। वहीं, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने भी दो-दो विकेट झटके हैं।
09:46 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को पांचवां झटका
10वें ओवर में पहली ही गेंद पर युजवेंद्र चहल ने डेविड मलान को हर्षल पटेल के हाथों कैच कराया। मलान 25 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 59 रन है। फिलहाल मोईन अली और सैम करन क्रीज पर हैं।
09:35 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को चौथा झटका
सातवें ओवर में 41 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने मैच में अपने पहले ही ओवर में हैरी ब्रुक को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच कराया। ब्रुक आठ रन बना सके। सात ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 42 रन है। फिलहाल डेविड मलान और मोईन अली क्रीज पर हैं।
09:24 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को तीसरा झटका
पांचवें ओवर की पहली ही गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने लियाम लिविंगस्टोन को क्लीन बोल्ड किया। लिविंगस्टोन नौ गेंदों पर 15 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके लगाए। पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 27 रन है। फिलहाल हैरी ब्रुक और डेविड मलान क्रीज पर हैं।
लिविंगस्टोन
09:19 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: भुवनेश्वर ने बटलर को पवेलियन भेजा
तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने जोस बटलर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। कैच लपकने के बाद पंत और भुवनेश्वर कुमार ने अपील की, जिस पर फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया। इसके बाद पंत ने रिव्यू लेने की अपील की। इसके बाद रोहित ने डीआरएस का इस्तेमाल किया। डीआरएस में दिखा कि गेंद बल्ले पर लगी थी और बटलर कैच आउट हुए। बटलर चार रन बनाकर आउट हुए। तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 19 रन है। फिलहाल लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान क्रीज पर हैं।
08:58 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को पहला झटका
इंग्लैंड को शून्य पर पहला झटका लगा। भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड की पारी के पहली ही गेंद पर पहला विकेट झटका। उन्होंने जेसन रॉय को स्लिप में रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। रॉय खाता भी नहीं खोल सके। भुवनेश्वर ने पहला ओवर विकेट मेडन फेंका। फिलहाल जोस बटलर और डेविड मलान क्रीज पर हैं।
08:42 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत ने बनाए 170 रन
भारत ने इंग्लैंड के सामने 171 रन का लक्ष्य रखा है। 20 ओवर में टीम इंडिया ने आठ विकेट गंवाकर 170 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की ओर से रिचर्ड ग्लीसन ने तीन और क्रिस जॉर्डन ने चार विकेट लिए।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही। रोहित शर्मा ने नए जोड़ीदार ऋषभ पंत के साथ मिलकर 29 गेंदों में 49 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रिचर्ड ग्लीसन ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच कराया। रोहित 20 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली फेल रहे। वह तीन गेंदों पर एक रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लीसन ने डेविड मलान के हाथों कराया। ग्लीसन ने अगली ही गेंद पर ऋषभ पंत को भी चलता किया। पंत 15 गेंदों पर चार चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। लगातार दो गेंदों पर दो विकेट गिरने से भारत का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन हो चुका था।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया की पारी संभालनी चाही, लेकिन दोनों 28 रन की साझेदारी ही कर सके। 11वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने लगातार दो गेंदों पर सूर्यकुमार और हार्दिक को चलता किया। सूर्यकुमार 15 रन और हार्दिक 12 रन ही बना सके। इसके बाद दिनेश कार्तिक 17 गेंदों पर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। हर्षल पटेल ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए और छह गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जॉर्डन ने ग्लीसन के हाथों कैच कराया। भुवनेश्वर कुमार दो रन बनाकर आउट हुए। जडेजा ने एक छोर संभाले रखा और 29 गेंदों पर पांच चौके की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। बुमराह भी नाबाद पवेलियन लौटे।
08:30 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत को सातवां झटका
17 ओवर में भारत ने सात विकेट गंवाकर 145 रन बना लिए हैं। 17वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने हर्षल पटेल को रिचर्ड ग्लीसन के हाथों कैच कराया। हर्षल ने इस गेंद से पहले पिछली गेंद पर छक्का लगाया था। एक और बड़े शॉट के चक्कर में हर्षल अपना विकेट गंवा बैठे। फिलहाल भुवनेश्वर कुमार और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
08:25 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत को छठा झटका
16वें ओवर में 122 के स्कोर पर छठा झटका लगा। दिनेश कार्तिक रन आउट हुए। वे 17 गेंदों पर 12 रन बना सके। उन्हें हैरी ब्रुक के थ्रो पर जोस बटलर ने रन आउट किया। फिलहाल हर्षल पटेल और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। 16 ओवर के बाद भारत का स्कोर छह विकेट पर 132 रन है।
08:12 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: 14 ओवर के बाद भारत 107/5
14 ओवर के बाद भारत ने पांच विकेट गंवाकर 107 रन बना लिए हैं। फिलहाल रवींद्र जडेजा छह गेंदों पर 10 रन और दिनेश कार्तिक सात रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। मैच में विराट कोहली फेल रहे। वे एक रन बना सके। वहीं, हार्दिक पांड्या भी सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार ने 15 रन की पारी खेली। रोहित शर्मा 31 रन और ऋषभ पंत 26 रन बनाकर आउट हुए।
08:01 PM, 09-Jul-2022
IND vs ENG Live: हार्दिक-सूर्यकुमार पवेलियन लौटे
11वें ओवर में 89 के स्कोर पर टीम इंडिया को लगातार दो गेंदों पर दो झटके लगे। इस ओवर की तीसरी गेंद पर जॉर्डन ने सूर्यकुमार को सैम करन के हाथों कैच कराया। सूर्यकुमार 11 गेंदों पर 15 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए। वहीं, इसकी अगली गेंद पर जॉर्डन ने हार्दिक पांड्या को डेविड मलान के हाथों कैच कराया। पांड्या 15 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बना सके। 11 ओवर के बाद भारत का स्कोर पांच विकेट पर 89 रन है। फिलहाल दिनेश कार्तिक और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
विकेट मिलने के बाद जॉर्डन