कोरोना वायरस की वैक्सीन या दवा आखिरकार कब आएगी, इसको लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है। हालांकि पहले से ही मौजूद कुछ दवाओं की मदद से संक्रमित मरीजों की जान जरूर बचाई जा रही है। इस बीच कोरोना वायरस के इलाज को लेकर सोशल मीडिया पर एक मैसेज लगातार वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना का घरेलू इलाज मिल गया है और उसे एक भारतीय छात्र ने खोजा है। उस मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस घरेलू इलाज को मंजूरी भी प्रदान कर दी है। आइए जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल उस मैसेज में क्या लिखा है और उसमें कितनी सच्चाई है।