विज्ञापन

CSK vs GT: चेन्नई ने गुजरात को हराकर जीता खिताब, पांचवीं बार बने चैंपियन, जडेजा ने आखिरी दो गेंद पर 10 रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, अहमदाबाद Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 30 May 2023 01:54 AM IST
CSK vs GT Final IPL Live Score 2023: Chennai Super Kings Vs Gujarat Titans Match Scorecard Ball By Ball Update
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम चैंपियन बनी - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

IPL, CSK vs GT 2023 Highlights : आईपीएल 2023 के फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हरा दिया है। यह मैच रविवार को ही खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से 28 मई का दिन धुल गया। सोमवार को चेन्नई के कप्तान धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश के कराण डकवर्थ लुईस नियम से चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। इसे आखिरी गेंद पर सीएसके ने हासिल कर लिया।
विज्ञापन

लाइव अपडेट

01:35 AM, 30-May-2023

चेन्नई ने गुजरात को हराया

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पांचवीं बार चैंपियन बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 214 रन बनाए। इसके बाद बारिश ने खलल डाला और ढाई घंटे का खेल खराब किया। 12.10 पर मैच दोबारा शुरू हुआ। डकवर्थ लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला। आखिरी ओवर में सीएसके को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे। पहली चार गेंदों पर तीन रन आए। इसके बाद आखिरी दो गेंदों पर सीएसके को 10 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर रवींद्र जडेजा थे। पांचवीं गेंद पर जडेजा ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिलाई। इस जीत के साथ चेन्नई के मुंबई के सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पूरी मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
IPL: पिछले छह सीजन से क्वालिफायर-1 जीतने वाली टीम ही बनी चैंपियन, रायुडू ने छठा और धोनी ने पांचवां खिताब जीता

IPL 2023 Final: 37 साल के रायुडू से लेकर 20 लाख में बिकने वाले सुदर्शन तक, फाइनल में कमाल करने वाले सात शूरवीर
MS Dhoni Video: 41 साल के धोनी की फुर्ती के सामने 23 साल के गिल फेल, माही की शानदार स्टंपिंग देख सभी हैरान

 
01:22 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: 13वें ओवर में दो झटके

चेन्नई को 13वें ओवर में दो झटके लगे। मोहित शर्मा के ओवर की पहली तीन गेंदों पर अंबाती रायुडू ने दो छक्के और एक चौका लगाया। इसके बाद चौथी गेंद पर वह आउट हो गए। रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। इसके बाद अगली गेंद पर मोहित ने धोनी को मिलर के हाथों कैच कराया। वह खाता भी नहीं खोल सके। फिलहाल रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे क्रीज पर हैं। सीएसके को 12 गेंदों में 21 रन की जरूरत है।
01:13 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: रायुडू और दुबे क्रीज पर

12वें ओवर के बाद चेन्नई ने तीन विकेट गंवाकर 133 रन बना लिए हैं। शिवम दुबे ने इस ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए। सीएसके को अब 18 गेंदों में 38 रन की जरूरत है। दुबे 14 गेंदों में 25 रन और अंबाती रायुडू तीन रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
विज्ञापन
01:06 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: चेन्नई को तीसरा झटका

11वें ओवर में चेन्नई को तीसरा झटका लगा। मोहित शर्मा ने अजिंक्य रहाणे को विजय शंकर के हाथों कैच कराया। वह 13 गेंदों में 27 रन बना सके। फिलहाल शिवम दुबे और अंबाती रायुडू क्रीज पर हैं। अब सीएसके को 24 गेंदों में 53 रन की जरूरत है।
01:01 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: रहाणे-शिवम क्रीज पर

10 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। सीएसके को 30 गेंदों में 59 रन की जरूरत है। फिलहाल अजिंक्य रहाणे 11 गेंदों में 26 रन और शिवम दुबे आठ गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12:57 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: सीएसके को 72 रन की जरूरत

नौ ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने दो विकेट गंवाकर 99 रन बना लिए हैं। सीएसके को 36 गेंदों में 72 रन की जरूरत है। फिलहाल अजिंक्य रहाणे आठ गेंदों में 17 रन और शिवम दुबे पांच गेंदों में चार रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। नूर ने तीन ओवर का कोटा पूरा कर लिया है। उन्होंने 17 रन देकर दो विकेट झटके।
विज्ञापन
12:42 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: चेन्नई को सातवें ओवर में दो झटके

चेन्नई सुपर किंग्स को सातवें ओवर में दो झटके लगे। नूर अहमद ने इस ओवर में पहले ऋतुराज गायकवाड़ और फिर डेवोन कॉनवे को आउट किया। ऋतुराज 16 गेंदों में 26 रन और कॉनवे 25 गेंदों में 47 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो छक्के और चार चौके लगाए। सात ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर दो विकेट पर 78 रन है। उन्हें अब 48 गेंदों में 93 रन की जरूरत है। फिलहाल शिवम दुबे और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं।
12:37 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: कॉनवे अर्धशतक के करीब

छह ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 72 रन बना लिए हैं। फिलहाल डेवोन कॉनवे 22 गेंदों में 44 रन और ऋतुराज गायकवाड़ 14 गेंदों में 25 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। चेन्नई को अब 54 गेंदों में 99 रन की जरूरत है।
12:28 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: चार ओवर के बाद चेन्नई 52/0

