04:30 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता मैच
इंग्लैंड ने सात विकेट से यह मैच जीत लिया है। इसके साथ ही यह सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूट गई है। यह सीरीज 2021 में शुरू हुई थी और शुरुआती चार मैच में भारत 2-1 से आगे था। कोरोना की वजह से पांचवां मैच नहीं हो पाया था। यह मैच अब खेला गया और इंग्लैंड ने जीत हासिल कर सीरीज की हार टाल दी। भारत के पास 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन भारतीय टीम चूक गई।
आखिरी मैच में भारत ने अच्छी शुरुआत की थी और पहली पारी में ऋषभ पंत-रवींद्र जडेजा के शतक की बदौलत 416 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन बना पाई और पहली पारी में 132 रन से पिछड़ गई। इसके बाद दूसरी पारी में भारत ने 245 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 378 रन का लक्ष्य रखा। इंग्लैंड ने जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के नाबाद शतक की बदौलत तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत के खिलाफ सबसे सफल रन चेज रही। इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में लगातार चौथा मैच जीती है। वहीं, भारत को जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में पहले मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है।
04:26 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 250 रन की साझेदारी
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच 250 रन की साझेदारी हो चुकी है।
04:08 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगाया
जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12वां शतक लगा लिया है। उन्होंने 137 गेंदों में अपने 100 रन पूरे किए हैं। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है। वो इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया है।
03:49 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को जीत के लिए 50 से कम रन की जरूरत
इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 50 से कम रन की जरूरत है। जो रूट और बेयरस्टो बेहतरीन साझेदारी कर चुके हैं और अब इंग्लैंड की जीत में सिर्फ औपचारिकताएं बाकी रह गई हैं।
03:45 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: जो रूट का शतक
जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 28वां शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 136 गेंदों में 103 रन बना लिए हैं। अब वो टेस्ट में शतक लगाने के मामले में स्टीव स्मिथ और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। इस मैच में रूट अपनी शानदार पारी की बदौलत इंग्लैंड को जीत की दहलीज पर ले गए हैं। इस सीरीज में यह जो रूट का चौथा शतक है। स्मिथ और विराट ने 27 शतक लगाए हैं, जबकि विलियम्सन के नाम 24 शतक हैं।
03:42 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: रूट और बेयरस्टो के बीच 200 रन की साझेदारी
जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के बीच चौथे विकेट के लिए 200 रन की साझेदारी हो चुकी है। रूट अपने शतक के बेहद करीब हैं और बेयरस्टो भी शतक से चंद रन दूर हैं। इस मैच में इंग्लैंड की जीत लगभग तय हो चुकी है। अब कोई चमत्कार ही इंग्लैंड को हार से बचा सकता है।
03:29 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार
इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 300 के पार जा चुका है। इंग्लैंड की टीम जीत के करीब पहुंच रही है। जॉनी बेयरस्टो और जो रूट दोनों अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं।
03:17 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: इंग्लैंड को जीत के लिए 100 से कम रनों की जरूरत
अब इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 100 से कम रनों की जरूरत है। पांचवें दिन शुरुआत से ही इंग्लैंड के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे हैं। बेयरस्टो और रूट की जोड़ी ने आज के शुरुआती चार ओवर में 23 रन बटोर लिए हैं।
03:01 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: पांचवें दिन का खेल शुरू
पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है। इंग्लैंड के लिए जो रूट और जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर हैं। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने गेंदबाजी की शुरुआत की है। इंग्लैंड को यह मैच जीतने के लिए पांचवें दिन 119 रन बनाने होंगे। वहीं, भारत को यह मैच जीतने के लिए सात विकेट की जरूरत है।
02:38 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG Live: पांचवें दिन बारिश के आसार कम
चौथे दिन की तरह पांचवें दिन भी बारिश के आसार बेहद कम हैं। हालांकि, आसमान में बादल छाए रहेंगे और तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी।
02:00 PM, 05-Jul-2022
IND vs ENG: इंग्लैंड ने भारत को सात विकेट से हराया, पांच मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी
नमस्कार, अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जा रहा है। आज मुकाबले का आखिरी दिन है। यह मैच जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 378 रन का लक्ष्य है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट के नुकसान पर 259 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए इंग्लैंड को 119 रन की जरूरत है। वहीं, भारत को यह मैच अपने नाम करने के लिए सात विकेट लेने होंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 284 रन पर सिमट गई और भारत को 132 रन की बढ़त मिली। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए। इस तरह इंग्लैंड को 378 रन का लक्ष्य मिला। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाकर 259 रन बना लिए हैं। जो रूट 76 और जॉनी बेयरस्टो 72 रन बनाकर नाबाद हैं। दोनों के बीच 150 रन की साझेदारी हो चुकी है और भारत को यह मैच जीतने के लिए जल्द से जल्द यह साझेदारी तोड़ने होगी।
इंग्लैंड ने कभी भी टेस्ट में 360 रन से ज्यादा के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा नहीं किया है। वहीं, भारतीय टीम टेस्ट में 340 रन से ज्यादा का लक्ष्य देने के बाद कभी नहीं हारी है। आज इंग्लैंड की टीम जीत हासिल करती है तो ये दोनों ही रिकॉर्ड टूट जाएंगे।