10:34 PM, 08-Jun-2023
दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है। लंदन के ओवल में खेले जा रहे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में पांच विकेट गंवाकर 151 रन बना लिए हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन यानी अब 118 रन और बनाने हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 29 रन और श्रीकर भरत पांच रन बनाकर नाबाद हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे। यानी भारतीय टीम अभी उसके स्कोर से 318 रन पीछे है।
भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा। कप्तान रोहित शर्मा 15 रन, शुभमन गिल 13 रन, चेतेश्वर पुजारा 14 रन, विराट कोहली 14 रन बनाकर आउट हुए। 71 रन तक भारत ने चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद रवींद्र जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभाई। जडेजा को ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने स्लिप में कैच आउट कराया। वह 48 रन बना सके। एक तरफ जहां भारतीय कप्तान रोहित ने दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को इसलिए नहीं खिलाया क्योंकि ओवल में गेंद स्पिन नहीं होगी, वहीं दूसरी तरफ लियोन ने विकेट निकालकर करारा तमाचा जड़ा। अभी तीन दिन और बचे हैं, ऐसे में ट्रॉफी तक का रास्ता बेहद कठिन दिख रहा है।
इससे पहले गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 327 रन से आगे खेलना शुरू किया और टोटल में 142 रन जोड़कर ऑलआउट हो गए। ट्रेविस हेड 163 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, स्टीव स्मिथ ने टेस्ट करियर का 31वां शतक लगाया। वह 121 रन बनाकर आउट हुए। कैमरन ग्रीन छह रन, एलेक्स कैरी 48 रन, मिचेल स्टार्क पांच रन, पैट कमिंस नौ रन और लियोन नौ रन बनाकर आउट हुए।वहीं, बुधवार को पहले दिन उस्मान ख्वाजा खाता खोले बिना पवेलियन लौटे थे। वहीं, डेविड वॉर्नर ने 43 रन और मार्नस लाबुशेन ने 26 रन की पारी खेली थी। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, मोहम्मद शमी और शार्दुल ठाकुर को दो-दो विकेट मिले। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।
10:15 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Live: रवींद्र जडेजा आउट
भारत को 142 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। जिस पिच पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मुताबिक ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विकेट नहीं ले सकते थे, उसी पिच पर ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन ने रवींद्र जडेजा को बाहर होती स्पिन पर स्लिप में कैच आउट कराया। जडेजा 51 गेंदों में 48 रन बनाकर आउट हुए। जडेजा और रहाणे के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई। रोहित 15 रन, शुभमन 13 रन, पुजारा 14 रन, विराट 14 रन बनाकर पहले ही पवेलियन लौट चुके हैं। भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए 269 रन बनाने हैं।
10:10 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Live: रहाणे-जडेजा ने संभाली पारी
71 पर चार विकेट गंवाने के बाद अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा ने पारी संभाली है। दोनों के बीच अब तक पांचवें विकेट के लिए 60+ रन की साझेदारी हो चुकी है। जडेजा 48 रन और रहाणे 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
09:26 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Live: भारत का स्कोर 100 रन के पार
भारत ने चार विकेट पर 100 रन पूरे कर लिए हैं। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 17 रन और रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक 29 रन की साझेदारी हो चुकी है। टीम इंडिया को फॉलोऑन बचाने के लिए भारत को 269 रन बनाने हैं, यानी टीम को 169 रन और बनाने हैं। रहाणे और जडेजा से काफी उम्मीदें हैं।
08:46 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Live: विराट कोहली भी आउट
टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मुश्किल में नजर आ रही है। 71 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा के बाद अब विराट कोहली भी पवेलियन लौट चुके हैं। कोहली को स्टार्क ने स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। वह 14 रन बना सके।
08:20 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Live: चेतेश्वर पुजारा भी आउट
भारत को 50 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बाद चेतेश्वर पुजारा भी पवेलियन लौट चुके हैं। वह 25 गेंदों में 14 रन बना सके। भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही है। फिलहाल विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।
07:48 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Live: चायकाल तक भारत ने दो विकेट गंवाए
चायकाल तक भारत ने दो विकेट गंवाकर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा तीन और विराट कोहली चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को दूसरे सत्र में 10 ओवर बल्लेबाजी करने को मिला और उसी में दो बड़े विकेट गंवा दिए। भारत अब भी ऑस्ट्रेलिया से 432 रन पीछे है। ऐसे में आज तीसरे सत्र में विराट और पुजारा को बड़ी साझेदारी करनी होगी।
07:25 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: शुभमन गिल भी आउट
भारतीय टीम को लगातार दो ओवर में दो बड़े झटके लगे हैं। छठे ओवर की आखिरी गेंद पर पैट कमिंस ने रोहित शर्मा को एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। वह 15 रन बना सके थे। इसके बाद सातवें ओवर की चौथी गेंद पर स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। वह 15 गेंदों में 13 रन बना सके। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 30 रन है। फिलहाल विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा क्रीज पर हैं।
07:21 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: भारत को पहला झटका
30 के स्कोर पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 26 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।
07:17 PM, 08-Jun-2023
IND vs AUS Final Live: भारतीय पारी शुरू
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में पांच ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 23 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने तीन ओवर में ही 22 रन जोड़ लिए थे। फिलहाल रोहित 25 गेंदों में 15 रन और शुभमन छह रन बनाकर क्रीज पर हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई पारी 469 रन पर समाप्त हो गई थी। मोहम्मद सिराज ने चार विकेट झटके थे।
06:39 PM, 08-Jun-2023
Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए
ओवल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए हैं। ट्रेविस हेड ने सबसे ज्यादा 163 रन की पारी खेली। वहीं, स्टीव स्मिथ ने 121 रन बनाए। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 285 रन की साझेदारी की। एलेक्स कैरी ने 48 और डेविड वॉर्नर ने 43 रन बनाए। भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया। मिचेल स्टार्क रन आउट हुए। इस बड़े स्कोर की बराबरी करने के लिए भारत को तीसरे दिन के अंत तक बल्लेबाजी करनी होगी।
06:30 PM, 08-Jun-2023
Live Score IND vs AUS: सिराज ने नाथन लियोन को आउट किया
मोहम्मद सिराज ने नाथन लियोन को क्लीन बोल्ड कर भारत को नौवीं सफलता दिलाई है। लियोन ने 25 गेंद में एक चौके की मदद से नौ रन बनाए। अब पैट कमिंस के साथ स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं।
06:11 PM, 08-Jun-2023
Live Score IND vs AUS: जडेजा ने कैरी को पवेलियन भेजा
453 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है। एलेक्स कैरी 69 गेंद में 48 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। रवींद्र जडेजा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। कैरी ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। अब पैट कमिंस के साथ स्टीव स्मिथ क्रीज पर हैं।
05:47 PM, 08-Jun-2023
Live Score IND vs AUS: ओवल में दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू
ओवल के मैदान पर दूसरे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस और एलेक्स कैरी क्रीज पर हैं। दोनों ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 450 रन के पार ले जाने की कोशिश करेंगे। 110 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422/7 है।
05:06 PM, 08-Jun-2023
Live Score IND vs AUS: दूसरे दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 422/7
ओवल में दूसरे दिन पहले सत्र का खेल हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 422 रन बना लिए हैं। ट्रेविस हेड 163 और स्टीव स्मिथ 121 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। एलेक्स कैरी 22 और पैट कमिंस दो रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत के लिए मोहम्मद शमी, सिराज और शार्दुल दो-दो विकेट ले चुके हैं। अब टीम इंडिया की कोशिश दूसरे सत्र में ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने की होगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अपनी टीम का स्कोर 450 रन के करीब ले जाना चाहेंगे।