लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Amritpal News Live: अमृतसर में अमृतपाल के सरेंडर की अटकलों के बीच सामने आया पुलिस का बयान, कहा- जानकारी नहीं

अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़ Published by: शाहरुख खान Updated Wed, 29 Mar 2023 10:00 PM IST
Amritpal Singh News Live: Amrit Pal Singh Waris Punjab De Head And Khalistan Supporter Might Surrendered Today
अमृतपाल सिंह। - फोटो : फाइल फोटो

खास बातें

Amrit Pal Singh Latest News Punjab: पंजाब में अचानक पुलिस की गतिविधियां बढ़ गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वारिस पंजाब दे का प्रमुख और खलिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आज आत्मसमर्पण कर सकता है। सूचना है कि उसने आत्मसर्पण से पहले कुछ शर्तें पुलिस के सामने रखी हैं।

लाइव अपडेट

10:32 PM, 29-Mar-2023

बब्बर खालास की रिपोर्ट प्रकाशित करने पर हुआ था गिरफ्तार

पपलप्रीत पुलिस ने शमशीर-ए-दस्त नाम की एक पत्रिका में बब्बर खालसा की रिपोर्ट प्रकाशित करने पर गिरफ्तार किया गया था। पुलिस को उसका लैपटॉप एक कुएं से मिला था, जिसमें पत्रिका का सारा रिकार्ड था। वह खालिस्तान समर्थक पत्रिका फतेहनामा के लिए भी आतंकवादियों के समर्थन में लेख लिखता रहा है। दमदमी टकसाल के तीन प्रमुख ग्रुपों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ पपलप्रीत की काफी निकटता है। 
10:00 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल को साथ लेकर पपलप्रीत ने रचा था पूरा षड्यंत्र

पंजाब में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के संगठन वारिस पंजाब को मजबूत कर खालिस्तान का खाका खींचने का पूरा षड्यंत्र अमृतसर के गांव मरड़ी कलां के पपलप्रीत ने रचा था। 18 मार्च के बाद अमृतपाल को फरार करवाने में भी उसकी मुख्य भूमिका है। पपलप्रीत हमेशा से विवादों में रहा है।
08:53 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल के चाचा ने भेजा संदेश, सरेंडर करने में शान

अमृतपाल सिंह के चाचा हरजीत सिंह का नया ऑडियो वायरल हुआ है। जो उसने सरेंडर से पहले किसी को भेजा था। इस ऑडियो में कहा है कि वह खुद सरेंडर करने जा रहा है। अगर पुलिस हमें पकड़ती है तो इसमें बेइज्जती बहुत है, लेकिन अगर हम सरेंडर करते हैं तो इसमें हमारी शान है। उसने उस व्यक्ति को कहा था कि अमृतपाल को कहना कि अपने ही कुछ लोग एजेंसियों के साथ मिल गए है, जो सारी जानकारी उन तक पहुंचा रहे रहे है।
विज्ञापन
08:14 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल ने खुद को भिंडरावाले की तरह पेश किया

जैसे ही दीप सिद्धू के संगठन वारिस पंजाब दे का प्रमुख बनने के लिए भारत आया था। फिर उसने खुद को भिंडरावाले की तरह पेश किया और उसके समर्थक उसे भिंडरावाले 2.0 कहने लगे थे। वहीं, खुफिया एजेंसियों के अनुसार जब तक वह विदेश में था। वह अमृतधारी नहीं था। 
07:06 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल का वीडियो यूपी में रिकॉर्ड किए जाने की आशंका

अमृतपाल का वीडियो यूपी में रिकॉर्ड किए जाने की आशंका है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो एक या दो दिन पुराना है। अमृतपाल के वीडियो को लाइव दिखाने वाल यूट्यूब चैनल को बैन कर दिया गया है। अमृतपाल का वीडियो ब्रिटेन के हैंडल से शेयर किया गया था। सरकार की शिकायत के बाद चैनल को बैन किया गया है। 
06:51 PM, 29-Mar-2023

क्या है सरबत खालसा

सरबत खालसा में देश-विदेश की सभी सिख संस्थाएं हिस्सा लेती हैं। सभी पदाधिकारियों को निमंत्रण दिया जाता है। इस बैठक में धर्म से जुड़े मुद्दे पर चर्चा की जाती और उन पर फैसला लिया जाता है। सरबत खालसा का उद्देश्य पूरे सिख समाज को एक साथ एक जगह पर लाना होता है। अमृतपाल ने बैसाखी पर सभी धार्मिक संस्थाओं से यही कहा है।
विज्ञापन
06:17 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल का नया वीडियो

