लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Happy Gudi Padwa 2023 Wishes: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। इस वर्ष 22 मार्च 2023, बुधवार को विक्रम संवत 2080 की शुरुआत हो रही है। इस दिन से चैत्र नवरात्रि की भी शुरुआत होती है। आज नवरात्रि का पहला दिन है। इसके साथ ही आज गुड़ी पड़वा का पर्व भी मनाते हैं। इस त्योहार को मराठी नववर्ष के रूप में भी जाना जाता है, जो मराठियों और कोंकणी हिंदुओं के लिए नए साल की शुरुआत का प्रतीक मानते हैं। गुड़ी का अर्थ होता है, भगवान ब्रह्म का ध्वज और पड़वा का अर्थ एक नया चंद्रमा चरण है। इस खास मौके पर सभी लोग अपने करीबियों को गुड़ी पड़वा की बधाई दे सकते हैं। दोस्तों, करीबियों और रिश्तेदारों को गुड़ी पड़वा का शुभकामनाएं भेजें।
चारों तरफ हो खुशियां,
मीठी पूरनपोली और गुजियां,
द्वारे सजती रंगोली की सौगात
आसमान में दिखे पतंगों की बारात
मुबारक हो आपको गुड़ी पड़वा का त्योहार।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
-------------xxx-------------
नौ दुर्गा के आगमन से सजता हैं नव वर्ष
गुड़ी के त्यौहार से खिलता है नव वर्ष
कोयल गाती है नववर्ष का मल्हार
संगीतमय सजता प्रकृति का आकार
चैत्र की शुरुआत से होता नव आरंभ
यही है हिन्दू नव वर्ष का शुभारम्भ।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
-------------xxx-------------
मधुर संगीत सा साल खिले,
हर एक पल खुशियां ही खुशियां मिले,
दीया-बाती से सजाओ गुड़ी का यह पर्व,
ऐसे ही रोशन रहे मराठी नव वर्ष।
हैप्पी गुड़ी पड़वा
-------------xxx-------------
पिछली यादें गठरी में बांधकर,
करें नए साल का इंतजार।
लाएं खुशियों की बारात,
ऐसी हो गुड़ी पड़वा की शुरुआत।
हैप्पी गुड़ी पड़वा।
-------------xxx-------------
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें लाइफ़ स्टाइल से संबंधित समाचार (Lifestyle News in Hindi), लाइफ़स्टाइल जगत (Lifestyle section) की अन्य खबरें जैसे हेल्थ एंड फिटनेस न्यूज़ (Health and fitness news), लाइव फैशन न्यूज़, (live fashion news) लेटेस्ट फूड न्यूज़ इन हिंदी, (latest food news) रिलेशनशिप न्यूज़ (relationship news in Hindi) और यात्रा (travel news in Hindi) आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़ (Hindi News)।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Please wait...
Please wait...
Followed