04:02 PM, 27-Jan-2023
भारत ने न्यूजीलैंड को हराया
भारत ने न्यूजीलैंड को आठ विकेट से हराकर अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में जगह बना ली है। यहां भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। इस मैच में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे टीम इंडिया ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट परशवी चोपड़ा ने लिए। वहीं, उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने नाबाद 61 रन बनाए।
03:56 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत का स्कोर 100 रन के पार
दो विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। श्वेता सेहरावत अर्धशतक लगाकर खेल रही हैं और त्रिशा हाल ही में बल्लेबाजी के लिए आई हैं। भारतीय टीम जीत की दहलीज पर पहुंच गई है और टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने से चंद रन दूर है।
03:53 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत का दूसरा विकेट गिरा
95 रन के स्कोर पर भारत का दूसरा विकेट गिरा है। सौम्या तिवारी 26 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। ब्राउनिंग ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। अब श्वेता सेहरावत के साथ त्रिशा क्रीज पर हैं।
03:49 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: श्वेता सेहरावत का अर्धशतक
श्वेता सेहरावत ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। वह अब तक आठ चौके लगा चुकी हैं और भारत को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है। 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट पर 94 रन है।
03:31 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत ने पावरप्ले में 55 रन बनाए
भारत ने 108 रन के स्कोर का पीछा करते हुए पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 55 रन बनाए हैं। श्वेता सेहरावत शानदार बल्लेबाजी कर रही हैं और भारतीय टीम तेजी से जीत की तरफ बढ़ रही है। श्वेता के साथ सौम्या तिवारी क्रीज पर हैं।
03:27 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live: भारत का स्कोर 50 रन के पार
एक विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 50 रन के पार जा चुका है। श्वेता सेहरावत और सौम्या तिवारी क्रीज पर हैं। दोनों तेजी से रन बना रही हैं और भारत को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रही हैं।
03:20 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live: भारत का पहला विकेट गिरा
33 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। भारतीय कप्तान शेफाली वर्मा नौ गेंद में 10 रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। एना ब्राउनिंग ने उन्हें प्लिमर के हाथों कैच कराया। अब श्वेता सेहरावत के साथ सौम्या तिवारी क्रीज पर हैं। पांच ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 41 रन है।
03:17 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live: भारत का स्कोर 30/0
108 रन का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिए हैं। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत ने भारत को बेहतरीन शुरुआत दिलाई है।
03:07 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत की शानदार शुरुआत
108 रन के छोटे स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की है। शेफाली वर्मा और श्वेता सेहरावत की जोड़ी एक बार फिर कमाल कर रही है। दो ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 21 रन हो चुका है।
02:55 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य
पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के सामने 108 रन का लक्ष्य रखा है। शेफाली वर्मा, ऋचा घोष और श्वेता सहरावत जैसी विस्फोटक बल्लेबाजों से भरी टीम इंडिया के लिए यह लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं होगा। भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर फाइनल में जगह बनाना चाहेगी।
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही।
पहली पारी में क्या हुआ ?
तीन रन के स्कोर पर टीम का पहला विकेट गिरा और पांच रन के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गईं। एना ब्राउनिंग ने एक और एमा मैक्लॉयड ने दो रन बनाए। इसके बाद जॉर्जिया प्लिमर ने एक छोर संभाला और इसाबेल ने 22 गेंद में 26 रन बनाकर कीवी टीम की मैच में वापसी कराई। कप्तान शार्प भी 13 रन बनाकर आउट हो गईं और 74 रन पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। इसके बाद एमा इरविन तीन, केट इरविन दो, लॉगनेबर्ग चार और नताशा तीन रन बनाकर आउट हुईं। इस बीच प्लिमर भी तेजी से रन बनाने के चक्कर में 32 गेंद में 35 रन बनाकर आउट हो गईं।
नाइट ने 12 रन की पारी खेल न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। अंत में न्यूजीलैंड की टीम नौ विकेट खोकर 107 रन बनाने में सफल रही। भारत के लिए परशवी चोपड़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। तितास साधू, मन्नत कश्यप, शेफाली वर्मा और अर्चना देवी को एक-एक विकेट मिला।
02:52 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार
आठ विकेट के नुकसान पर न्यूजीलैंड का स्कोर 100 रन के पार जा चुका है। हालांकि, भारत की मजबूत बल्लेबाजी के लिए यह मुश्किल नहीं होगा। अब न्यूजीलैंड की पुछल्ली बल्लेबाज तेजी से रन बटोरने की कोशिश करेंगी।
02:45 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live Score: न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा
92 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का आठवां विकेट गिरा है। पेज लॉगेनबर्ग आठ गेंद में चार रन बनाकर आउट हो चुकी हैं। ऋषिता बसु ने उन्हें रन आउट किया। 18 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर आठ विकेट पर 92 रन है।
02:43 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live: न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा
91 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का सातवां विकेट गिरा है। अर्चना देवी ने इस पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले जॉर्जिया प्लिमर को पवेलियन भेजा है। प्लिमर ने 32 गेंद में 35 रन बनाए। परशवी चोपड़ा ने उनका कैच पकड़ा। अब न्यूजीलैंड के बड़ा स्कोर बनाने की उम्मीद लगभग खत्म हो गई है। 18 ओवर के बाद कीवी टीम का स्कोर सात विकेट पर 92 रन है।
02:37 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live: न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा
83 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिरा है। कप्तान शेफाली वर्मा ने केट इरविन को मन्नत कश्यप के हाथों कैच कराया। इरविन ने आठ गेंद में दो रन बनाए। अब न्यूजीलैंड के लिए एकमात्र उम्मीद जॉर्जिया प्लिमर रह गई हैं।
02:31 PM, 27-Jan-2023
IND W vs NZ W T20 Live: न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौटी
74 रन के स्कोर पर न्यूजीलैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है। परशवी चोपड़ा ने एमा इरविन को आउट कर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका दिया। इरविन ने 10 गेंद में तीन रन बनाए। ऋषिता बसु ने उनका कैच पकड़ा।