लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह बोले, अगले दौरे में सासाराम में ही सम्राट अशोक के सम्मेलन में जरूर आएंगे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा Published by: हिमांशु प्रियदर्शी Updated Sun, 02 Apr 2023 03:35 PM IST
Amit Shah Bihar Visit Live Updates Ram Navami Communal Violence in Bihar News Hindi
नवादा में हिसुआ के सभा स्थल पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह - फोटो : अमर उजाला

खास बातें

Amit Shah in Bihar Live News in Hindi: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आज रविवार को नवादा पहुंच गए। गृह मंत्री अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि बिहार सरकार अपने ही वजन से गिरने वाली है। उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

लाइव अपडेट

03:10 PM, 02-Apr-2023
गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार वासियों को मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अबतक 1.61 करोड़ शौचालय बना चुके हैं। मोदी जी ने देश को सुरक्षित करने का काम किया है।

शाह ने नवादा वालों से पूछा कि मुझे बताओ कश्मीर हमारा है या नहीं, धारा 370 हटनी चाहिए थी या नहीं। जदयू वालों ने विरोध किया, यह तुष्टिकरण की राजनीति करना चाहते थे। मोदीजी ने 370 हटाया। अयोध्या में श्री राम जी का मंदिर बनना चाहिए या नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस, जदयू, राजद, ममता...सब इसका विरोध करते थे। मोदी जी ने एक दिन श्रीराम मंदिर का सुबह शिलान्यास कर दिया। मोदीजी ने हमारी सांस्कृतिक धरोहर के पुनर्निर्माण का रास्ता बना दिया।

शाह ने आगे कहा कि बिहारशरीफ-नालंदा में आग लगी है, सासाराम में आग लगी है। चार में चार सीटें दीजिए मोदी जी को 2024 में, 2025 में भाजपा की सरकार बनाइए। दंगा करने वालों को उलटा कर सीधा करने का काम कीजिए।

अमित शाह ने पूछा कि बिहार की चालीस में चालीस सीटें मोदी जी को देंगे क्या? मोदी जी को सुनाई नहीं पड़ता, जोर से बोलिए, 2024 में मोदी जी की सरकार बनाएंगे। 2025 में बिहार में भाजपा की सरकार बनाएंगे, मोदी जी को जिताएंगे। इसके आगे उन्होंने कहा कि नीतीश के लिए भाजपा के दरवाजे बंद हैं, किसी भी कीमत पर समझाैता नहीं होगा। नीतीश ने कई लोगों को धोखा दिया है। यह भी कहा कि चुनावी सभा में साफ ऐलान- भाजपा कभी भी नीतीश के साथ न जाएगी, न साथ लेगी। 2024 के बाद महागठबंधन नहीं रहेगा। साथ ही उन्होंने सासाराम नहीं जा पाने के लिए क्षमा मांगते हुए कहा कि बिहार में जंगलराज लौट आया है।
03:09 PM, 02-Apr-2023
शाह ने कहा कि बिहार की 40 सीटों पर कमल खिलने जा रहा है। नवादा में भी कमल खिलने जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश को भाजपा कभी नहीं लेगी, ललन सिंह को भी स्पष्ट कह देना चाहता हूं भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं। नीतीश जी पीएम बनने के मोह में राजद के साथ चले गए। मोदी जी ही बिहार में कानून व्यवस्था ठीक करेंगे।
 
03:05 PM, 02-Apr-2023
अमित शाह ने सासाराम में सभा नहीं होने पर अफसोस जताया और कहा कि अगले दौरे में सासाराम में ही सम्राट अशोक के सम्मेलन में जरूर आएंगे। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के साथ जाने वाली सरकार बिहार में शांति कभी नहीं ला सकती है। नीतीश जी को सत्ता के गोद में बैठने को मजबूर किया। हमारी कोई मजबूरी नहीं है जनता के बीच में जाकर सत्ता में जाएंगे। तीसरी बार भी नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। बिहार की जनता गलतफहमी में नहीं है।
 