अमृतपाल का वीडियो संदेश ताजा है। वीडियो में उसने एक शॉल लपेट रखी है। यह वही शॉल है जो पपलप्रीत सिंह के हाथ में दिखी थी। बता दें कि 18 मार्च को फरार होने के बाद अमृतपाल का ये पहला वीडियो सामने आया है।
05:56 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल सिंह के आत्मसमर्पण पर बोले पुलिस आयुक्त नौनिहाल सिंह

पुलिस आयुक्त अमृतसर नौनिहाल सिंह ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के स्वर्ण मंदिर में आत्मसमर्पण करने की संभावना और शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर मीडिया रिपोर्टों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालु स्वर्ण मंदिर आते हैं, जिसके देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ऐसा करता रहा है। वहीं, उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह के अत्मसमर्पण को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया से ही इस बात की जानकारी मिल रही है कि वह सरेंडर करने के लिए आ सकता है।
05:51 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल सिंह ने सरबत खालसा बुलाने की अपील की

अमृतपाल ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से बैसाखी पर सरबत खालसा बुलाने की अपील भी की। अमृतपाल ने कहा कि सरबत खालसे में देश-विदेश की सिख संगत बढ़ चढ़कर हिस्सा ले और वहीं पर कौम के मुद्दों पर चर्चा होगी। 
05:30 PM, 29-Mar-2023

अमृतपाल सिंह का पहला वीडियो संदेश आया सामने

अमृतपाल सिंह का एक वीडियो संदेश सामने आया है। उसने फेसबुक पर लाइव किया है। जिसमें अमृतपाल ने कहा कि मैं 18 मार्च के बाद पहली बार रूबरू हो रहा हूं। सरकार अगर गिरफ्तार करना चाहती है तो घर से गिरफ्तार कर सकते थी। लेकिन सच्चे पातशाह ने मुश्किल से निकाला है। अमृतपाल ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक है। सरकार ने मजबूर लोगों को जेल में डाला है। 

फेसबुक लाइव के दौरान अमृतपाल सिंह
04:50 PM, 29-Mar-2023

युवाओं को खालिस्तान बनाने के लिए बरगलाने लगा था अमृतपाल

वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख बनने के बाद अमृतपाल ने केंद्र सरकार, सेना, सरकार के सिस्टम को चुनौती देना शुरू किया। युवाओं को खालिस्तान बनाने के लिए बरगलाने लगा। उसने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ललकारते कहा कि इंदिरा गांधी ने भी सिखों को कुचलने की कोशिश की थी, सब जानते हैं कि उनका क्या अंजाम हुआ। अब अमित शाह भी अपना चाव पूरा कर देख लें।
04:16 PM, 29-Mar-2023

पंजाब पुलिस ने जनता से की अपील

पंजाब पुलिस ने जनता से खालिस्तान समर्थक भगोड़े उपदेशक और 'वारिस पंजाब दे' संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है।
04:07 PM, 29-Mar-2023

अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुछ देर में कर सकते हैं मीडिया से बात

सूत्रों से जानकारी मिली है कि बठिंडा के तलवंडी साबो में अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार कुछ देर बाद मीडिया से बात करेंगे। पुलिस अमृतपाल को गिरफ्तार करना चाहती है, अमृतपाल सरेंडर पर अड़ा है। इसी संबंध में जत्थेदार बयान दे सकते हैं।
03:46 PM, 29-Mar-2023

भिंडरांवाले का पैतृक गांव में अमृतपाल बना वारिस पंजाब दे का प्रमुख

जरनैल सिंह भिंडरांवाले का पैतृक गांव रोड मोगा जिले में है। अमृतपाल खुद को भिंडरांवाले का समर्थक बताते हुए 29 सितंबर को वारिस पंजाब दे संगठन का प्रमुख बन गया। इसी गांव में उसकी दस्तारबंदी की गई। 
03:20 PM, 29-Mar-2023

सड़क हादसे में हुई थी दीप सिद्धू की मौत 

किसान आंदोलन और उसके बाद 26 जनवरी 2021 को लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू का नाम आया। 15 फरवरी 2022 को दिल्ली से पंजाब लौटते वक्त सोनीपत के पास एक सड़क हादसे में दीप सिद्धू की मौत हो गई थी। इस बीच अमृतपाल दुबई से लौटा और 29 सितंबर, 2022 को मोगा के गांच रोडे पहुंचा। 
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed