11:31 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG: तीसरे दिन का खेल खत्म
तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 45 ओवर में तीन विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया था और 132 रन की बढ़त हासिल की थी। इस लिहाज से टीम इंडिया की दूसरी पारी में अब तक बढ़त 257 रन की हो चुकी है।
भारत के लिए चेतेश्वर पुजारा ने अच्छी बल्लेबाजी की है और तीसरे दिन के आखिरी ओवर में अर्धशतक लगाया। उन्होंने 139 गेंदों पर टेस्ट करियर का 33वां अर्धशतक जड़ा और नाबाद पवेलियन लौटे। वहीं, ऋषभ पंत उनका साथ निभा रहे हैं और 46 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच अब तक 91 गेंदों में 50 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है।
दूसरी पारी में शुभमन गिल चार रन, हनुमा विहारी 11 रन और विराट कोहली 20 रन बनाकर आउट हुए। जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट मिला।
10:55 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 38 ओवर में तीन विकेट पर 108 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा अपने 33वें अर्धशतक के करीब हैं। वह 123 गेंदों पर 47 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, ऋषभ पंत 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया की बढ़त भी अब 240 रन की हो चुकी है। विराट कोहली तीसरे विकेट के रूप में 20 रन बनाकर आउट हुए।
10:16 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: विराट कोहली पवेलियन लौटे
टीम इंडिया को दूसरी पारी में 30वें ओवर में 75 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। विराट कोहली 40 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट के हाथों कैच कराया। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 33 रन और ऋषभ पंत एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। कोहली और पुजारा के बीच 32 रन की साझेदारी हुई। भारत की बढ़त अब तक 208 रन की हो चुकी है।
10:05 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत की बढ़त 200 रन के पार
भारत ने अपनी दूसरी पारी में 28 ओवर में दो विकेट गंवाकर 75 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 33 रन और विराट कोहली 20 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी चार-चार चौके लगा चुके हैं। वहीं, दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए अब तक साझेदारी भी 32 रन की हो चुकी है। भारत की कुल बढ़त अब तक 207 रन की हो चुकी है। पहली पारी के आधार पर टीम इंडिया को 132 रन की बढ़त मिली थी।
09:30 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: कोहली-पुजारा क्रीज पर
अपनी दूसरी पारी में भारत ने 20 ओवर तक दो विकेट गंवाकर 61 रन बना लिए हैं। फिलहाल पुजारा 62 गेंदों में 27 रन और विराट कोहली 12 गेंदों में 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। कोहली हनुमा विहारी के आउट होने पर मैदान में आए थे और अब तक तीन चौके लगा चुके हैं। भारत की बढ़त भी 190 रन से ज्यादा की हो चुकी है।
09:09 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत को दूसरा झटका
दूसरी पारी में भारत को 43 के स्कोर पर दूसरा झटका लगा। स्टुअर्ट ब्रॉड ने हनुमा विहारी को बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। विहारी 11 रन बना सके। फिलहाल विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं। 17 ओवर के बाद दूसरी पारी में भारत का स्कोर दो विकेट पर 47 रन है। कोहली ने मैदान पर आते ही 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर ब्रॉड की गेंद पर शानदार कवर ड्राइव लगाया। टीम इंडिया की बढ़त अब तक 179 रन की हो चुकी है।
08:59 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: चायकाल के बाद खेल शुरू
चायकाल के बाद खेल शुरू हो चुका है। भारतीय टीम ने 15 ओवर में एक विकेट गंवाकर 39 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 18 रन और हनुमा विहारी 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारतीय टीम की बढ़त 170 से ज्यादा रन की हो चुकी है।
08:37 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: टी ब्रेक तक भारत 37/1
तीसरे दिन चायकाल तक भारत ने दूसरी पारी में एक विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 17 रन और हनुमा विहारी 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को आउट किया। वह चार रन बना सके। दूसरी पारी में टीम इंडिया की बढ़त अब तक 169 रन की हो चुकी है। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 284 रन पर सिमट गई।
08:18 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: पुजारा और विहारी क्रीज पर
भारत ने दूसरी पारी में नौ ओवर में एक विकेट गंवाकर 27 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 15 रन और हनुमा विहारी दो रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब तक 159 रन की बढ़त मिल चुकी है। इंग्लैंड की पहली पारी 284 रन पर सिमट गई थी।
07:55 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: भारत को पहला झटका
दूसरी पारी में भारत को चार के स्कोर पर पहला झटका लगा। जेम्स एंडरसन ने शुभमन गिल को जैक क्रॉली के हाथों कैच कराया। वे चार रन बना सके। शुभमन दोनों पारियों में फेल रहे। पहली पारी में शुभमन 17 रन बना सके थे। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और हनुमा विहारी क्रीज पर हैं। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ऑलआउट हुई। इस आधार पर टीम को 132 रन की बढ़त मिली। दूसरी पारी में भारत ने पांच ओवर में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।
07:27 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड की टीम 284 रन पर ऑलआउट
भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया है। भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। इस लिहाज से टीम इंडिया को दूसरी पारी में 132 रन की बढ़त हासिल है। तीसरे दिन इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई।
स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। यह उनका टेस्ट में लगातार तीसरा शतक रहा। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
बेयरस्टो 106 रन बना सके। इसके बाद सिराज ने बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। एंडरसन छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।
07:15 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को नौवां झटका
इंग्लैंड की पारी के 60वें ओवर में इंग्लिश टीम को नौवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने सैम बिलिंग्स को क्लीन बोल्ड किया। बिलिंग्स 36 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल जेम्स एंडरसन और मैटी पॉट्स क्रीज पर हैं। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन पारी खेली थी और 106 रन बनाकर शमी की गेंद पर आउट हुए थे।
06:51 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: स्टुर्अट ब्रॉड भी आउट
56वें ओवर में 248 पर इंग्लैंड को आठवां झटका लगा। मोहम्मद सिराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। ब्रॉड एक रन बना सके। फिलहाल मैटी पॉट्स और सैम बिलिंग्स क्रीज पर हैं। इससे पहले जॉनी बेयरस्टो को शमी ने आउट किया। बेयरस्टो 106 रन बनाकर आउट हुए।
06:42 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: जॉनी बेयरस्टो पवेलियन लौटे
जॉनी बेयरस्टो शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए। 55वें ओवर में 241 के स्कोर पर इंग्लैंड को सातवां झटका लगा। मोहम्मद शमी ने बेयरस्टो को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। इसके बाद कोहली ने बेयरस्टो को फ्लाइंग किस भी दी। दरअसल, दोनों के बीच आज बहस भी हुई थी। बेयरस्टो 140 गेंदों पर 106 रन बनाकर आउट हुए। बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। फिलहाल बिलिंग्स और स्टुअर्ट ब्रॉड मैदान पर हैं।
06:14 PM, 03-Jul-2022
IND vs ENG Live: बेयरस्टो का शतक
जॉनी बेयरस्टो ने बेहतरीन पारी खेलते हुए 119 गेंदों पर अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक जड़ा। यह भारत के खिलाफ टेस्ट में उनका पहला शतक है। वहीं, टेस्ट में लगातार तीसरा शतक है। इससे पहले बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले दो टेस्ट में 136 और 162 रन की पारी खेली थी।
वहीं, यह बेयरस्टो का लगातार चौथा 50 प्लस स्कोर है। न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने 136 रन बनाए। इसके बाद लीड्स में बेयरस्टो ने पहली पारी में 162 रन और दूसरी पारी में नाबाद 71 रन बनाए थे। अब भारत के खिलाफ उन्होंने शतक जड़ा है।