विज्ञापन
03:01 PM, 02-Apr-2023
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आज रविवार को नवादा पहुंच गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह अपने भाषण में कहा कि बिहार सरकार अपने ही वजन से गिरने वाली है।

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने अभिवादन में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लाचार हो गए हैं। बंगाल के तर्ज पर बिहार चल रहा है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं ने कभी ताजिया पर पत्थर नहीं फेंका। हमारे रामचंद्र के भूमि उत्सव में पथराव नालंदा में क्यों हुआ। नालंदा में ऐसी घटना क्यों हुई। इसका जवाब सीएम को देना होगा। किसी ने नहीं सोचा था कि राममंदिर बनेगा। किसी ने कभी सोचा नहीं था कि बनारस, केदारनाथ और महाकाल का कॉरिडोर बनेगा।
02:42 PM, 02-Apr-2023
नालंदा, सासाराम में जानबूझकर कराया गया दंगा: सुशील मोदी
नवादा जिले के हिसुआ स्थित इंटर विद्यालय के मैदान में आयोजित जनसभा में बीजेपी की ओर से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है। मोदी ने कहा कि सासाराम में गृह मंत्री अमित शाह को जाने से रोकने के लिए जानबूझकर दंगा कराया गया। कल रात में भी बम विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग घायल हुए। बिहार शरीफ में कर्फ्यू की स्थिति है। तीन दिनों से बिहार शरीफ हिंसा की आग में जल रहा है। लेकिन नीतीश न तो सासाराम के दंगे को रोक पाए न ही नालंदा के दंगे को।

मोदी ने सीएम नीतीश से सवाल पूछा कि क्या रामनवमी पर जुलूस निकालना गुनाह है? क्या जय श्री राम का नारा लगा कर जुलूस में घूमना गुनाह है? उन्होंने मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर आपसे बिहार नहीं संभलता है तो बोलिए नरेंद्र मोदी को। पीएम मोदी बिहार को संभालने के लिए तैयार हैं।
02:36 PM, 02-Apr-2023
हिसुआ की जनसभा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया है कि बिहार में भ्रष्टाचार की सरकार चल रही है। बिहार के नवादा में पांच लोगों की हत्या हुई थी। उस हत्या को आत्महत्या बताया गया और इस मामले की कोई जांच नहीं की गई। बिहार में भ्रष्टाचार के साथ मिलकर नीतीश कुमार ने सरकार बनाई है।
विज्ञापन
02:28 PM, 02-Apr-2023
नवादा पहुंचते ही मंच से ही राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि रामनवमी शोभा यात्रा में जो लोग गोलीबारी और बमबारी कर रहे हैं, उन्हें देश छोड़ कर जाना होगा। आपको बता दें कि नवादा जिले के इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में संबोधन के दौरान राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने यह विवादित बयान दिया है।
02:17 PM, 02-Apr-2023

Amit Shah Bihar Visit: अमित शाह बोले, अगले दौरे में सासाराम में ही सम्राट अशोक के सम्मेलन में जरूर आएंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आज रविवार को नवादा आ रहे हैं। इस दौरान वे इंटर विद्यालय हिसुआ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अमित शाह के साथ कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। सुबह से ही इंटर विद्यालय हिसुआ के मैदान में नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया। इस जनसभा में केंद्र के साथ-साथ बिहार के कई दिग्गज नेताओं का जुटान होगा।


सभा स्थल पर जुटे भाजपा नेता और कार्यकर्ता

वहीं, कार्यक्रम को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। नेताओं के भाषण का दौर भी शुरू हो गया है। कुछ ही देर बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह का हेलीकॉप्टर मैदान में लैंड करेगा। उसके बाद वे विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। अब सभी की निगाहें केंद्रीय गृह मंत्री के भाषण पर टिकी हैं। कयास लगाया जा रहा है कि अमित शाह सासाराम की घटना को लेकर बिहार सरकार पर हमला बोल सकते हैं।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम उदिता सिंह और एसपी अम्बरीष राहुल स्वयं सुरक्षा की कमान संभाले हुए है।
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed