06:24 PM, 01-Apr-2023
राहुल गांधी को बताया क्रांति
सिद्धू ने कहा कि इस देश में जब भी कोई तानाशाही आई है, एक क्रांति भी आई है। इस बार उस क्रांति का नाम है राहुल गांधी। वह सरकार को हिला देंगे।
06:16 PM, 01-Apr-2023
पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की हो रही साजिश
सिद्धू ने कहा कि पंजाब में राष्ट्रपति शासन लाने की साजिश की जा रही है। अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। पंजाब को कमजोर करने की कोशिश की तो कमजोर हो जाओगे। अभी लोकतंत्र नाम की कोई चीज नहीं है।
06:04 PM, 01-Apr-2023
बाहर आकर बोले सिद्धू-लोकतंत्र बेड़ियों में है
जेल से बाहर आए सिद्धू ने अपने चिरपरिचित अंदाज में कहा कि सत्य को दबाने का प्रयास सफल नहीं हो सकता। आज लोकतंत्र बेड़ियों में है।
05:57 PM, 01-Apr-2023
जेल से रिहा हुए सिद्धू
नवजोत सिद्धू को जेल से रिहा कर दिया गया है। वे पटियाला जेल से बाहर आए और झुककर अभिवादन किया।
04:54 PM, 01-Apr-2023
समर्थकों का आरोप
जेल के बाहर खड़े सिद्धू के समर्थकों का कहना है कि राज्य सरकार जानबूझकर रिहाई में देरी करवा रही है।
04:48 PM, 01-Apr-2023
सिक्योरिटी पर फंसा पेंच
सूत्रों से पता चला है कि नवजोत सिद्धू को अब वाई सिक्योरिटी दी जा रही थी, जबकि जेल जाने से पहले उनके पास जेड सिक्योरिटी थी। सिद्धू जेड सिक्योरिटी की मांग पर अड़ गए हैं।
04:28 PM, 01-Apr-2023
निगम ने उतारे सिद्धू के बैनर
नवजोत सिद्धू की रिहाई में अभी भी देर है, वहीं पटियाला नगर निगम ने शहर में सिद्धू के समर्थन में लगे बैनर उतारने शुरू कर दिए हैं।
04:04 PM, 01-Apr-2023
समर्थकों में मची भगदड़
नवजोत सिद्धू के इंतजार में बाहर खड़े समर्थकों मे उस समय भगदड़ मच गई जब किसी ने पास के पेड़ पर लगे मधुमक्खी के छत्ते पर पत्थर मार दिया।
03:33 PM, 01-Apr-2023
बढ़ रहा इंतजार
नवजोत सिद्धू की रिहाई का इंतजार बढ़ता जा रहा है। अभी भी कुछ औपचारिकताएं बाकी हैं
02:53 PM, 01-Apr-2023
समर्थकों को बांटे जा रहे लड्डू और समोसा
पटियाला जेल के बाहर नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थक सुबह से ही उनका इंतजार कर रहे हैं। जेल के बाहर समोसा और लड्डू बांटे जा रहे हैं।
02:26 PM, 01-Apr-2023
कुछ औपचारिकताएं बाकी
पटियाला जेल के बाहर कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बेटे करण सिद्धू ने बताया कि अभी कुछ औपचारिकताएं की जा रही हैं। अभी से एक घंटे में वे जेल से बाहर आए जाएंगे।
02:05 PM, 01-Apr-2023
काफिले के साथ जाएंगे घर
सिद्धू के वकील एचपीएस वर्मा के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू जेल से बाहर आने के बाद काफिले के साथ जेल रोड से दुखनिवारण साहिब के सामने से होते हुए 21 नंबर पुल, वहां से लीला भवन और फिर फव्वारा चौक से यादविंदरा कालोनी में अपनी कोठी में जाएंगे। इस दौरान वह गुरुद्वारा श्री दुखनिवारण साहिब व काली माता मंदिर में माथा टेकने के लिए नहीं रुकेंगे।
01:43 PM, 01-Apr-2023
एक साल में कांग्रेस ने नहीं ली सिद्धू की सुध
नवजोत सिद्धू के पंजाब कांग्रेस के अधिकतर नेताओं के साथ संबंध अच्छे नहीं रहे हैं। उनकी सजा के एक साल के दौरान कांग्रेस ने उनकी सुध नहीं ली, हालांकि मनप्रीत सिंह बादल जैसे नेता उन्हें पटियाला जेल में मिलने पहुंचते रहे, लेकिन वह भी कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जा चुके हैं।
01:23 PM, 01-Apr-2023
पंजाब कांग्रेस प्रधान ने जताई उम्मीद
पंजाब कांग्रेस प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने सिद्धू की रिहाई से पहले एक ट्वीट कर उनका स्वागत किया। वड़िंग ने ट्वीट किया- नवजोत सिंह सिद्धू का स्वागत है। जैसे ही आप सभी पंजाबियों की सेवा में सार्वजनिक जीवन शुरू करेंगे, आपसे जल्द ही मिलने की उम्मीद है।
01:07 PM, 01-Apr-2023
एक भी दिन की नहीं ली पैरोल
पंजाब जेल नियमों के मुताबिक जेल में मिले काम को सही ढंग से निभाने वाले और अच्छे आचरण वाले कैदी को प्रत्येक महीने चार दिनों की सजा में माफी मिलती है। जेल अधिकारियों के मुताबिक सिद्धू इन दोनों पैमानों पर खरा उतरे हैं, इसलिए उन्हें 48 दिनों की सजा में माफी मिलती है। जिसके चलते वह एक अप्रैल को जेल से रिहा हो रहे हैं