कोरोना वायरस ने अब तक दुनियाभर में सात करोड़ 77 लाख से भी अधिक लोगों को संक्रमित कर दिया है जबकि 17 लाख से अधिक लोग इस बीमारी की चपेट में आकर मौत के मुंह में समा चुके हैं। इस महामारी की वजह से हमारे जीवन में कई तरह के बदलाव आए हैं। अब इस बीमारी से खुद को कैसे बचाएं और सुरक्षित रखें, इसको लेकर दुनियाभर के वैज्ञानिकों या विशेषज्ञों ने तमाम तरह के सुझाव दिए हैं। हालांकि सभी सुझाव काम के ही हों, ये जरूरी नहीं है। इसलिए हम आपको कुछ उपाय बताने जा रहे हैं, जो कोरोना वायरस से बचाने में आपकी मदद कर सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में...