01:21 AM, 27-Jun-2022
भारत ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया
भारत ने आयरलैंड को दो मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में सात विकेट से हरा दिया है। आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में चार विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया। दीपक हुड्डा 29 गेंदों पर 47 रन और दिनेश कार्तिक चार गेंदों पर पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 1-0 की अजेय बढ़त ले ली है। सीरीज का अगला मैच मंगलवार को खेला जाएगा।
आयरलैंड की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान एंड्रयू बलबर्नी को पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड किया। बलबर्नी शून्य पर आउट हुए। इसके बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। स्टर्लिंग चार रन बना सके। इसके बाद पांचवें ओवर में गैरेथ डेलानी को आवेश खान ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया। डेलानी आठ रन बना सके। 22 रन पर आयरलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने आयरलैंड की पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी निभाई। टकर को युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। टकर 16 गेंदों पर 18 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए। वहीं, हैरी टेक्टर ने पहले 30 गेंदों पर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।
आखिरी के ओवरों में उन्होंने खूब रन बटोरे। हैरी टेक्टर 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल भी चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक, आवेश और चहल को एक-एक विकेट मिला। आखिरी के पांच ओवर में आयरलैंड ने 52 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया।
भारत की पारी
109 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। 30 रन के कुल स्कोर पर भारत को पहला झटका लगा। ईशान किशन 11 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद काफी समय बाद अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे सूर्यकुमार यादव पहली ही गेंद पर क्रेग यंग को विकेट गंवा बैठे।
सूर्या बिना खाता खोले एल्बीडब्ल्यू आउट हुए। इसके बाद कप्तान हार्दिक पांड्या ने दीपक हुड्डा ने हार्दिक के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी निभाई। हार्दिक 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद दीपक हुड्डा ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई। हुड्डा अर्धशतक नहीं लगा पाए और 29 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाकर नाबाद रहे। कार्तिक एक चौके की मदद से पांच रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत हासिल की।
01:16 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: भारत को तीसरा झटका
नौवें ओवर में 94 के स्कोर पर टीम इंडिया को तीसरा झटका लगा। कप्तान हार्दिक पांड्या 12 गेंदों पर 24 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोशुआ लिटिल ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। नौ ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 103 रन है। फिलहाल दिनेश कार्तिक पांच रन और दीपक हुड्डा 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को जीत के लिए तीन ओवर में छह रन की जरूरत है।
01:01 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: हार्दिक-हुड्डा क्रीज पर
छह ओवर के बाद भारत ने दो विकेट गंवाकर 69 रन बना लिए हैं। फिलहाल हार्दिक पांड्या आठ गेंदों पर 18 रन और दीपक हुड्डा 17 गेंदों पर 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
12:52 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: चार ओवर के बाद भारत 45/2
भारत ने चार ओवर के बाद दो विकेट गंवाकर 45 रन बना लिए हैं। फिलहाल दीपक हुड्डा 11 रन और हार्दिक पांड्या चार रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को 48 गेंदों पर 64 रन की जरूरत है। ईशान और सूर्यकुमार यादव आउट होकर पवेलियन लौट चुके हैं।
12:43 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: ईशान किशन और सूर्यकुमार आउट
भारत को पहला झटका तीसरे ओवर में लगा। ईशान किशन को क्रेग यंग ने क्लीन बोल्ड कर दिया। किशन ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। किशन के बाद सूर्यकुमार यादव क्रीज पर उतरे। यादव को अगली ही गेंद पर यंग ने एलबीडब्ल्यू कर दिया। सूर्यकुमार खाता भी नहीं खोल पाए।
12:39 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: ईशान किशन की आक्रामक बल्लेबाजी
ईशान किशन और दीपक हुड्डा लक्ष्य का पीछा करने के लिए ओपनिंग में उतरे। दोनों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दी। ईशान ने सात गेंद पर 16 रन बना लिए हैं। वहीं, दीपक हुड्डा ने पांच गेंद पर दो रन बनाए हैं। दो ओवर मे ंटीम इंडिया का स्कोर 20 रन है।
12:19 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: आयरलैंड ने भारत को दिया 109 रन का लक्ष्य
आयरलैंड ने भारत के सामने 109 रन का लक्ष्य रखा है। 12 ओवर के इस मुकाबले में आयरलैंड ने चार विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। हैरी टेक्टर ने तूफानी पारी खेली और 33 गेंदों पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।
आयरलैंड की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले दो ओवर में दो विकेट गंवा दिए थे। भुवनेश्वर कुमार ने कप्तान एंड्रयू बलबर्नी को पहले ही ओवर में क्लीन बोल्ड किया। बलबर्नी शून्य पर आउट हुए। इसके बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने दूसरे ओवर में पॉल स्टर्लिंग को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। स्टर्लिंग चार रन बना सके। इसके बाद पांचवें ओवर में गैरेथ डेलानी को आवेश खान ने विकेटकीपर कार्तिक के हाथों कैच कराया। डेलानी आठ रन बना सके। 22 रन पर आयरलैंड ने तीन विकेट गंवा दिए थे।
इसके बाद हैरी टेक्टर और लोर्कन टकर ने आयरलैंड की पारी संभाली और चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी निभाई। टकर को युजवेंद्र चहल ने अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। टकर 16 गेंदों पर 18 रन बना सके। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के लगाए। वहीं, हैरी टेक्टर ने पहले 30 गेंदों पर अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक लगाया।
आखिरी के ओवरों में उन्होंने खूब रन बटोरे। हैरी टेक्टर 33 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्के की मदद से 64 रन बनाकर नाबाद रहे। इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल भी चार रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक, आवेश और चहल को एक-एक विकेट मिला। आखिरी के पांच ओवर में आयरलैंड ने 52 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट गंवाया।
12:15 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: हैरी टेक्टर का अर्धशतक
आयरलैंड के हैरी टेक्टर ने 30 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का तीसरा अर्धशतक रहा। 11 ओवर के बाद आयरलैंड ने चार विकेट गंवाकर 91 रन बना लिए हैं। 12वां ओवर जारी है।
12:05 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: आयरलैंड को चौथा झटका
आयरलैंड को नौवें ओवर में 72 के स्कोर पर चौथा झटका लगा। युजवेंद्र चहल ने लोर्कन टकर को अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। टकर ने हैरी टेक्टर के साथ चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 50 रन की साझेदारी निभाई। नौ ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर चार विकेट पर 73 रन है। फिलहाल हैरी टेक्टर 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर और जॉर्ज डॉकरेल शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12:03 AM, 27-Jun-2022
IND vs IRE Live: आठ ओवर के बाद आयरलैंड 69/3
आठ ओवर के बाद आयरलैंड ने तीन विकेट गंवाकर 69 रन बना लिए हैं। लोर्कन टकर और हैरी टेक्टर ने आयरलैंड की पारी संभाली। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 40 प्लस रन की साझेदारी कर ली है। फिलहाल लोर्कन टकर 18 रन और हैरी टेक्टर 31 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। हार्दिक ने आठवें ओवर में 13 रन लुटाए। वहीं उमरान मलिक ने अपने पहले ओवर में 18 रन लुटाए थे।
11:48 PM, 26-Jun-2022
IND vs IRE Live: उमरान ने 140 प्लस की स्पीड से बॉल फेंकी
उमरान मलिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने पहले ओवर में 18 रन लुटाए। वह छठे ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और इस ओवर में दो चौके और एक छक्का पड़ा। पूरे ओवर में उमरान की गति 140 प्लस ही रही। उन्होंने अपनी पहली गेंद 148 की गति से फेंकी थी। छह ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 52 रन है। फिलहाल हैरी टेक्टर 28 रन और लोर्कन टकर चार बनाकर क्रीज पर हैं।
11:43 PM, 26-Jun-2022
IND vs IRE Live: आयरलैंड को तीसरा झटका
22 के स्कोर पर आयरलैंड को तीसरा झटका लगा। आवेश खान ने चौथे ओवर में गैरेथ डेलानी को विकेटकीपर दिनेश कार्तिक के हाथों कैच कराया। डेलानी नौ गेंदों पर आठ रन बना सके। चार ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 22 रन है। फिलहाल लोर्कन टकर और हैरी टेक्टर क्रीज पर हैं। आवेश के अलावा हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक विकेट मिला है।
11:29 PM, 26-Jun-2022
IND vs IRE Live: आयरलैंड को दूसरा झटका
दूसरे ओवर में आयरलैंड को दूसरा झटका लगा। हार्दिक पांड्या ने पॉल स्टर्लिंग को दीपक हुड्डा के हाथों कैच कराया। स्टर्लिंग पांच गेंदों पर चार रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल हैरी टेक्टर और गैरेथ डेलानी क्रीज पर हैं। पिछले ओवर में भुवनेश्वर ने बलबर्नी को पवेलियन भेजा था। दो ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर दो विकेट पर 14 रन है।
11:20 PM, 26-Jun-2022
IND vs IRE Live: आयरलैंड को पहला झटका
भारत बनाम आयरलैंड पहला टी-20 शुरू हो चुका है। आयरलैंड के ओपनर्स पॉल स्टर्लिंग और कप्तान एंड्रयू बलबर्नी बल्लेबाजी करने आए। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में आयरलैंड को पहला झटका दिया। उन्होंने कप्तान बलबर्नी को क्लीन बोल्ड किया। एक ओवर के बाद आयरलैंड का स्कोर एक विकेट पर एक रन है। फिलहाल पॉल स्टर्लिंग और गैरेथ डेलानी क्रीज पर हैं।
11:13 PM, 26-Jun-2022
IND vs IRE Live: आयरलैंड की पहली बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। आयरलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। खिलाड़ी वार्म अप कर रहे हैं। अभ्यास पिचों पर भुवनेश्वर, उमरान, आवेश गेंदबाजी कर रहे हैं। पावरप्ले चार ओवर का होगा। दो गेंदबाज अधिकतम तीन ओवर फेंक सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, आवेश खान और उमरान मलिक।
आयरलैंड: एंड्रयू बलबर्नी (कप्तान), पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), एंडी मैकब्राइन, जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडेयर, क्रेग यंग, जोशुआ लिटिल और कोनोर ओल्फर्ट।