पावरप्ले के चार ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने बिना विकेट गंवाए 52 रन बना लिए हैं। अब सीएसके को 11 ओवर यानी 66 गेंदों पर 119 रन की जरूरत है। ऋतुराज गायकवाड़ 12 गेंदों में 23 रन और डेवोन कॉनवे 12 गेंदों में 27 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
12:24 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: सीएसके को 72 गेंदों में 136 रन की जरूरत

तीन ओवर के बाद चेन्नई ने बिना कोई विकेट गंवाए 35 रन बना लिए हैं। अब सीएसके को 72 गेंदों में 136 रन की जरूरत है। फिलहाल डेवोन कॉनवे नौ गेंदों में 22 रन और ऋतुराज गायकवाड़ नौ गेंदों में 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। 
12:13 AM, 30-May-2023

GT vs CSK Live: बारिश के बाद मैच शुरू

बारिश के बाद खेल की शुरुआत हो चुकी है। चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य है। शमी ने पहला ओवर पूरा किया। एक ओवर के बाद चेन्नई ने बिना कोई विकेट गंवाए 10 रन बना लिए हैं। सीएसके को अब 84 गेंदों में 161 रन बनाने हैं।
11:44 PM, 29-May-2023

GT vs CSK Live: 12.10 पर शुरू होगा मैच, ओवर्स में भी कटौती

फाइनल में रिजर्व-डे के दिन भी बारिश ने खलल डाला। चेन्नई की पारी को 0.3 ओवर के बाद बारिश से मैच को रोक दिया गया था। अब इसमें नया अपडेट आया है। रात 12.10 बजे मैच की शुरुआत होगी। चेन्नई के सामने डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य है। चेन्नई ने तीन गेंदों पर अब तक चार रन बना लिए हैं। इस हिसाब से 87 गेंदों में चेन्नई को 167 रन की जरूरत है। चेन्नई के लिए खास बात यह है कि उनके 10 विकेट बचे हैं। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं। गुजरात के हर एक गेंदबाज को तीन-तीन ओवर फेंकने होंगे। पावरप्ले चार ओवर का होगा।
11:01 PM, 29-May-2023

GT vs CSK Live: साढ़े 11 बजे दोबारा निरीक्षण करेंगे अंपायर्स

अंपायर्स साढ़े 11 बजे दोबारा निरीक्षण करेंगे। उन्होंने 10.45 पर निरीक्षण किया, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से कोई फैसला नहीं लिया। अब साढ़े 11 बजे पता चलेगा कि मैच कब शुरू होगा। 11.45 के बाद से ओवर्स कटने शुरू हो जाएंगे।
10:07 PM, 29-May-2023

GT vs CSK Live: बारिश रुकी, जल्द शुरू हो सकता है मैच

अहमदाबाद में फैंस के लिए खुशखबरी है। बारिश रुक चुकी है। जल्द मैच शुरू हो सकता है। ओवर्स के कटने की संभावना नहीं है। कवर्स हटा लिए गए हैं। सुपर-सोपर्स अपना काम कर रहे हैं। हालांकि, मैदान पर कहीं-कहीं पानी जमा हो गया। उसे सुखाने का काम किया जा रहा है। ऐसे में पूरे 20 ओवर का मैच हो सकता है। गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रन का लक्ष्य रखा है। रात 10 बजकर 45 मिनट पर अंपायर निरीक्षण करेंगे।
09:49 PM, 29-May-2023

GT vs CSK Live: बारिश की वजह से रुका मैच

चेन्नई की पारी जैसे ही शुरू हुई, भारी बारिश ने एक बार फिर मैच में खलल डाला। चेन्नई की पारी का एक ओवर भी पूरा नहीं हो सका था। मोहम्मद शमी ने तीन गेंदें फेंकी हैं और चेन्नई ने बिना विकेट गंवाए चार रन बना लिए थे। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हैं। अहमदाबाद में आज बारिश की संभावनाएं जताई गई थीं। पूरे दिन बारिश नहीं हुई ऐसे में बारिश विलेन बन सकती है। हालांकि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खूब फैंस आए हैं। ऐसे में वह उम्मीद कर रहे होंगे कि यह बारिश जल्द से जल्द बंद हो जाए।

डकवर्थ लुईस नियम के हिसाब से पांचवें ओवर की समाप्ति पर सीएसके के लिए पार स्कोर इतना होना चाहिए-
  • 43/0
  • 48/1
  • 55/2
  • 65/3
  • 77/4
  • 95/5

यानी बिना विकेट गंवाए 43 रन, एक विकेट गिरता है तो 48 रन, दो विकेट गिरते हैं तो 55 रन, तीन विकेट गिरते हैं तो 65 रन, चार विकेट गिरते हैं तो 77 रन और पांच विकेट गिरते हैं तो 95 रन होने चाहिए। ग्राउंड-स्टाफ कवर को बरकरार रखने के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि पूरे मैदान में तेज हवा चल रही है। याद रखें अभी भी दो घंटे का समय है, इसके बाद ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी।
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें