विज्ञापन

IND vs AUS Day-4: चौथे दिन भारत का स्कोर दूसरी पारी में 164/3, कोहली-रहाणे नाबाद; जीत से 280 रन दूर टीम इंडिया

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: शक्तिराज सिंह Updated Sat, 10 Jun 2023 10:51 PM IST
WTC Final 2023 IND vs AUS Live Score: India vs Australia Test Match Day 4 Scorecard Ball by Ball Updates
विराट कोहली - फोटो : ICC

खास बातें

WTC Final IND vs AUS 2023: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र (2021-23) का फाइनल मैच इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 469 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 296 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी आठ विकेट में 270 रन बनाकर घोषित की। अब जीत के लिए भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है। जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं।

ये भी पढ़ें
WTC Final: क्या भारत के साथ हुई बेईमानी? शुभमन गिल को आउट दिए जाने पर रोहित को भी नहीं हुआ विश्वास, भड़के फैंस

WTC: ओवल में चौथी पारी में सिर्फ दो बार बने 400+ रन, भारत ने इस मैदान पर 44 साल पहले बनाया था सबसे बड़ा स्कोर
विज्ञापन

लाइव अपडेट

10:33 PM, 10-Jun-2023

चौथे दिन का खेल खत्म

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। लंदन के ओवल में खेले जा रहे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा था। जवाब में भारत ने तीन विकेट गंवाकर 164 रन बना लिए हैं। भारतीय टीम ने यह रन 40 ओवर में 4.1 के रन रेट से बनाए हैं। आखिरी दिन 90 ओवर में भारत को 280 रन बनाने हैं और उसके सात विकेट शेष हैं। चौथे दिन विराट कोहली 60 गेंदों में 44 रन और अजिंक्य रहाणे 59 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे। इन दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 118 गेंदों में 71 रन की साझेदारी हो चुकी है। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी थी। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 469 रन और भारत ने 296 रन बनाए थे। तब ऑस्ट्रेलिया को 173 रन की बढ़त मिली थी। ऐसे में 270 रन मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने 443 रन की बढ़त हासिल की और टीम इंडिया के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी शानदार रही थी। शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पहले विकेट के लिए 41 रन जोड़े। शुभमन गिल के विवादित कैच आउट ने भारत को पहला झटका दिया।

दरअसल, स्लिप में कैच लेते वक्त ग्रीन का हाथों में गेंद फंसकर जमीन पर भी घीसी, लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। कमेंट्री कर रहे दीप दासगुप्ता और हरभजन सिंह ने शुभमन को नॉटआउट बताया। वहीं, रोहित शर्मा और खुद शुभमन को आउट करार दिए जाने पर यकीन नहीं हुआ। शुभमन 19 गेंदों पर 18 रन बना सके।

इसके बाद लगातार दो ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट गंवा दिए। यह दोनों विकेट ऑस्ट्रेलिया को भारतीय बल्लेबाज के खराब शॉट के कारण मिले हैं। 20वें ओवर में पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। वह 60 गेंदों में 43 रन बना सके। रोहित ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 51 रन की साझेदारी निभाई।

इसके बाद अगले ही ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर अपर कट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंच गई। पुजारा 47 गेंदों में 27 रन बना सके। इन दोनों के विकेट के बाद कोहली और रहाणे ने संभल कर बल्लेबाजी की और खराब गेंदों को बाउंड्री के पार पहुंचाया। अब पांचवें दिन इन्हीं दोनों से काफी उम्मीदें होंगी।
10:12 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को अब 294 रन की जरूरत

444 रन के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने 35 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 150 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 39 रन और अजिंक्य रहाणे 18 रन बनाकर क्रीज पर हैं। दोनों के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी हो चुकी है। भारत को अब 294 रन की जरूरत है।
09:46 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: कोहली-रहाणे क्रीज पर

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 29 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली 30 गेंदों में 23 रन और अजिंक्य रहाणे सात रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब जीत के लिए 321 रन की जरूरत है। 
विज्ञापन
09:04 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को लगातार दो ओवर में दो झटके

भारतीय टीम एक बार फिर परेशानी में दिख रही है। लगातार दो ओवर में टीम इंडिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं। यह दोनों विकेट ऑस्ट्रेलिया को भारतीय बल्लेबाज के खराब शॉट के कारण मिले हैं। पहले अच्छी बल्लेबाजी कर रहे कप्तान रोहित शर्मा ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने के चक्कर में एल्बीडब्ल्यू आउट हो गए। वह 60 गेंदों में 43 रन बना सके। रोहित ने पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 51 रन की साझेदारी निभाई। इसके बाद अगले ही ओवर में पैट कमिंस की गेंद पर अपर कट लगाने के चक्कर में विकेट गंवा बैठे। गेंद ने उनके बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास पहुंच गई। पुजारा 47 गेंदों में 27 रन बना सके। 21 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 93 रन है। फिलहाल विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं। 
08:56 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: भारत 100 रन के करीब

444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अपनी दूसरी पारी में 19 ओवर एक विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया करीब पांच के रन रेट से रन बटोर रही है। रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने 71 गेंदों पर अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की। फिलहाल रोहित 43 और पुजारा 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारत को अब 353 रन की जरूरत है।
08:30 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: रोहित-पुजारा क्रीज पर

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 13 ओवर में एक विकेट गंवाकर 66 रन बना लिए हैं। फिलहाल चेतेश्वर पुजारा 13 रन और रोहित शर्मा 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत को अब जीत के लिए 378 रन की जरूरत है।

WTC Final: क्या भारत के साथ हुई बेईमानी? शुभमन गिल को आउट दिए जाने पर रोहित को भी नहीं हुआ विश्वास, भड़के फैंस
विज्ञापन
07:41 PM, 10-Jun-2023

IND vs AUS Live Score: भारत को पहले झटके के साथ चायकाल का एलान

भारत को 41 के स्कोर पर पहला झटका लगा। स्कॉट बोलैंड ने शुभमन गिल को कैमरन ग्रीन के हाथों कैच कराया। हालांकि, ग्रीन के कैच पर विवाद हो रहा है। दरअसल, स्लिप में कैच लेते वक्त ग्रीन का हाथों में गेंद फंसकर जमीन पर भी घीसी, लेकिन थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया। कमेंट्री कर रहे दीप दासगुप्ता और हरभजन सिंह ने शुभमन को नॉटआउट बताया। वहीं, रोहित शर्मा और खुद शुभमन को आउट करार दिए जाने पर यकीन नहीं हुआ। शुभमन 19 गेंदों पर 18 रन बना सके। फिलहाल रोहित शर्मा 22 रन बनाकर क्रीज पर हैं। शुभमन के आउट होते ही चायकाल की घोषणा कर दी गई। भारत को अभी भी 403 रन की जरूरत है।
07:21 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: रोहित-शुभमन क्रीज पर

444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने पांच ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 24 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 14 रन और शुभमन गिल 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इन दोनों को बड़ी पारी खेलनी होगी।

WTC: ओवल में चौथी पारी में सिर्फ दो बार बने 400+ रन, भारत ने इस मैदान पर 44 साल पहले बनाया था सबसे बड़ा स्कोर
07:05 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: भारत की दूसरी पारी शुरू

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल क्रीज पर उतरे हैं। रोहित ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर पैट कमिंस को चौका लगाया। टीम इंडिया ने दो ओवर में बिना किसी नुकसान के छह रन बना लिए हैं। रोहित पांच और गिल एक रन बनाकर नाबाद हैं।
06:46 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा

270 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है। कप्तान पैट कमिंस पांच गेंद में पांच रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पारी घोषित कर दी है। दूसरे छोर पर एलेक्स कैरी 66 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 173 रन की बढ़त ली थी। इस लिहाज से भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य है। दूसरी पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए। शमी और उमेश को दो-दो विकेट मिले। सिराज ने एक विकेट लिया।
06:33 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा

260 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा है। मिचेल स्टार्क 57 गेंद में 41 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मोहम्मद शमी ने उन्हें विकेटकीपर श्रीकर भरत के हाथों कैच कराया। स्टार्क ने अपनी पारी में सात चौके लगाए। अब एलेक्स कैरी के साथ पैट कमिंस क्रीज पर हैं।
06:27 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 250 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 425 रन से ज्यादा की हो चुकी है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क के बीच सातवें विकेट के लिए 80 रन से ज्यादा की साझेदारी हो गई है। अब भारत के लिए यह मैच बचाना भी मुश्किल होगा। यहां से जीत हासिल करने के लिए टीम इंडिया को चमत्कार करना होगा और नया इतिहास बनाना होगा।
06:11 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के पार

ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के पार हो चुकी है। पहली पारी में कंगारू टीम ने 173 रन की बढ़त ली थी और दूसरी पारी में छह विकेट पर 229 रन बना चुकी है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रन के पार जा चुकी है। अब भारत के लिए इस विशाल लक्ष्य का पीछा करना बेहद मुश्किल होगा।
06:04 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: एलेक्स कैरी का अर्धशतक

एलेक्स कैरी ने 82 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके लगाए हैं। उनकी इस पारी के चलते ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 400 रन के करीब पहुंच गई है और अब यह टीम आसानी से मैच अपने नाम कर सकती है। कैरी और स्टार्क ने छठे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। अब ये दोनों तेजी से रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 300 रन के करीब ले जाना चाहेंगे। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी घोषित कर सकती है। 78 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 224 रन है।
05:46 PM, 10-Jun-2023

Live Score IND vs AUS: चौथे दिन लंच के बाद खेल शुरू

चौथे दिन दूसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। एलेक्स कैरी और मिचेल स्टार्क क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर छह विकेट पर 200 रन के पार जा चुका है और कुल बढ़त 400 रन के करीब है। भारतीय टीम अब इस मैच में पिछड़ चुकी है। चौथी पारी में 400 रन या उससे ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करना भारत के लिए बेहद मुश्किल होगा।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें