04:39 PM, 09-Feb-2023
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 77/1
पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर 77 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित 56 और रविचंद्रन अश्विन खाता खोले बिना क्रीज पर बने हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इस लिहाज से कंगारू टीम भारत से 100 रन आगे है और भारत के नौ विकेट बचे हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र विकेट टॉड मर्फी ने लिया है। उन्होंने लोकेश राहुल को 20 रन के स्कोर पर आउट किया।
पहले दिन क्या हुआ?
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत बेहद खराब रही। दो रन के स्कोर पर टीम के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। इसके बाद स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने 82 रन की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन जडेजा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में ठकेल दिया। इसके बाद उन्होंने स्मिथ को भी आउट कर दिया। पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने भी अर्धशतकीय साझेदारी की, लेकिन अश्विन ने इस जोड़ी को तोड़ा। इसके बाद उन्होंने जडेजा के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। उनके अलावा स्टीव स्मिथ 37, एलेक्स कैरी 36 और पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 ही दहाई का आंकड़ा छू सके। भारत के लिए जडेजा ने पांच विकेट लिए। उन्होंने टेस्ट में 11वीं बार ओवर में पांच विकेट लेने का कारनामा किया। वहीं, अश्विन ने तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में अपने 450 विकेट भी पूरे किए। शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। सिर्फ अक्षर पटेल कोई विकेट नहीं ले सके।
04:28 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा
76 रन के स्कोर पर भारत का पहला विकेट गिरा है। लोकेश राहुल 71 गेंद में 20 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। उन्होंने अपनी पारी में सिर्फ एक चौका लगाया। टॉड मर्फी ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच पकड़ा। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका पहला विकेट है। अब कप्तान रोहित शर्मा के साथ रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर हैं। उन्हें नाइट वॉचमैन के रूप में बल्लेबाजी के लिए भेजा गया है।
04:23 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा का अर्धशतक
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने 66 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से अपने 50 रन पूरे किए। उनकी इस पारी के चलते भारत का स्कोर बिना किसी नुकसान के 70 रन के पार जा चुका है। वह तेजी से रन बना रहे हैं और भारत को अच्छे स्कोर की तरफ ले जा रहे हैं।
04:01 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: रोहित और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
पहले विकेट के लिए कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। रोहित शर्मा तेजी से रन बना रहे हैं और अपने अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं। वहीं, लोकेश राहुल दूसरे छोर पर संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। भारतीय टीम अच्छी गति से रन बना रही है। 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 54 रन है।
03:39 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: भारत ने 10 ओवर में 35 रन बनाए
टीम इंडिया ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 ओवर में 35 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा शानदार लय में हैं। उन्होंने इनमें से 31 रन बनाए हैं। वहीं, लोकेश राहुल ने दूसरे छोर पर 26 गेंद में चार रन बनाए हैं। भारतीय टीम एक छोर से आक्रमण कर रही है और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस पिच पर अब तक बेअसर साबित हुए हैं।
03:21 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: रोहित शर्मा की आक्रामक बल्लेबाजी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में आक्रामक शुरुआत की है। वहीं, लोकेश राहुल दूसरे छोर पर संभलकर खेल रहे हैं। छह ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 27 रन है। रोहित शर्मा 23 गेंद में 26 रन बनाकर खेल रहे हैं। वह अब तक पांच चौके लगा चुके हैं। वहीं, दूसरे छोर पर लोकेश राहुल संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। राहुल ने 13 गेंद में एक रन बनाया है।
02:58 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: भारत की बल्लेबाजी शुरू
ऑस्ट्रेलिया के 177 रन के जवाब में भारत की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी क्रीज पर है। रोहित तेजी से रन बना रहे हैं। पारी के पहले ही ओवर में उन्होंने तीन चौके लगाए हैं और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को लय पकड़ने का मौका नहीं दे रहे हैं। पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना नुकसान 13 रन है।
02:46 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमटी
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 177 रन पर सिमट गई है। रविचंद्रन अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को क्लीन बोल्ड कर कंगारू टीम की पारी खत्म की। बोलैंड अपना खाता भी नहीं खोल पाए। इस पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 49 रन मार्नस लाबुशेन ने बनाए। स्टीव स्मिथ ने 37 और एलेक्स कैरी ने 36 रन की पारी खेली। वहीं, पीटर हैंड्सकॉम्ब 31 रन बनाकर आउट हुए। इन चारों के अलावा कोई भी कंगारू बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया। तीन खिलाड़ी तो अपना खाता तक नहीं खोल सके। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच और अश्विन ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला।
पहली पारी में क्या हुआ?
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन भारत के लिए मोहम्मद सिराज और शमी ने शानदार शुरुआत की। दो रन के स्कोर पर कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला और लंच तक कोई विकेट नहीं गिरने दिया। पहले सत्र में भारत को दो विकेट मिले और ऑस्ट्रेलिया ने 76 रन बनाए।
दूसरे सत्र में जडेजा ने मार्नस लाबुशेन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर 82 रन की साझेदारी तोड़ी फिर मैट रेनशॉ को अगली ही गेंद में आउट कर दिया। कुछ समय बाद स्टीव स्मिथ भी 37 रन बनाकर जडेजा के शिकार बन गए। 109 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने 53 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने कैरी को अपने टेस्ट करियर का 450वां शिकार बनाया। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। चायकाल से पहले जडेजा ने टॉड मर्फी को आउट कर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8 कर दिया। इस सत्र में अश्विन और जडेजा ने मिलकर कुल छह विकेट लिए। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम 98 रन बनाने में सफल रही।
तीसरे सत्र में जडेजा ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को 31 रन के स्कोर पर आउट किया और टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने की उपलब्धि हासिल की। इसके बाद अश्विन ने स्कॉट बोलैंड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया की पारी 177 रन पर खत्म कर दी।
02:39 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा, जडेजा को पांचवीं सफलता
176 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का नौवां विकेट गिरा है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 84 गेंद 31 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। रवींद्र जडेजा ने उन्हें विकेटों के सामने फंसाया। इस पारी में जडेजा ने पांच विकेट हासिल कर लिए हैं। हैंड्सकॉम्ब उनके पांचवें शिकार बने। जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने की कोशिश करेगी। नाथन लियोन के सात स्कॉट बोलैंड क्रीज पर हैं।
02:32 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: तीसरे सत्र का खेल शुरू
दिन के तीसरे सत्र का खेल शुरू हो चुका है। पीटर हैंड्सकॉम्ब और नाथन लियोन क्रीज पर हैं। ये जोड़ी ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 रन के पार ले जाने की कोशिश करेगी। वहीं, भारत की कोशिश जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म करने की होगी। 62 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर आठ विकेट पर 176 रन है।
02:16 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174-8
चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174-8 है। पीटर हैंड्सकॉम्ब 29 रन बनाकर क्रीज पर हैं। वहीं, दूसरे छोर पर नाथन लियोन हैं, जिन्होंने अब तक अपना खाता नहीं खोला है। भारत के लिए जडेजा ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए हैं। अश्विन को दो विकेट मिले हैं। सिराज और शमी को एक-एक विकेट मिले हैं।
दूसरे सत्र में चमके जडेजा
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सत्र में 76 रन पर दो विकेट के स्कोर से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। जडेजा ने लंच के बाद लय पकड़ी और लगातार दो गेंदों पर विकेट लिए। उन्होंने पहले मार्नस लाबुशेन को 49 रन के स्कोर पर आउट कर 82 रन की साझेदारी तोड़ी फिर मैट रेनशॉ को अगली ही गेंद में आउट कर दिया। कुछ समय बाद स्टीव स्मिथ भी जडेजा के शिकार बन गए। 109 रन पर पांच विकेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम बैकफुट पर आ गई। हालांकि, पीटर हैंड्सकॉम्ब और एलेक्स कैरी ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में वापस लाने की कोशिश की, लेकिन अश्विन ने ऐसा नहीं होने दिया।
अश्विन ने एलेक्स कैरी को अपने टेस्ट करियर का 450वां शिकार बनाया और 53 रन की साझेदारी तोड़ी। इसके बाद उन्होंने पैट कमिंस को खाता भी नहीं खोलने दिया। चायकाल से पहले जडेजा ने टॉड मर्फी को आउट किया और ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 174/8 हो गया। इस सत्र में अश्विन और जडेजा ने मिलकर कुल छह विकेट लिए।
02:05 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा
173 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का आठवां विकेट गिरा है। रवींद्र जडेजा ने टॉड मर्फी को खाता भी नहीं खोलने दिया। मर्फी ने पांच गेंद का सामने किया और विकेटों के सामने पकड़े गए। इस पारी में यह जडेजा की चौथी सफलता है। अब पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ नाथन लियोन बल्लेबाजी के लिए आए हैं।
02:00 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
रविचंद्रन अश्विन ने भारत को सातवीं सफलता दिलाई है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को इस मैच में अपना दूसरा शिकार बनाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम 172 रन पर सात विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही है। इस पारी में अब तक कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया है। पैट कमिंस 14 गेंद में एक चौके की मदद से छह रन बनाकर आउट हुए। विराट कोहली ने स्लिप में उनका कैच पकड़ा।
01:50 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: अश्विन के टेस्ट में 450 विकेट पूरे
रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 450 विकेट पूरे कर लिए हैं। उन्होंने 89 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की। वह टेस्ट में सबसे तेज 450 विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं। इस मामले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने 80 टेस्ट में ही अपने 450 विकेट पूरे कर लिए थे। वह अनिल कुंबले के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।
01:44 PM, 09-Feb-2023
IND vs AUS Live Score: 162 रन पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा
162 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया का छठा विकेट गिरा है। रविचंद्रन अश्विन ने एलेक्स कैरी को आउट करके भारत को छठी सफलता दिलाई है। कैरी 33 गेंद में सात चौकों की मदद से 36 रन बनाने के बाद रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में क्लीन बोल्ड हो गए। अब पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ कप्तान पैट कमिंस क्रीज पर हैं।