कोरोना वायरस की वैक्सीन का इंतजार पूरी दुनिया को है, क्योंकि फिलहाल यहीं एक रास्ता दिख रहा है जो इस खतरनाक वायरस से लोगों को बचा सकता है। रूस ने तो अपनी वैक्सीन 'स्पुतनिक-वी' को आम लोगों के लिए बाजार में उतार भी दिया है और अब अमेरिका से भी एक अच्छी खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि अमेरिकी फार्मा कंपनी 'फाइजर' की वैक्सीन अक्तूबर के आखिर तक उपलब्ध हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी बायोएनटेक कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर उगुर साहिन ने एक निजी न्यूज चैनल से इंटरव्यू के दौरान दी है। इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैक्स ने भी कुछ ऐसा ही अंदेशा जताया है कि फाइजर की वैक्सीन अक्तूबर तक आ सकती है।