11:32 PM, 07-Aug-2021
भारत और इंग्लैंड के बीच नॉटिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 14 ओवर्स में एक विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 12 और चेतेश्वर पुजारा 12 रन बनाकर नाबाद हैं। यहां से अब भारत को इस मैच को जीतने के लिए 157 रन की दरकार है। अभी भारत के हाथ में नौ विकेट शेष हैं। बता दें कि जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 303 रन पर ऑलआउट कर दिया था। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी मजह 183 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली में 278 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 95 रन की बढ़त मिली थी।
11:17 PM, 07-Aug-2021
केएल राहुल 26 रन बनाकर आउट
11वें ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने भारत को पहला झटका दिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को विकेट के पीछे बटलर के हाथों कैच आउट कराकर चलता किया।
10:46 PM, 07-Aug-2021
चार ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 11/0
चार ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 11/0. रोहित शर्मा 1 और केएल राहुल 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
10:45 PM, 07-Aug-2021
चार ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 11/0
चार ओवर्स के बाद भारत का स्कोर 11/0. रोहित शर्मा 1 और केएल राहुल 9 रन बनाकर नाबाद हैं।
10:38 PM, 07-Aug-2021
भारत की दूसरी पारी शुरू
भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है। रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करने आए हैं। इंग्लैंड की तरफ से पहला ओवर जेम्स एंडरसन ने फेंका।
10:24 PM, 07-Aug-2021
पहले टेस्ट जीतने के लिए भारत को 209 रन की दरकार
जसप्रीत बुमराह (5 विकेट) के दम पर भारत ने दूसरी पारी में इंग्लैंड को 303 रन पर ऑलआउट कर दिया। अब पहले टेस्ट को जीतने के लिए भारत को 209 रन की दरकार है। इससे पहले इंग्लैंड की पहली पारी मजह 183 रन पर सिमट गई थी। जवाब में भारत ने अपनी पहली में 278 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर भारत को 95 रन की बढ़त मिली।
09:16 PM, 07-Aug-2021
रूट की शतकीय पारी
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 154 गेंदों में 14 चौके की मदद से शतक ठोका। इंग्लैंड का स्कोर: 253/6, जो रूट (102*), सैम करन (10*)
08:52 PM, 07-Aug-2021
इंग्लैंड को लगा छठा झटका
भारतीय टीम ने चायकाल के बाद शानदार वापसी करते हुए इंग्लैंड को छठा झटका दिया है। शार्दुल ठाकुर ने दूसरी सफलता हासिल करते हुए जोस बटलर का शिकार किया। बटलर 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर: 239/6, जो रूट (97*), सैम करन (1*)
08:41 PM, 07-Aug-2021
चायकाल
चायकाल तक भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड के पांच विकेट गिराए हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान जो रूट 96 रन बनाकर नाबाद हैं। इंग्लैंड के पास इस वक्त 140 रन की बढ़त है उसके पांच विकेट शेष हैं। चायकाल तक इंग्लैंड का स्कोर: 235/5, जो रूट (96*), जोस बटलर (15*)
03:59 PM, 07-Aug-2021
इंग्लैंड को दूसरा झटका
इंग्लैंड की टीम को दूसरा बड़ा झटका लगा है। इस बार बुमराह ने सफलता हासिल की और जैक क्रॉली को पवेलियन भेजा। बुमराह की गेंद पर क्रॉली के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और पंत ने कोई गलती नहीं की। क्रॉली छह रन बनाकर आउट। इंग्लैंड का स्कोर: 47/2, डॉम सिबली (17*), जो रूट (0*)
03:54 PM, 07-Aug-2021
सिराज ने किया बर्न्स का शिकार
मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड को दूसरी पारी में पहला बड़ा झटका दिया। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स 18 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इंग्लैंड का स्कोर: 43/1, डॉम सिबली (13*), जैक क्रॉली (6*)
03:33 PM, 07-Aug-2021
खेल शुरू
भारतीय टीम की तरफ से सिराज अपना छठा ओवर पूरा करेंगे, जो बारिश के कारण प्रभावित हुआ था। सामने सिबली और बर्न्स की सलामी जोड़ी। इंग्लैंड का स्कोर: 25/0
03:33 PM, 07-Aug-2021
मौसम
चौथे दिन आज ट्रेंट ब्रिज में चमचमाती धूप खिली है, ऐसे में पूरे दिन एक अच्छा मुकाबला होने की उम्मीद है।
03:16 PM, 07-Aug-2021
तीसरे दिन की हाईलाइट्स
पहली पारी में भारतीय शीर्ष क्रम और मध्यक्रम को जेम्स एंडर्सन ने एक बार फिर से ध्वस्त कर दिया। जबकि ओली रॉबिनसन ने अपना पहला पांच विकेट हॉल हासिल किया। हालांकि भारत के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर टीम को 95 रन की अहम एवं मजबूत बढ़त दिलाई। जडेजा ने एक बार अपनी अहमीयत बताई और मुश्किल वक्त में अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं जसप्रीत बुमराह ने 28 तो मोहम्मद शमी ने 13 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 25 रन बना लिए।
03:02 PM, 07-Aug-2021
भारतीय टीम तैयार