कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच दुनियाभर के लोगों को इसकी एक सुरक्षित और कारगर वैक्सीन का इंतजार है। तीसरे चरण का ह्यूमन ट्रायल पूरा होने से पहले ही रूस और चीन ने वैक्सीन को मंजूरी देकर उच्च जोखिम वर्ग के लोगों को देना शुरू कर दिया है। खबरों के मुताबिक, रूस में वेक्टर इंस्टीट्यूट द्वारा विकसित दूसरी वैक्सीन का भी उत्पादन शुरू हो चुका है। वहीं भारत, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देश भी वैक्सीन पर कामयाबी के करीब हैं। अमेरिका से अच्छी खबर ये है कि फाइजर ने इसी साल वैक्सीन उपलब्ध कराने की उम्मीद जताई है, वहीं ब्रिटेन से अच्छी खबर है कि एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन ने ट्रायल के दौरान युवाओं के साथ बुजुर्गों में बेहतर इम्यून रेस्पॉन्स दिखाया है। इस बीच रूस से खबर आ रही है कि यहां नए वॉलेंटियर्स पर वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है। आइए जानते हैं क्या है ताजा अपडेट: