कोरोना वायरस का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखना बहुत जरूरी है। डॅाक्टरों के अनुसार इम्यून सिस्टम के मजबूत होने पर कोरोना वायरस से संक्रमण का खतरा काफी कम हो जाता है। इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए डाइट में उन चीजों को शामिल करने की सलाह दी जा रही है, जिनके सेवन से इम्यून सिस्टम मजबूत होता है। कुछ चीजों का सेवन अधिक करने से इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है। कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए इन चीजों से परहेज करना चाहिए। अगली स्लाइड्स में जानिए इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाए रखने के लिए किन चीजों से परहेज करना चाहिए...