क्षीर भवानी
- श्रीनगर से 27 किलोमीटर दूर तुलमुल्ला गांव में स्थित है क्षीर भवानी मंदिर। यह मंदिर कश्मीर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है। मां दुर्गा को समर्पित इस मंदिर का निर्माण एक बहती हुई धारा पर किया गया है। इस मंदिर के चारों ओर पेड़-पौधे और नदियों की धाराएं यहां की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं। इस मंदिर से जुड़ी एक किवंदती भी है। कहा जाता है कि भगवान राम ने अपने निर्वासन के समय इसी जगह पर पूजा की थी, जहां पर आज मंदिर स्थित है। ऐसा माना जाता है कि भगवान राम ने ही हनुमानजी को यहां देवी की मूर्ति स्थापित करने का आदेश दिया था। यहां एक जलकुंड है, जिसके बारे में कहा जाता है कि यह वक्त के साथ-साथ अपना रंग बदलता रहता है।